RADIO IIMT 90.4 FM

RADIO IIMT 90.4 FM Radio IIMT is first community Radio station of Meerut... Running since 2007, We known as "Meerut ki

Listen Campus Beats With RJ Ashish
18/09/2025

Listen Campus Beats With RJ Ashish

Listen Special Presentation of Radio IIMT 90.4 FM
08/09/2025

Listen Special Presentation of Radio IIMT 90.4 FM


“सेहत सही, लाभ कई” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम एवं स्मार्ट एनजीओ द्वारा मसूरी म...
28/08/2025

“सेहत सही, लाभ कई” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम एवं स्मार्ट एनजीओ द्वारा मसूरी में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम आयुष्मान आरोग्य मंदिर मसूरी के सीएचओ डॉ. दीपक के सहयोग से मसूरी के पूर्व प्रधान के आवास पर संपन्न हुआ, जिसमें स्थानीय निवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

कार्यक्रम में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के साथ-साथ सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं और उनके लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया।
विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र में फैलने वाली मच्छर जनित बीमारियाँ जैसे– डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और लंबे समय तक असर डालने वाली फाइलेरिया (हाथीपांव रोग) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
डॉ. दीपक ने लोगों को बताया कि इन बीमारियों से बचाव के लिए समय-समय पर दवाइयाँ लेना, आसपास सफाई रखना, पानी का जमाव रोकना और मच्छरदानी का प्रयोग करना बेहद जरूरी है।

उन्होंने यह भी बताया कि फाइलेरिया जैसी बीमारी जीवनभर की समस्या बन सकती है, लेकिन सही समय पर दवा और जागरूकता से इसे रोका जा सकता है। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाए जा रहे फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की जानकारी भी दी गई और लोगों को दवाइयाँ समय पर लेने के लिए प्रेरित किया गया।

इस जागरूकता कार्यक्रम में मसूरी के वर्तमान प्रधान,वहां के सरकारी स्कूल के शिक्षकगण, आशा वर्कर्स, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं रेडियो आईआईएमटी की टीम भी मौजूद रही।

Address

O Pocket, Ganga Nagar, Meerut(Uttar Pradesh)
Meerut City
250001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RADIO IIMT 90.4 FM posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RADIO IIMT 90.4 FM:

Share

Category