Kithore Media

  • Home
  • Kithore Media

Kithore Media Interview and News
(Advertisement contact number : देश और विदेश के अलावा किठौर और शाहजहांपुर के हर घर मै अपनी खबर पहुंचाने के लिए संपर्क सूत्र 9927249064

16/08/2025

# # #शोएब एडवोकेट द्वारा किठौर विधानसभा के पूर्व विधायकों की लिस्ट जारी # # #

किठौर विधानसभा के विधायकों की सूची (आजादी से 2022 तक)
किठौर विधानसभा के विभिन्न वर्षों में चुने गए विधायकों की सूची निम्नलिखित है
*:1957 - श्रद्धा देवी*
1967 - मंजूर अहमद सहाब
1969 - मंजूर अहमद साहब
1974 - राम दयाल सिंह
1977 - राम दयाल सिंह
1980 - भीम सिंह
1985 - प्रभु दयाल
1989 - परवेज खान
1993 - रामकृष्ण वर्मा
1996 - परवेज हलीम
2002 - शाहिद मंजूर
2007 - शाहिद मंजूर
2012 - शाहिद मंजूर
2017 - सत्यवीर त्यागी
2022 - शाहिद मंजूर*
``` ​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​

Adv Shoaib Tyagi District and Sessions Court मेरठ

ब्रेकिंग सीएमओ सुपर किंग्स टीम ने फाइनल मैच जीता *******--- मेरठ, RSA क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड पर सीएमओ सुपर किंग्स (सीएसक...
15/08/2025

ब्रेकिंग
सीएमओ सुपर किंग्स टीम ने फाइनल मैच जीता
*******---
मेरठ, RSA क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड पर सीएमओ सुपर किंग्स (सीएसके) वर्सेस सीएमओ वॉरियर के बीच में स्वतंत्रता दिवस की 79 वर्षगांठ पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसमें फाइनल मैच में सीएमओ सुपर किंग्स के कप्तान डॉक्टर तरुण राजपूत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और सीएमओ वॉरियर की तरफ से सुमित के पहले ही ओवर में सीएमओ सुपर किंग के ओपनर बैट्समैन पवेलियन में वापस लौटाए।
उसके बाद डॉक्टर अनस रिजवी द्वारा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 23 रन बनाए गए जिसमें दो चौके और एक गगनचुंबी छक्का भी शामिल रहा, उसके बाद डॉक्टर सौरभ समीर27 रन और डॉक्टर विशाल द्वारा 29 रन बनाकर बहुत ही सदी हुई बैटिंग मिडिल ओवर में की गई जिससे सीएमओ सुपर किंग्स टीम का स्कोर सम्मानजनक स्थिति में पहुंच पाया। सीएमओ सुपर किंग्स डॉक्टर्स टीम ने 20 ओवरों में 123 रन का लक्ष्य सीएमओ वॉरियर की टीम को दिया। सीएमओ वॉरियर्स की तरफ से सनी चौहान ने तीन विकेट लिए सुमित ने दो विकेट और किशन के द्वारा दो विकेट लिए गए।
दूसरी पारी में सीएमओ वॉरियर बैटिंग करने उतरी उनकी भी ओपनिंग जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई उसमें सुमित द्वारा 27 रन बनाए गए और केशव के द्वारा की बॉल में 20 रन बनाए गए। रमेश रिजवी के द्वारा 23 रन बनाए गए इसके अलावा कोई भी प्लेयर कोई खास प्रदर्शन सीएमओ वॉरियर्स टीम के लिए नहीं कर सका ।
सीएमओ सुपर किंग्स की तरफ से डॉ शुभम द्वारा द्वारा शानदार फिरकी बॉलिंग कर तीन विकेट निकाले गए, डॉ विशाल द्वारा 2 विकेट डॉ सौरभ द्वारा दो विकेट लवी जॉर्ज और गुलजार द्वारा एक-एक विकेट लिया गया पूरे मैच में दोनों टीम द्वारा टक्कर का मुकाबला रहा बस लास्ट में सीएमओ वॉरियर्स के प्लेयर्स कुछ खास नहीं कर पाए और 19 में ओवर में समस्त टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती गई और सीएमओ सुपर किंग्स की टीम ने यह फाइनल मुकाबला 6 रन से आसानी से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच डॉ विशाल रहे , मैन ऑफ द टूर्नामेंट सनी रहे ,बेस्ट बोलर ऑफ द टूर्नामेंट लवीश जॉर्ज ,बेस्ट फील्डर यासीन ,बेस्ट बैटर ऑफ द टूर्नामेंट विकास कसाना रहे ,फेयर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड किशन को मिला ,बेस्ट विकेट कीपर डॉ अजय ,बेस्ट बोलर डॉ सौरभ रहे,
