UPAJ

UPAJ नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया)

शुभ समाचार | गौरव का क्षण ✨उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (संबद्ध - नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, इंडिया) मेरठ इकाई...
05/08/2025

शुभ समाचार | गौरव का क्षण ✨

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (संबद्ध - नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, इंडिया) मेरठ इकाई के जिला महामंत्री श्री ललित ठाकुर जी Lalit Kumar Thakur को उत्तर प्रदेश उपज कार्यकारिणी का सदस्य निर्वाचित किया गया है।

यह हमारे लिए अत्यंत गौरव की बात है कि प्रदेश भर से चयनित 14 वरिष्ठ पत्रकारों में से एक सम्माननीय स्थान मेरठ इकाई को मिला है।
यह उपलब्धि श्री ललित ठाकुर जी की संगठन के प्रति निष्ठा, सेवा भाव एवं समर्पण का परिणाम है।

श्री ललित ठाकुर जी एवं मेरठ इकाई की समस्त टीम को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

✍🏻
अजय चौधरी
प्रदेश सचिव
उपज पत्रकार संगठन, उत्तर प्रदेश

#पत्रकार_एकता #गर्व_का_क्षण #पत्रकारिता_सेवा #मेरठ_की_आवाज़ #पत्रकार_सम्मान

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ जर्नलिस्ट उपज पत्रकार संगठन संघर्ष करता रहेगा।।पत्रकार एकता जिंदाबाद।।
03/08/2025

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ जर्नलिस्ट
उपज पत्रकार संगठन संघर्ष करता रहेगा।।

पत्रकार एकता जिंदाबाद।।

📢 पत्रकार की 10 वर्षीय बेटी के अपहरण का प्रयास विफल➡️ साहस और सूझबूझ से मासूम ने बचाई अपनी जान➡️ आरोपी की तस्वीर CCTV मे...
31/07/2025

📢 पत्रकार की 10 वर्षीय बेटी के अपहरण का प्रयास विफल
➡️ साहस और सूझबूझ से मासूम ने बचाई अपनी जान
➡️ आरोपी की तस्वीर CCTV में कैद
➡️ 24 घंटे में कार्रवाई की मांग पर उपज प्रतिनिधिमंडल का गंगानगर थाने पर घेराव

🗣 जिला अध्यक्ष अजय चौधरी – "पत्रकारों और उनके परिवार की सुरक्षा शासन की जिम्मेदारी"
📸 महामंत्री ललित ठाकुर – "घटना निंदनीय, आरोपी पर हो सख्त कार्यवाही"
इस अवसर पर महामंत्री ललित ठाकुर, महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा, संगठन महामंत्री राजू शर्मा, जिला प्रवक्ता अरुण सागर, जिला उपाध्यक्ष नकुल चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी अखिल गौतम, जिला सचिव विकास गुप्ता, राहुल राणा, राजन सोनकर, दीपक वर्मा, रवि ठाकुर, नीरज कुमार, लोकेश कुमार, शाहिद खान, फिरोज, योगेंद्र, अमित तोमर, वीरपाल, यतेन्द्र, अतुल माहेश्वरी एवं रोहित कुमार सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

24/07/2025
📸 कावड़ सेवा शिविर में पत्रकारों की सहभागिता 🙏उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ जर्नलिस्ट (UPAJ) — संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नल...
23/07/2025

📸 कावड़ सेवा शिविर में पत्रकारों की सहभागिता 🙏

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ जर्नलिस्ट (UPAJ) — संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स इंडिया (NUJI) के मेरठ इकाई के समर्पित पत्रकार साथियों द्वारा कावड़ सेवा शिविर में तन, मन और कर्म से सेवा कार्य किया गया।

यह सेवा भाव ही हमारी संस्कृति और पत्रकारिता की सच्ची पहचान है। 💐🕉️

#पत्रकार_संगठन #कावड़सेवा #मेरठ #भोलों_की_सेवा #शिवभक्ति #कांवड़_यात्रा2025 िवशंकर

📸 उपज पत्रकार संगठन मवाना तहसील द्वारा शिवभक्त कांवड़ियों का भव्य स्वागत व सेवाउपज पत्रकार संगठन मेरठ की मवाना तहसील इका...
23/07/2025

📸 उपज पत्रकार संगठन मवाना तहसील द्वारा शिवभक्त कांवड़ियों का भव्य स्वागत व सेवा

उपज पत्रकार संगठन मेरठ की मवाना तहसील इकाई के पत्रकार साथियों द्वारा आज कांवड़ यात्रा के दौरान पावन हरिद्वार से लौट रहे शिवभक्त कांवड़ियों को सम्मानित किया गया एवं सेवा प्रदान की गई।

इस सेवा कार्य में जिला उपाध्यक्ष श्री जयवीर त्यागी, जिला सचिव श्री मनोज कर्दम, रवि गौतम, शाहरुख चौधरी, राजू शर्मा सहित अनेक पत्रकार साथियों ने भाग लिया एवं भोलो की सेवा कर पुण्य अर्जित किया।

