Vip 24 National Samachar Live Tv

Vip 24 National Samachar Live Tv सच के साथ कदम कदम पर
Page ko jyada se jyada Like follow Share kare

26/11/2025


#लखीमपुरखीरी के पढुआ क्षेत्र में दर्दनाक हादसा

नदी में गिरी कार, डूबने से 5 लोगों की मौत, चालक घायल, घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, कार में चालक समेत 6 लोग थे सवार

24/11/2025

मेरठ जेल में बंद नीले ड्रम वाली मुस्कान रस्तोगी ने बेटी को जन्म दिया है। डॉक्टरों ने 6.50 बजे नॉर्मल डिलीवरी कराई है। मुस्कान और उसकी बच्ची स्वस्थ्य हैं। खास बात है कि मुस्कान जिस पति सौरभ की हत्या में आरोपी है, वह भी आज यानी 24 नवंबर के दिन पैदा हुआ था।

यह मुस्कान की दूसरी बेटी है। बड़ी बेटी पीहू अपने दादा-दादी के साथ रहती है। रविवार की रात मुस्कान को पेट में तेज दर्द उठा। जेल के डॉक्टरों ने चेकअप के बाद अल्ट्रासाउंड के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया, मुस्कान को मेडिकल कॉलेज के गायनिक वार्ड में भर्ती करवाया गया था। HOD डॉ. शगुन ने बताया, मुस्कान का बेबी ढाई किलो का है। उसे पहला बेबी जो हुआ था, वो नॉर्मल हुआ था। इसलिए हमारा प्रयास था कि दूसरा बेबी भी नॉर्मल कराया जाए। 5 डॉक्टरों की टीम ने मुस्कान की नॉर्मल डिलीवरी कराई है।

मुस्कान अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के जुर्म में बॉयफ्रेंड साहिल के साथ गिरफ्तार की गई थी। जिस समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, वह डेढ़ महीने की प्रेग्नेंट थी।

24/11/2025

गाज़ियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र स्थित मेरठ मोड़ तिराहा पर एक कैब चालक पर चाकू और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया गया। हमलावरों ने कैब चालक को रोककर उस पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की सूचना पर पहुंची नंदग्राम थाना पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हमले का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।

24/11/2025

इटावा

बस बेकाबू होकर डेयरी के गेट से टकराई, हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

हादसे में बस सवार 33 यात्री सहित 2 गार्ड घायल

साईकिल वाला को शायद किसी ने दुआओं में माँग रखा है

24/11/2025


टॉयलेट से निकाल कर लाते हुए सीएमओ को

CMO साहब टॉयलेट मे छिपे पुलिस ने हड़काया तब बाहर निकले देखिए

23/11/2025

गागलहेड़ी थाना प्रभारी की इस करतूत से जहाँ पुलिस विभाग का सर शर्म से झुक रहा है वही आशिक मिजाजी थाना प्रभारी से फरियादि महिलाये भी थाने मे जाने से बच रही है।

https://youtube.com/shorts/U0_LaZi-jAI?feature=share                            सरधना बायपास,ऑन रोड,निकट पुलिस चौकी के स...
19/11/2025

https://youtube.com/shorts/U0_LaZi-jAI?feature=share
सरधना बायपास,ऑन रोड,निकट पुलिस चौकी के सामने NH-58 फ्लाईओवर,कंकरखेड़ा,मेरठ
Pre-Booking Now-7055180025

Enjoy the videos and music you love, upload original content, and share it all with friends, family, and the world on YouTube.

Address

Meerut
Meerut Cantonment
250001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vip 24 National Samachar Live Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vip 24 National Samachar Live Tv:

Share