पूरे मैच में डॉक्टर तरुण राजपूत कप्तान की कप्तानी और फील्ड प्लेसमेंट और बॉलर रोटेशन बहुत ही जबरदस्त रहा जिस कारण सीएमओ वॉरियर्स की टीम पूरे मैच में दबाव में दिखी,और पूरे मैच में देखने को मिला अनुभव हमेशा काम आता है और जीत हमेशा सभी फील्ड में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम की होती है टूर्नामेंट में विशिष्ट और विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर पी पी सिंह प्रिंसिपल और डॉक्टर सुधीर, डीसीएमओ डॉक्टर प्रवीण गौतम एसीएमओ का विशेष योगदान रहा मैच के दौरान टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट कर रहे चारों टीम के सभी कप्तान व प्लेयर फील्ड पर मौजूद रहे और फाइनल मैच का पूरी तरह आनंद उठाया। सीएमओ सुपर किंग्स के कप्तान
डॉ तरुण राजपूत ने अग्रिम सप्ताह में होने वाली चैंपियन ट्रॉफी की घोषणा कर सभी टीमों में उत्सहा भर दिया। आने वाले एक दो सप्ताह में हेल्थ डिपार्मेंट मेरठ द्वारा चैंपियन ट्रॉफी आगाज होगा। 👍👍👍👍

15/08/2025

धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

किठौर (मेरठ )जीनियस अल फ़लाह इंटर कॉलेज किठौर में 15 अगस्त 2025 को हर घर तिरंगा धूमधाम से मनाया गया। आज आजादी की 79 वी वर्षगाँठ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आज विद्यालय के छात्रों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के उपलक्ष्य में कस्बे में विभिन्न प्रकार की झांकियां तथा तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ थाना प्रभारी बृजेश कुमार पांडेय ने फीता काटकर किया। तिरंगा यात्रा कॉलेज से शुरू हो कर हापुड़ अड्डा से मवाना रोड होते हुए कॉलेज पर सम्पन्न हुई। पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा। कॉलेज के प्रबंधक श्री जावेद अली, उपप्रबंधक ज़ाहिदुल इस्लाम व प्रधानाचार्य फुरकान अली, मशकूर अहमद जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में हैदर अली, सलीम अहमद, दिलशाद अहमद, टिंकू कुमार, राशिद अली,नरेश कुमार, रवि कुमार, शाहजेब अहमद, तेजिंदर सिंह, नितिन कुमार, शाह आलम, दिनेश कुमार, मुगीस अहमद, शुशांक तोमर, सिकंदर अली, फरहाना, वसीम अहमद, कारी अब्दुल क़ादिर, नूर जहाँ, फारीहा, गुलशन, शबाना, प्रीति, सिद्धि, अजरा,प्रीति सिंह, मिस्बा
आदि अध्यापक गण व कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। # # # #

ब्रेकिंग Muzaffarnagar: पूर्व विधायक शाहनवाज राना को हाईकोर्ट से जमानत # # # #
14/08/2025

ब्रेकिंग Muzaffarnagar: पूर्व विधायक शाहनवाज राना को हाईकोर्ट से जमानत # # # #

14/08/2025

किठौर मीडिया अपडेट # # # # #

*▪️ डीआईजी रेंज मेरठ द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ एवं जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व समस्त थाना / शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आहूत कर शासन की मंशानुरूप जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही हेतु दिए दिशा-निर्देश*
*▪️ राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस एवं आगामी त्यौहार जन्माष्टमी, चेहलुम आदि पर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत किये गये पुलिस प्रबन्धो की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश*
