UPAJ

UPAJ नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया)

🎉 उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (UPAJ), जो नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (NUJI) ट्रेड यूनियन से पंजीकृत संगठन है, क...
27/09/2025

🎉 उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (UPAJ), जो नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (NUJI) ट्रेड यूनियन से पंजीकृत संगठन है, के जिला अध्यक्ष श्री अजय चौधरी के नेतृत्व में उपज पत्रकार संगठन के सक्रिय सदस्य श्री प्रमोद तेवतिया का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर संगठन के पत्रकार साथी श्री लियाकत मंसूरी, श्री धर्मेंद्र कुमार, श्री अखिल गौतम, श्री तुषार ठाकुर, श्री हरीश कुमार, श्री उज्ज्वल रस्तोगी, श्री अभिषेक तेवतिया, श्री अर्जुन कनोजिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

🙏 संगठन की ओर से श्री प्रमोद तेवतिया जी को दीर्घायु एवं सफल जीवन की मंगलकामनाएं।

25/09/2025

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया)

25/09/2025

📢✨ Follow the Official Page of UPAJ Journalists Association, Meerut ✨📢

We take pride in being recognized as the No.1 Active Journalists Association of Meerut 🏆✍️
Join us in strengthening the network of journalism, raising voices for truth, and building a stronger community of media professionals. 🙌

👉 Stay connected for updates, activities, and initiatives that matter to every journalist and citizen of Meerut.

🔗 Follow & Support Today!

✊⚖️ मेरठ में अधिवक्ता साथियों द्वारा  #पश्चिम_में_हाईकोर्ट_बेंच की स्थापना की माँग को लेकर आयोजित विशाल प्रदर्शन में उत्...
23/09/2025

✊⚖️ मेरठ में अधिवक्ता साथियों द्वारा #पश्चिम_में_हाईकोर्ट_बेंच की स्थापना की माँग को लेकर आयोजित विशाल प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के पदाधिकारियों एवं पत्रकार साथियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस अवसर पर मेरठ जिला संरक्षक श्री जगमोहन शाकाल, जिला अध्यक्ष श्री अजय चौधरी, महामंत्री श्री ललित ठाकुर, कोषाध्यक्ष श्री विश्वास राणा, प्रवक्ता श्री अरुण सागर राज, श्री जयवीर त्यागी, श्री धर्मेंद्र, श्री अखिल, श्री तुषार सहित सैकड़ों पत्रकारों ने मिलकर मेरठ बार एसोसिएशन एवं जिला बार एसोसिएशन को समर्थन पत्र सौंपा।
सभी पत्रकार साथियों ने एक स्वर में कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीघ्र हाईकोर्ट बेंच की स्थापना होनी चाहिए और अधिवक्ता साथियों की अन्य न्यायोचित माँगों का भी पूर्ण समर्थन किया।

🎉🙏 जन्मदिन समारोह 🙏🎉उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया, ट्रेड यूनियन से पंज...
21/09/2025

🎉🙏 जन्मदिन समारोह 🙏🎉

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया, ट्रेड यूनियन से पंजीकृत संगठन) के मेरठ जिला मीडिया प्रभारी श्री अखिल गौतम जी का जन्मदिन आज मेरठ के गंगा प्लाज़ा स्थित जिला कार्यालय पर हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष श्री अजय चौधरी जी, जिला महामंत्री श्री ललित ठाकुर जी, श्री अमित तोमर जी, श्री विपिन जी, श्री तुषार ठाकुर जी सहित अनेक पत्रकार साथियों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया।

सभी उपस्थित साथियों ने श्री अखिल गौतम जी के दीर्घायु, स्वस्थ और सफल जीवन की मंगलकामनाएँ कीं और पत्रकार हितों में उनके योगदान को सराहा।

📢 द प्रेस क्लब के सदस्यता अभियान को मिला अभूतपूर्व समर्थन 🙌मेरठ पत्रकारिता जगत के लिए ऐतिहासिक पल—👉 उत्तर प्रदेश एसोसिएश...
20/09/2025

📢 द प्रेस क्लब के सदस्यता अभियान को मिला अभूतपूर्व समर्थन 🙌

मेरठ पत्रकारिता जगत के लिए ऐतिहासिक पल—
👉 उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) की ओर से जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कार्यसमिति एवं संगठन के साथ मिलकर 125 सदस्यता आवेदन पत्र द प्रेस क्लब अध्यक्ष रवि शर्मा को सौंपे।

🎙️ प्रेस क्लब अध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा—
"यह कदम पत्रकारों की एकजुटता और संगठनबद्धता का प्रतीक है।"

✍️ उपज जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने स्पष्ट किया—
"पत्रकारों के हितों के लिए सभी संगठनों को एक मंच पर आना होगा। उपज पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ सहयोग करेगा।"

📌 इस मौके पर महामंत्री ललित ठाकुर, कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन शाकाल, संयोजक दिनेश चन्द्रा, संरक्षक समिति के संत राम पांडे, और उपज से जुड़े अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

🤝 यह पहल पत्रकार समाज की मजबूती और भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

#पत्रकार_एकजुट

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया ट्रेड यूनियन से पंजीकृत संगठन के मे...
17/09/2025

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया ट्रेड यूनियन से पंजीकृत संगठन के मेरठ जिले के सक्रिय पत्रकार एवं आंखों देखी लाइव न्यूज़ के संवाददाता श्री अमित तोमर जी का जन्मदिन उपज जिला कार्यालय, गंगा प्लाज़ा मेरठ पर केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर उपज अध्यक्ष श्री अजय चौधरी, महामंत्री श्री ललित ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष श्री विश्वास राणा सहित श्री रवि ठाकुर, श्री निशांत शर्मा, श्री अखिल गौतम, श्री तुषार ठाकुर, श्री मीकिन बंसल एवं अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

🙏🎉 अमित तोमर जी के स्वस्थ, सफल और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं।

Address

Meerut City
250001

Telephone

+917351665522

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UPAJ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to UPAJ:

Share

Category