Neta-Nagari Politika

Neta-Nagari Politika Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Neta-Nagari Politika, News & Media Website, Meerut City.

क्या है आपकी राय?
18/06/2024

क्या है आपकी राय?

23/10/2023
Who Is K Jaiganesh: आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बनना कई लोगों का सपना होता है, जिसके लिए सालों के समर्पण और तैयारी की आव...
23/08/2023

Who Is K Jaiganesh: आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बनना कई लोगों का सपना होता है, जिसके लिए सालों के समर्पण और तैयारी की आवश्यकता होती है. असफलताओं और कठिनाइयों के बावजूद कुछ लोग अपने सपने को पूरा करने के लिए लगे रहते हैं. किसी भी व्यक्ति की कड़ी मेहनत के प्रमाण तब मिलता है, जब वह उन सभी कठिनाइयों को पार पाते हुए अपने मंजिल तक पहुंच जाए. कुछ ऐसा ही तमिलनाडु के के. जयगणेश ने कर दिखाया है. तमिलनाडु के रहने वाले के जयगणेश ने कठिन यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर बाधाओं को तोड़ दिया और एक बार फिर साबित कर दिया कि समर्पण से किसी भी चुनौती पर विजय प्राप्त की जा सकती है.

जयगणेश ने सफलता के लिए की कड़ी मेहनत......
वेल्लोर जिले के विनवामंगलम के साधारण गांव से आने वाले एक साधारण परिवार में हुए जयगणेश के पालन-पोषण ने उनकी इस यात्रा की नींव रखी. यूपीएससी 2007 परीक्षा में 156वीं रैंक हासिल करने वाले जयगणेश का गरीबी से निकलकर आईएएस अधिकारी बनना आसान नहीं था, लेकिन उसके दृढ़ता की शक्ति का यह बेहतरीन उदाहरण है. जयगणेश का एजुकेशनल सफर एक गांव के स्कूल से शुरू हुआ, जिससे उन्होंने 91% अंकों के साथ पॉलिटेक्निक स्टडी में उत्कृष्टता हासिल की. उन्होंने आगे चलकर थानथाई पेरियार गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.
वेटर का करना पड़ा काम....

काम के लिए बैंगलोर जाने पर जयगणेश को वित्तीय बाधाओं का सामना करना पड़ा, और केवल 2500 रुपये मासिक कमाते थे. हालांकि, इससे आईएएस परीक्षा की तैयारी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं आई. जयगणेश ने आईएएस की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपनी बैंगलोर की नौकरी छोड़ दी, और अपने पिता की मेहनत से अर्जित 6,500 रुपये के बोनस को स्टडी सामग्री और कोचिंग सेंटर नोट्स में निवेश किया. आईएएस प्रीलिम्स में शुरुआती प्रयास असफल साबित हुए, लेकिन जयगणेश की दृढ़ता अटल रही. उन्होंने 'कंप्यूटर क्लर्क' और 'वेटर' का भी काम किया.

आखिरी अटेम्प्ट में कुछ ऐसे सफलता हासिल की

जयगणेश ने समाजशास्त्र टीचर के रूप में भूमिकाएं निभाईं और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में शामिल हो गए. अपने अंतिम प्रयास में जयगणेश का अटूट समर्पण सफलता में परिणित हुआ. इंटरव्यू में तमिल राजनीति, इतिहास और सिनेमा पर चर्चा कर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 156वीं रैंक हासिल की.

जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र की रैंगिग से मौत का मामला पिछले काफी दिनों से चर्चा में है. अब इस मामले में कोलकाता पुलिस क...
23/08/2023

जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र की रैंगिग से मौत का मामला पिछले काफी दिनों से चर्चा में है. अब इस मामले में कोलकाता पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र को मुख्य छात्रावास की दूसरी मंजिल के गलियारे में नग्न अवस्था में घुमाया गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांचकर्ताओं ने यह भी पाया है कि उसके साथ "यौन उत्पीड़न" किया गया था. इस मामले में यूनिवर्सिटी के वर्तमान और पूर्व छात्रों सहित गिरफ्तार किए गए 12 लोगों ने नादिया के किशोर के मौत के पूरे प्रकरण में "सक्रिय भूमिका निभाई थी".
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए 13 लोगों में से केवल एक ने सक्रिय भूमिका नहीं निभाई. अधिकारी ने बताया, "किशोर के साथ निश्चित रूप से रैगिंग की गई और उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया. उसे कमरा नंबर 70 में कपड़े उतारने के लिए मजबूर करने के बाद गलियारे में नग्न घुमाया गया, इसके हमारे पास सबूत हैं. गिरफ्तार किए गए 12 लोगों ने पूरे प्रकरण में कुछ भूमिका निभाई होगी." अधिकारी ने कहा, कोलकाता पुलिस के जांचकर्ताओं को गिरफ्तार आरोपियों में से एक द्वारा बनाया गया एक व्हाट्सएप ग्रुप मिला है. अधिकारी ने कहा, "यह ग्रुप पुलिस को गुमराह करने के लिए बनाया गया था." उन्होंने कहा, ''जांच से यह भी पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की योजना बनाई थी ताकि रैगिंग वाले हिस्से को छुपाया जा सके.''