*▪️ जन्माष्टमी पर हाण्डी फोड़ कार्यक्रम के दृष्टिगत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो मे विशेष सतर्कता बरती जाये ताकि कोई साम्प्रदायिक विवाद उत्पन्न न हो*
*▪️ तिरंगा रैली, शोभा यात्रा एवं जुलूस पर विशेष ध्यान दिया जाये एवं सभी जनपद प्रभारी धर्म गुरूओं /आयोजकों के साथ मीटिंग कर त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराये*
*▪️ त्यौहारो पर बाजारों में भीड़भाड़ के दृष्टिगत पार्किंग व्यवस्था, डायवर्जन, बैरिकेटिंग एवं नियमित रूप से फुट पैट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने के दिए निर्देश*
*▪️ अपराध समीक्षा कर गैगस्टर, गुण्डा, एनडीपीएस आदि निरोधात्मक कार्यवाही बढाने के दिये निर्देश*
*▪️ इनामिया की गिरफ्तारी क्षेत्राधिकारी सुनिश्चित करायें*
*▪️ NCRP पोर्टल पर अच्छा काम करने वाले थानो को रिवार्ड दे तथा खराब परफार्मेंस वाले थानो को ट्रेनिंग दी जाये*
*▪️ एनबीडब्लयू अधिक संख्य़ा मे लम्बित है तथा सर्किल दौराला, किठौर, सरधना मे विवेचनाए बढ़ी है, विवेचनाओ का सही आवंटन कर निस्तारण करायें*
*▪️ जनसुनवाई मे सक्रियता बढाने एवं सीओ दौराला, किठौर को जनसुनवाई बढाने के दिये निर्देश*
*▪️ ई-साक्ष्य पर विशेष ध्यान दें एवं बरामदगी वाले सभी प्रकरणो मे SID जनरेट करें*
*▪️ FIR पंजीकरण पर विशेष ध्यान देने के सभी थाना प्रभारियो को दिये निर्देश*
*▪️ पुराने विवादो का चिन्हीकरण कर निरोधात्मक कार्यवाही करें*
*▪️ माल मुकदमाती की सभी क्षेत्राधिकारी समीक्षा कर निस्तारण करायें*
*▪️ परिवार परामर्श केन्द्र पर मीडिएशन के काफी मामले लम्बित है अनावश्यक रुप से लम्बित न रखे यदि हल नही निकलता है तो एफआईआर दर्ज करें*

*श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र श्री कलानिधि नैथानी* द्वारा आज दिनांक 14.08.2025 को *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ* डॉ. विपिन ताडा एवं जनपद मेरठ के *समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, सीएफओ, सीओ एलआईयू, एएसआरओ, समस्त थाना/ शाखा प्रभारी* व यातायात निरीक्षको के साथ शिविर कार्यालय मेरठ से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से *मासिक समीक्षा गोष्ठी* आहूत की गयी। जिसमें राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस, आगामी त्यौहार जन्माष्टमी, चेहलुम पर पुलिस प्रबन्ध एवं कानून-व्यवस्था, अपराध नियन्त्रण, विवेचना निस्तारण, लंबित शिकायती प्रार्थना पत्र/ आईजीआरएस, प्रचलित अभियान की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान गूगल मीट मे प्रतिभाग कर रहे समस्त अधिकारीगण को निम्नांकित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये –

➡️ राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस एवं आगामी त्यौहार जन्माष्टमी, चेहलुम आदि पर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सभी संवेदनशील स्थानो का भौतिक निरीक्षण/भ्रमण कर लिया जाये ताकि लॉ-एण्ड-ऑर्डर की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
➡️ रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, होटल, ढाबा, सराय, शॉपिंग माल, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, भीड़ भाड़ वाले बाजार, मिश्रित आबादी क्षेत्र आदि का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि आगामी पर्व/ त्यौहार मे कोई अप्रिय घटना न हो ।
➡️ आगामी त्यौहारो के सम्बन्ध मे सभी जनपद प्रभारी धर्म गुरूओं/स्रभान्त व्यक्तियो के साथ मीटिंग कर त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पूर्व मे ही भली-भांति ब्रीफ कर दे।
