
05/08/2025
शुभ समाचार | गौरव का क्षण ✨
उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (संबद्ध - नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, इंडिया) मेरठ इकाई के जिला महामंत्री श्री ललित ठाकुर जी Lalit Kumar Thakur को उत्तर प्रदेश उपज कार्यकारिणी का सदस्य निर्वाचित किया गया है।
यह हमारे लिए अत्यंत गौरव की बात है कि प्रदेश भर से चयनित 14 वरिष्ठ पत्रकारों में से एक सम्माननीय स्थान मेरठ इकाई को मिला है।
यह उपलब्धि श्री ललित ठाकुर जी की संगठन के प्रति निष्ठा, सेवा भाव एवं समर्पण का परिणाम है।
श्री ललित ठाकुर जी एवं मेरठ इकाई की समस्त टीम को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
✍🏻
अजय चौधरी
प्रदेश सचिव
उपज पत्रकार संगठन, उत्तर प्रदेश
#पत्रकार_एकता #गर्व_का_क्षण #पत्रकारिता_सेवा #मेरठ_की_आवाज़ #पत्रकार_सम्मान