तीन वर्ष पहले बांग्लादेश में अपने से आधी उम्र की युवती सोनिया अख्तर के प्रेमजाल में फंसे सौरभ कांत तिवारी का मतांतरण के ...
23/08/2023

तीन वर्ष पहले बांग्लादेश में अपने से आधी उम्र की युवती सोनिया अख्तर के प्रेमजाल में फंसे सौरभ कांत तिवारी का मतांतरण के बाद निकाह कराया गया था। सोनिया से छुटकारा पाने के लिए बांग्लादेश की कोर्ट में तलाक की अर्जी भी लगाई थी लेकिन फैसला होने से पहले वह नौकरी छोड़कर चुपके से भारत आ गया जबकि सोनिया अब भी सौरभ के साथ रहने पर अड़ी हुई है।
पुलिस दोनों की काउंसलिंग कराने में जुटी है। चूंकि पूरा घटनाक्रम बांग्लादेश का है, इसलिए पुलिस भी कानूनी राय ले रही है।
शादी के फोटो भी दिखाए.......
काउंसलिंग के दौरान बांग्लादेश से एक साल के बच्चे के साथ नोएडा आई सोनिया अख्तर ने पुलिस को फोटो के साथ अपनी शादी के साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं। सोनिया का दावा है कि एक साल का बच्चा सौरभ कांत तिवारी का है। वह सौरभ के साथ रहना चाहती है, जबकि सौरभ ने पूछताछ में कहा कि बांग्लादेश में वह नौकरी करने गया था।

सबके दिलों पर राज करने वाले पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. अपने सॉन्ग के जबरदस्त हिट ...
20/08/2023

सबके दिलों पर राज करने वाले पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. अपने सॉन्ग के जबरदस्त हिट होने वाले एपी ढिल्लों की फैन फॉलोइंग भी करोड़ों में हैं. सिंगर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हो गए हैं. हाल ही में एपी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं।

बनिता संधू ने एपी ढिल्लों के साथ कंफर्म किया रिलेशनशिप.......
बनिता संधू 11 साल की उम्र से फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद हैं. उन्होंने 25 साल की उम्र में वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूूबर' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में बनिता वरुण धवन के अपोजिट नजर आई थीं. जिसके बाद बनिता विक्की कौशल के साथ फिल्म 'सरदार उद्यम सिंह' में नजर आईं. हालांकि इन दो फिल्मों के बाद बनिता को कोई और काम नहीं मिला।

कपल की रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल.....
हाल में एपी ढिल्लों की डॉक्यूमेंट्री-सीरीज़ का ऐलान किया गया है. इसका नाम है एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड' जो प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुई है. इसी बीच एपी ढिल्लों ने अपने डेटिंग को भी ऑफिशियल कर दिया है. सिंगर एक्ट्रेस बनिता संधू को डेट कर रहे हैं. दोनों की रोमांटिक फोटोज भी सामने आ गई हैं. सोशल मीडिया पर लीक हुई इन फोटोज में ढिल्लों और बनिता की केमेस्ट्री लाजवाब है।

WHO प्रमुख ने यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज को आगे बढ़ाने में भारत के कदमों की भी सराहना की.विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) क...
19/08/2023

WHO प्रमुख ने यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज को आगे बढ़ाने में भारत के कदमों की भी सराहना की.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयसस ने शुक्रवार को स्वास्थ्य कवरेज और योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए भारत की सराहना की. डॉ. टेड्रोस ने गुजरात के गांधीनगर में चल रही जी20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. अपने संबोधन की शुरुआत में, डॉ. टेड्रोस ने जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी में भारत के शानदार आतिथ्य और दूरदर्शी नेतृत्व के लिए भारत को धन्यवाद दिया.
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, "मैं यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज और आयुष्मान भारत योजना को आगे बढ़ाने में भारत के कदमों की सराहना करता हूं, जो दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन पहल है." उन्होंने एक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र की अपनी यात्रा को भी याद किया और वहां प्रदान की जा रही सेवाओं की सराहना की. उन्होंने कहा, "मैंने यहां गांधीनगर में एक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र का दौरा किया और एचडब्ल्यूसी द्वारा 1000 घरों को प्रदान की जा रही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं से प्रभावित

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंबे अरसे बाद राजनीतिक गहमागहमी से दूर लद्दाख की वादियों में नजर आए. इस दौरान उन्होंने खूबसूरत...
19/08/2023

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंबे अरसे बाद राजनीतिक गहमागहमी से दूर लद्दाख की वादियों में नजर आए. इस दौरान उन्होंने खूबसूरत पैंगोंग झील का नजारा देखा और अपने पिता को याद किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर कहा, 'मेरे पिता कहा करते थे कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है.'

जॉर्डन में हो रही अंडर 20 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के पहलवानों का शानदार प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार देर रात ...
19/08/2023

जॉर्डन में हो रही अंडर 20 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के पहलवानों का शानदार प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार देर रात हरियाणा की पहलवान अंतिम पंघाल ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. अंतिम ने महिलाओं के 53 किग्रा भार वर्ग में यूक्रेन की येफ्रेमोवा को 4-0 से हराया. इससे पहले हरियाणा के जींद जिले की पहलवान प्रिया मलिक ने गुरुवार को जॉर्डन में चल रही कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.

बधाईप्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली वो दूसरी भारतीय महिला बन गईं हैं. प्रिया ने 76 किग्रा वर्ग में जर्मनी की लॉरा कुहेन को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले, अंतिम पंघाल ने पिछले संस्करण में स्वर्ण पदक जीता था. इसके अलावा खेलो इंडिया की एथलीट आरजू ने 68 किग्रा वर्ग में तुर्की के एलिफ कर्ट को कांस्य पदक मुकाबले में हराकर भारत का गौरव बढ़ाया है.

Address

Meerut City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Neta-Nagari Politika posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Neta-Nagari Politika:

Share