➡️ राष्ट्रीय पर्व व आगामी तयौहारो के दौरान बाजारों में भीड़भाड़ के दृष्टिगत पार्किंग व्यवस्था, डायवर्जन, बैरिकेटिंग एवं नियमित रूप से फुट पैट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये ।
➡️ अनावरण हेतु शेष हत्या और लूट के मुकदमों में टीम गठित कर उनका सफल अनावरण कराये एवं गैंगस्टर के वांछित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी की जाये तथा 06 माह से अधिक अवधि के लम्बित प्रकरणो का शीघ्रता से विधिक निस्तारण सुनिश्चित किया जाये ।
➡️ महिला सम्बन्धी अपराधो मे बरामदगी सुनिश्चित कराते हुए विधिक निस्तारण करायें एवं सभी नाबालिग बच्चो की बरामदगी हेतु सीओ के निर्देशन मे टीम गठित करें।
➡️ दहेज हत्या, बलात्कार, पॉक्सो एवं एससी/एसटी एक्ट के अभियोगो मे शीघ्र साक्ष्य संकलन कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करायें तथा एडिशनल एसपी इन अभियोगो की नियमित समीक्षा करें ।
➡️ जिन सर्किल मे विवेचना निस्तारण बहुत कम है उन की समीक्षा जनपद प्रभारी द्वारा कर ली जाये, सभी सर्किल आफिसर विवेचनाओ का ज्यादा से ज्यादा निस्तारण करायें ।
➡️ यदि किसी अभियुक्त पर 04 या अधिक अभियोग पंजीकृत हैं तो उसकी एचएस खुलवाये तथा प्रदेश स्तर से चिन्हित माफियाओ पर कार्यवाही करायें ।
➡️ अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन पहचान को लगातार जारी रखते हुए अभियान के अन्तर्गत और अधिक प्रभावी कार्यवाही की जाए ।
➡️ मुख्लायल द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन आदि एवं परिक्षेत्र स्तर से चलाये जा रहे विभिन्न अभियान जैसे ऑपरेशन विवेचना, ऑपरेशन पहचान, ऑपरेशन एचएस, ऑपरेशन शस्त्र, ऑपरेशन जालसाज आदि मे प्रभावी कार्यवाही करने के दिये निर्देश ।
➡️ आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतो का शासन की मंशानुरुप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये साथ ही अन्य लम्बित सन्दर्भ व शिकायती प्रार्थना पत्रो का भी विधिक निस्तारण किया जाये ।
➡️ डीजी मुख्यालय से प्राप्त परिपत्र तथा माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओ का शत प्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित करे।
➡️ माल निस्तारण मे तेजी लायें और कार्य योजना बनाकर मुकदमाती मालो का निस्तारण करायें ।
➡️ अनावरण हेतु शेष हत्या और लूट के मुकदमों में टीम गठित कर उनका सफल अनावरण कराये एवं गैंगस्टर के वांछित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी कराये।
➡️ सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी की जाए, किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक/भ्रामक सूचना के प्राप्त होने पर तत्काल प्रभाव से उसका खंडन किया जाए।

*इसके अतिरिक्त ट्रैफिक में विशेष रूप से तीन सवारी पर नियंत्रण रखने, तथा बेगम पुल से परतापुर तक दिल्ली रोड पर एक विशेष कॉरिडोर बनाने के लिए आदेशित किया गया ताकि जनता को कम से कम समय लगे और वह बाईपास के अत्यधिक प्रयोग के चलते लंबी दूरी तय न करें*

*मीडिया सेल*
*मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ।*

👍👍👍👍
14/08/2025

👍👍👍👍

 #एक मीटिंग के बाद पत्रकार  बंधु सीनियर जर्नलिस्ट शकील शकील सैफी के साथ  #
13/08/2025

#एक मीटिंग के बाद पत्रकार बंधु सीनियर जर्नलिस्ट शकील शकील सैफी के साथ #

👍👍👍👍👍👍👍👍👍
12/08/2025

👍👍👍👍👍👍👍👍👍

ब्रेकिंग*स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत BDDS, डॉग स्क्वायड व LIU टीम द्वारा महत्वपूर्ण स्थलों की चेकिंग* 🇮🇳अवगत कराना है कि...
