Manoj Chhatri Official

Manoj Chhatri Official indiangroup

13/07/2025

फरीदाबाद के अनंगपुर में दहाड़े विकास गुर्जर, बोले कश्मीर से कन्याकुमारी तक का गुर्जर एक , बोले पिया है माता गुर्जरी का दूध ,,,कोई तोड़ेगा हमारा मकान तो उसे जाने नहीं देंगे

13/07/2025

अनंगपुर, फरीदाबाद –
जहाँ घर तोड़े जा रहे थे,
और एक गुर्जर भाई की फूटती चीखें दिल को चीर गईं:
"तुम BC खड़े पीट रहे हो, लानत है... ये अगर जाटों के एरिया में होता, तो कोई BC हाथ भी नहीं लगा पाता!"
ये सिर्फ एक ग़ुस्से में बोला गया जुमला नहीं था –
ये एक सच्चाई का आईना था।
✊ 'जाट' एक जाति नहीं, एक प्रतीक है – अन्याय के खिलाफ लड़ने का।
राज किसी का भी रहा हो –
जब ज़ुल्म की हदें पार हुई हैं,
जाटों ने कुर्सी नहीं देखी, लड़ाई देखी है।
हमारे खिलाफ जितने भी षड्यंत्र रचे गए –
हम हर बार मैदान में लड़े हैं,
हर बार सत्ता को बता दिया कि
हम चुप रहने वालों में से नहीं हैं, हम टकराने वालों में से हैं।
🔥 इसलिए जब भी कोई आवाज़ दबाने की कोशिश करता है –
लोग कहते हैं:
"अगर जाट होते तो ऐसा नहीं होता..."
💥 क्योंकि जब बात हक की होती है,
हम पीछे नहीं हटते –
हम सामने खड़े होते हैं।
---
#अन्याय_का_जवाब_संघर्ष_से 💪

13/07/2025

फरीदाबाद के अनंगपुर महापंचायत में atulpardhan , नहीं तोड़ने देंगे गांव

13/07/2025

फरीदाबाद के अनंगपुर महापंचायत में SachinPilot , नहीं तोड़ने देंगे गांव

13/07/2025

#अनंगपुर गाँव को #बचाने के लिये आज #सूरजकुंड #फरीदाबाद में जनविरोधी भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ आयोजित विशाल महापंचायत में पहुँचे सर्वसमाज के नेताओं को साधुवाद एव बहुत बहुत धन्यवाद ! आज एक गौरवशाली गाँव को बचाने के लिये सर्वसमाज एकजुट हो गया है, हम सब मिलकर इस अहंकारी सरकार को जबाब देंगे !

Address

Meerut City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manoj Chhatri Official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category