30/06/2024
मेरठ, स्वच्छ - स्वस्थ तथा भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण की परिकल्पना को साकार करने के लिए एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के जांबाज, निर्भीक और उत्साही युवकों ने भविष्य में अपने ऊपर आने वाली किसी भी बाधा, परेशानी अथवा कष्ठों की प्रवाह ना करते हुए सांप के बिल में हाथ डाल दिया है। बहादुर और निर्भीक कार्यकर्ताओं की बदौलत ही 12 मई 2016 को एंटी करप्शन मूवमेंट का पंजीयन इंडियन ट्रस्ट एक्ट के अंतर्गत कराया गया उसके बाद सेंट्रल विजिलेंस कमिशन, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, एनजीओ दर्पण नीति आयोग भारत सरकार, एनजीओ काउंसिल आफ इंडिया, भारतीय आयकर अधिनियम की धारा 80G के अंतर्गत संबंध कराया गया।
मात्र 8 वर्षों की अवधि में एंटी करप्शन मूवमेंट हिंदुस्तान की 28 स्टेटस में भारतीय युवाओं को स्वच्छ स्वस्थ तथा भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण की ओर जागरुक कर रहा है। युवाओं को जागरूक और प्रेरित करने के लिए एंटी करप्शन मूवमेंट प्रतिवर्ष उन्हें विभिन्न अवॉर्डों से सम्मानित करता है। निर्धन किंतु मेधावी छात्र-छात्राओं की शिक्षा दीक्षा गरीबी के कारण बीच में ना रुके इसके लिए ऐसे गरीब बच्चों की फीस, ट्यूशन फीस, किताब- कॉपी आदि की व्यवस्था भी हम निशुल्क करते हैं । हम प्रतिवर्ष सैकड़ो गरीब बच्चों को ऊनी जर्सी, ब्लेजर्स और यूनिफॉर्म आदि का निःशुल्क वितरण करते हैं। गरीब और बेसहारा लोगों को भंडारे के माध्यम से भोजन की व्यवस्था करते हैं और बालिकाओं के मान सम्मान की रक्षा के लिए उन्हें जूडो कराटे आदि का प्रशिक्षण दिलवाते हैं। नागरिकों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरुक करने के परिणाम स्वरूप आज प्रतिदिन काफी संख्या में भ्रष्टाचारी जेल की शोभा बढ़ा रहे हैं। यहां यह उल्लेखनीय है कि हमें किसी प्रकार की कोई आर्थिक मदद ना तो सरकार से मिलती है और ना ही सामाजिक संगठन से। हम संगठन के लोग जिनके न तो फैक्ट्री है, ना बड़े बड़े कारोबार है, हम सब हैंड टू माउथ हैं फिर भी अपने देश की उन्नति के लिए और भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए हम अपने दैनिक खर्चों में कमी करके, पाई पाई जोड़कर संगठन के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। इन सब समस्याओं को फेस करते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं।
भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करने के कारण हमसे कुछ भ्रष्टाचारी खफा हो जाते हैं और वह हमारे साथियों को सबक सिखाने के लिए तरह तरह के षड्यंत्र रच कर झूठे