11/08/2025

ब्रेकिंग
*स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत BDDS, डॉग स्क्वायड व LIU टीम द्वारा महत्वपूर्ण स्थलों की चेकिंग* 🇮🇳

अवगत कराना है कि *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ* के निर्देशानुसार एवं *CO LIU मेरठ* के पर्यवेक्षण में, डॉग स्क्वायड, LIU, AS चेक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर **15 अगस्त 2025** के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के तहत थाना क्षेत्र *सदर बाजार* स्थित **भैंसाली बस स्टैंड, कैंट स्टेशन मेरठ, शहीद स्मारक** आदि मुख्य स्थानों/प्वाइंट्स पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग के दौरान यात्रियों, संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं आस-पास के क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

*चेकिंग टीम में सम्मिलित*

* डॉग स्क्वायड टीम
* LIU व AS चेक टीम
* थाना सदर बाजार पुलिस

*_मेरठ पुलिस द्वारा जनपदवासियों से अपील की जाती है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, जिससे आगामी स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ की जा सके।_*

10/08/2025

मैं Media से पत्रकार शकील सैफी स्पष्ट करता हूँ कि मैं अपनी निजी जानकारी और तस्वीरों के उपयोग के लिए #फेसबुक या #मेटा को कोई #अनुमति नहीं देता हूँ। कल एक #महत्वपूर्ण दिन है जिस पर आधिकारिक #मुहर रात 9:20 बजे लगाई गई है और यह #समाचार टीवी पर प्रसारित किया गया है। #फेसबुक के नए नियम कल से लागू होंगे जो आपकी #तस्वीरों के उपयोग की #अनुमति देते हैं। समय सीमा आज समाप्त हो रही है। कृपया इस संदेश को कॉपी करें और अपने #प्रोफाइल पर एक नया #पोस्ट बनाकर पेस्ट करें। जो लोग ऐसा नहीं करते हैं उन्हें अनुमति देने वाला माना जाएगा। #गोपनीयता के उल्लंघन पर कानूनी परिणाम हो सकते हैं। मैं अपनी निजी #जानकारी और #तस्वीरों के उपयोग के लिए #फेसबुक या मेटा को कोई अनुमति #नहीं देता हूँ।

10/08/2025

माछरा स्वास्थ्य प्रभारी की टीम जीती
मेरठ,********
आज आर एस ए क्रिकेट ग्राउंट कुंडा मेरठ में स्वास्थ्य विभाग मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया ।टूर्नामेंट का उद्घाटन डॉ सुधीर डिप्टी सीएमओ मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।डॉ सुधीर सीएमओ सुपर किंग्स के टीम मैनेजर भी है ,उनके द्वारा अपनी टीम को कुल 11 हजार रुपए क्रिकेट किट के लिए टीम को भी डोनेट किए गए। प्रतियोगिता का पहला मैच सीएमओ सुपर किंग्स )मेडिकल ऑफिसर्स की टीम) और सी एच ओ चैलेंजर्स के बीच खेल गया।टॉस जीतकर डॉ सीएमओ सुपर किंग्स के कप्तान डॉ तरुण राजपूत ने बैटिंग करने का निर्णय लिया।सीएमओ सुपरकिंग्स की तरफ से 20 ओवर्स में कुल 140 रन बनाए गए ।जिसमें डॉ अजय कुमार पैथोलॉजिस्ट द्वारा 52 रन बनाए गए।
