Viral hub Movies

Viral hub Movies हारे का सहारा खाटू श्याम राधे_राधेश्याम 🙏
आप सभी को राधे राधे🙏
ग्रुप में आने के लिए धन्यवाद 🙏

03/04/2023
01/04/2023

हर मानव के सर गोवर्धन हाथों में अर्जुन के रथ हैं।
आँखों में खारे सागर हैं मन में कई महाभारत हैं।।

इच्छाओं के कुरुक्षेत्र में हर एक भीष्म का प्रण घायल है
हर सीने में लाक्षागृह है अधर-अधर पर कोलाहल है
संघर्षों की समरभूमि में हमसे पूछो हम कैसे हैं
कालचक्र के चक्रव्यूह में हम भी अभिमन्यु जैसे हैं

और बची पहचान हमारी कोने फ़टे हुए से ख़त हैं।
आँखों में खारे सागर हैं मन में कई महाभारत हैं।।

हमने परम्परायें तोड़ी यूँ पूजा भौतिकीकरण को
जैसे गीत व्याकरण तज दे अनुप्रासों के समीकरण को
मर्यादाएं अपमानित हैं चीरहरण के इतिहासों से
हम भी अपनापन हारे हैं मन के शकुनी के पासों से

और हमारी उम्मीदों की आकाशी गंगा आहत हैं।
आँखों में खारे सागर है मन में कई महाभारत हैं।।

एक कुँआरा तन अपराधी रण में अर्जुन करण लड़ें हैं।
हम भी अपने पाप छुपाकर कुंती जैसे मौन खड़े हैं
खुदगर्जी का अभिनन्दन है औ' खुद्दार सलाखों पर हैं
गंधारी माँ जैसी पट्टी अपनी सबकी आँखों पर है

यह तो वक्त करेगा निर्णय कौन सही हैं कौन गलत हैं।
आँखों में खारे सागर हैं मन में कई महाभारत हैं।।

सुमित उपाध्याय

01/04/2023

तीन बातें जीवन की सीख:
- धन गया तो कुछ नहीं गया,
- स्वास्थ्य गया तो कुछ गया और
- चरित्र गया तो सब कुछ गया।

🌷🍃🌸 सुभप्रभात 🌸🍃🌷
━━━━✧❂✧━━━━

01/04/2023

🔻सफलता के 10 सूत्र :-

(1). लक्ष्य पर डटे रहो

(2). कर्म करो, आलस्य त्यागो

(3). चुनौतियों का सामना करो

(4). ध्येय के प्रति पूर्ण एकाग्र रहो

(5). शक्तिशाली बनो, कमजोर नही

(6). आत्मविश्वास बनाए रखो

(7). गलतियों से सीखो

(8). दूसरो को दोष मत दो

(9). मन को उदार बनाओ

(10). किसी को कष्ट मत दो

सत्य परेशान हो सकता हैं, पराजित नहीं

01/04/2023

🔻1 साल में अपनी जिंदगी बदलो:-

(1). नकारात्मक लोगो के साथ मत रहो ।

(2). विनम्र रहो ।

(3). अपने Goals के प्रति ईमानदार बनो ।

(4). गलतियो से सीखो ।

(5). नई Skills सीखो ।

(6). अपने आप मे इन्वेस्ट करो ।

इन सब काम को करके आप अपनी
जिंदगी पूरी तरह बदल सकते है ।

01/04/2023

अगर आपके खुद के अंदर अच्छाई और सच्चाई नहीं है
तो आपको पूरी दुनिया में ढूंढ़ने से भी कहीं नहीं मिलेगी…

🙏 Good Morning 🙏

01/04/2023

जय माता दी

Address

Meerut City

Telephone

+918171305999

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Viral hub Movies posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Viral hub Movies:

Share

Category