🙏 जय शिव शंभू... हर हर महादेव! 🙏

#कांवड़यात्रा2025 #उपजपत्रकारसंगठन #मवाना #मेरठ #भोलोकीसेवा #हरहरमहादेव #पत्रकारिता_सेवा

📸 सावन की महाशिवरात्रि पर उपज पत्रकार संगठन मेरठ की विशेष कवरेजआज सावन मास की पावन महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर उपज पत्रक...
23/07/2025

📸 सावन की महाशिवरात्रि पर उपज पत्रकार संगठन मेरठ की विशेष कवरेज

आज सावन मास की पावन महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर उपज पत्रकार संगठन मेरठ के जिला संगठन महामंत्री श्री राजू शर्मा, Raju Sharma जिला प्रवक्ता श्री अरुण सागर, Sagar Raaz एवं जिला सचिव श्री राजन सोनकर Rajan Sonkar Journalist ने मेरठ कैंट स्थित बाबा औघड़नाथ मंदिर में आयोजित भव्य धार्मिक कार्यक्रम की कवरेज की।

🔱 बाबा औघड़नाथ के पावन धाम में हजारों शिव भक्तों की आस्था एवं भक्ति का दृश्य अत्यंत मनमोहक रहा।
🙏 हर हर महादेव 🙏

#महाशिवरात्रि2025 #बाबाऔघड़नाथ #उपजपत्रकारसंगठन #मेरठकैंट #सावनकीभक्ति #हरहरमहादेव #पत्रकारिता_सेवा

📍कांवड़ सेवा शिविर 2025 | उपज पत्रकार संगठन मेरठउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज), जो कि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्...
23/07/2025

📍कांवड़ सेवा शिविर 2025 | उपज पत्रकार संगठन मेरठ

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज), जो कि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया से संबद्ध एवं ट्रेड यूनियन में पंजीकृत संगठन है, के मेरठ इकाई के पत्रकारों द्वारा हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्तों को श्रद्धापूर्वक प्रसाद वितरण किया गया एवं सेवा कार्य में भाग लिया गया।

यह सेवा उपज संगठन की सामाजिक प्रतिबद्धता और धार्मिक आस्था का प्रतीक है।
समर्पित पत्रकार साथियों की इस पहल पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं साधुवाद।

समाचार कवरेज हेतु सभी मीडिया संस्थानों, समाचार पत्रों और पत्रकार साथियों का आभार। ❤️

🔱 हर हर महादेव 🔱
🚩 कांवड़ यात्रा 2025 🚩
🕉️ ॐ नमः शिवाय 🕉️
📸
🗞️
📍
🙏
🕉️
📢
💪
📖
❤️ #धन्यवादमीडिया
🚩

https://youtu.be/a04vd8UZYIQ?si=dlnf06xVocpEH8xD
22/07/2025

https://youtu.be/a04vd8UZYIQ?si=dlnf06xVocpEH8xD

उपज पत्रकारों ने सेवा शिविर में भोलो की सेवा कर निभाया सेवा धर्मशिवभक्ति #शिवभक्तपत्रकार #वेंकटेश्वरसेवाशिविर #म...

कांवड़ सेवा शिविर में उपज पत्रकारों ने निभाया सेवा धर्म, शिवभक्तों को कराया प्रसाद ग्रहणमेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग-58 स्थि...
21/07/2025

कांवड़ सेवा शिविर में उपज पत्रकारों ने निभाया सेवा धर्म, शिवभक्तों को कराया प्रसाद ग्रहण

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग-58 स्थित वेदव्यासपुरी में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपज) के पत्रकारों ने कांवड़ सेवा शिविर के माध्यम से भोलेनाथ के भक्तों की तन-मन से सेवा कर सामाजिक सरोकार का संदेश दिया।

इस सेवा शिविर का आयोजन उपज महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा और जिला संगठन महामंत्री राजू शर्मा के नेतृत्व में किया गया। शिविर में उपज प्रदेश सचिव एवं अध्यक्ष अजय चौधरी ने गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्तों को प्रसाद वितरित कर सेवा भाव का परिचय दिया।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, जिला सचिव नरेश कुमार, जिला प्रवक्ता अरुण सागर, मीडिया प्रभारी अखिल गौतम, तथा अन्य सदस्यों में धर्मेंद्र कुमार, अनिल यादव, अभिलाष भारती, अमित तोमर,वीरपाल,विपुल सिंघल,मनीष भारती और तुषार ठाकुर आदि ने भी सेवाएं दीं।

शिविर में उत्कृष्ट कांवड़, झांकी और सेवा व्यवस्था के लिए उत्कृष्ट सम्मान 2025 के अंतर्गत उपज की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर शिविर को सम्मानित किया गया।

श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क ठहराव, भोजन, स्नान, स्वास्थ्य जांच व स्वच्छता की समुचित व्यवस्था शिविर में उपलब्ध कराई जा रही है।

Address

Meerut City
250001

Telephone

+917351665522

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UPAJ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to UPAJ:

Share

Category