गुलज़ार 17 रन , लवीश के द्वारा 16 रन बनाए गए ।बाकी प्लेयर्स ने सिंगल अंकों में ही रन बनाए।सी एच ओ चैलेंजर्स की तरफ से निंबार्क के द्वारा दो महत्वपूर्ण विकेट ,प्रवीण द्वारा 3 विकेट्स,संयज द्वारा 2 दिलसुख के द्वारा कुल 1 विकेट लिया गया। और सीएमओ सुपर किंग की टीम ने 141 रन का टारगेट दिया। सी एच ओ चैलेंजर्स की तरफ से सिर्फ दिलसुख कप्तान के द्वारा 35 रन ,छत्रपाल के द्वारा 23 ,बाकी बाकी प्लेयर्स के द्वारा कुछ खास नहीं किया गया और टीम ताश के पत्ते की तरह रह बिखर गई सीएमओ सुपर किंग की तरफ से लवीश के द्वारा 4 विकेट लिए गए, डॉक्टर सौरभ समीर के द्वारा तीन विकेट लिए गए ,
डॉ विशाल के द्वारा एक विकेट तथा डॉक्टर शुभम के द्वारा एक विकेट लिया गया ।सीएमओ सुपर किंग्स ने यह मैच 15 रन से जीता । मैन ऑफ द मैच लवीश 4 विकेट रहे।
प्रतियोगिता का दूसरा मैच सीएमओ वॉरियर्स तथा एन एच एम वॉरियर्स के बीच खेला गया इस मैच को सीएमओ वॉरियर्स द्वारा एन एच एम वॉरियर्स द्वारा टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया एनएचएम वॉरियर्स की टीम 15 ओवर में ही मात्र 84 रन बनकर ऑल आउट हो गई थी इस मैच सिर्फ दीपक कौशिक के द्वारा ही मात्र 16 रन बनाए गए ।सीएमओ वॉरियर्स के कप्तान केशव के द्वारा 3 विकेट्स लिए गए ,शनि सुमीत किशन ,अनुज के द्वारा 1_1 विकेट लिया गया।
जवाब में सीएमओ वॉरियर्स की तरफ से विकाश कसाना द्वारा 37 रन और सन्नी 29 रन बनाकर मैच बड़े ही आसानी से 6 विकेट जीता गया। एन एच एम वॉरियर्स की तरफ से डॉ अबुल हसन ने 3 विकेट लिए।एक विकेट राजन त्यागी को मिला। मेन ऑफ द मैच सन्नी ऑलराउंडर रहे ।
आज के मैच में जीती गई टीम ,सीएमओ सुपर किंग्स और सीएमओ वॉरियर दोनों टीम का फाइनल मैच 15 अगस्त 2025 को ध्वजारोहण के बाद ठीक 10:00 बजे से आर एस ए क्रिकेट ग्राउंड कुंडा पर खेला जाएगा।जिसमें विभाग के सभी डॉक्टर व स्टाफ मौजूद रहेगा। फाइनल मैच का शुभारंभ डॉ अशोक कटारिया सीएमओ तथा डॉ प्रवीण गौतम एसीएमओ द्वारा किया जाएगा।

10/08/2025

ब्रेकिंग
खादर क्षेत्र में पानी ही पानी,स्थिति देख कर करें सफर

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kithore Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share