30/04/2024
#संदीप_से_संदीप_गोरसी_तक_का_सफ़र
#मेरी_एक_और_सच्ची_कहानी
दोस्तों मेरा नाम सिर्फ़ संदीप ही था । बचपन से ले कर मेरी वकालत की डिग्री तक भी मेरे सारे पढ़ाई के दस्तावेज़ों में मेरा नाम सिर्फ़ संदीप ही है ।हम #गुज्रर_जाति से संबंधित हैं और हमारा #गोत्र_गोरसी है ।पहले पहले पंजाब के बार्डर ऐरिया में गुर्जरो को सिर्फ़ #खानाबदोश_मुस्लिम ही समझा जाता था ।इस लिए लोग अपने नाम के आगे गुज्जर या गुर्जर जाति का गोत्र लिखने में हिचकिचाहट महसूस करते थे । हमारी #हिमाचल में भी ज़मीन है मेरे पिता जी अपने बचपन में हिमाचल में ही रहते थे । परन्तु मेरे दादा जी और उनके बड़े , छोटे सब चचेरे भाई पहले पाकिस्तान के #लाहौर में और फिर देश की आज़ादी के बाद #अमृतसर में आ गए थे और वहाँ रह कर अपना रोज़गार करते थे ।मेरे पिता जी जो के हिमाचल से पंजाब मेरे दादा जी के पास बचपन में ही आ गए थे । उन्होंने जब वकालत की पढ़ाई के बाद प्रैक्टिस शुरु की तो अपने ताया जी के कहने पर उन्होंने अपने नाम के साथ #गुप्ता सरनेम लगा लिया । मेरे पिता जी का असली नाम जगदीश चंद था परन्तु वो अपने #प्रोफ़ेशन में जगदीश चंद गुप्ता के नाम से जाने जाते थे ।
जब मैंने वकालत की प्रैक्टिस शुरु की तो मैंने भी अपने पिता जी की तरह अपने नाम के साथ गुप्ता सरनेम लगा लिया । 2-3 साल प्रैक्टिस करने के बाद #साल_2005 के जनवरी महीने में एक दिन मैं किसी कार्य से थाना मजीठा रोड गया तब वहाँ पर मेरे एक रिश्तेदार जिनका नाम #श्री_राकेश_कुमार है वो थाना के SHO थे और आजकल वो DSP (D)होशियारपुर पंजाब हैं उनसे बातों बातों में नाम के विषय पर चर्चा हुई कि गुप्ता क्यों लिखा है ।
दोस्तों भाई श्री राकेश कुमार ने मुझे इस बात के लिए तैयार किया और समझाया कि व्यक्ति को अपनी अलग पहचान बनानी चाहिए और े_धर्म_की_इज़्ज़त_नहीं_करेंगे_तब_तक_कोई_दूसरा_आपके_धर्म_की_इज़्ज़त_क्यों_करेगा । इसलिए गर्व से अपने धर्म जाति और गोत्र को लोगों के समक्ष रखो । उन्होंने गुर्जर समाज की उन हस्तियों की उदाहरण दी जिन्होंने भारतवर्ष में अपने नाम का झंडा बुलंद किया जैसे कि #सरदार_बल्लभ_भाई_पटेल भारत के पहले गृहमंत्री , #स्वर्गीय_राजेश_पायलट जी भारत सरकार में गृहमंत्री , #कर्नल_किरोड़ी_सिंह_बैंसला राजस्थान, #श्री_कृष्णपाल_गुर्जर राज्यमंत्री भारत सरकार , मेरे नाना जी #श्री_रंगीला_राम_राव हिमाचल की कांग्रेस के भीष्म पितामह, #गुज्जर_शिरोमणि_कुवंर_प्रणव_सिंह_चैंपियन केविनेट मंत्री उत्तराखंड और हमारे धर्म के सैकड़ों #विधायक और #मैंम्बर_पार्लियामेंट , #पुलिस_अधिकारी, #न्यायिक_दंडाधिकारी, #प्रशासनि_अधिकारी
हमारे गुर्जर धर्म में #मुस्लिम, #सिक्ख और #हिन्दू सभी प्रकार के लोग होते है । गुर्जरो की बहुतायत जम्मू और कश्मीर, पंजाब के (नबांशहर , बलाचौर होशियारपुर ), हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली,राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात ,मध्यप्रदेश में है ।
भाई राकेश कुमार DSP से बातचीत के बाद मैंने अपने पंडित जी से भी विचार किया और फिर काग़ज़ी कार्रवाई कर के समाचार पत्रों में इश्तहार देने के बाद अपने नाम के साथ गोरसी सरनेम लगाने का ऐलान पूरे गर्व से कर दिया और बस फिर एक सोच बना ली कि...
#काम_ऐसे_करुगा_कि_नाम_हो_जाए #या_नाम_इतना_बनाऊँगा_के_नाम_सुनते_ही_काम_हो_जाए ।
👉 अब तक आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से अपने मुक़ाम पर पहुँचने की कोशिश कर रहा हूँ और करता रहूँगा । मैं बहुत आभारी हूँ भाई राकेश कुमार गुर्जर का जिन्होंने मेरे नाम को नई पहचान दी । 🙏🙏🙏
#आपका_एडवोकेट_संदीप_गोरसी हरियाणा पंजाब हाई कोर्ट चंडीगढ़