IFTI News

IFTI News Welcome to IFTI News on Facebook - a hub for conversation and Analysis about News. Like our page and

20/08/2022

Registration open

06/07/2019


Enjoy the Express Special offers at the PUB / BAR (Bottles 'n' Barrels) with Live World Cup Screening India vs. Sri Lanka & Dolby Theatre effects. Perfect Ambiance for family & friends. More discounts and special offers. For more information or exclusive reservations for parties, please feel free to ask us at: 7455844222 | 8191900048 | 8191079998 | 8476886644 or visit us at http://www.bravuraresort.com

21/01/2019
17/12/2018

Meerut's Biggest & Craziest New Year Celebration (HANGOVER - 2019) is back with Grandest Night Club Theme Set-Up ever seen in Meerut & NCR. Just come and celebrate this Grand New Year Party with your family & loved one's at Bravura Gold Resort with highly energetic & hottest celebrity DJ Perisha, who will set the dance floor on fire !!! Book Your Tickets at http://www.bravuraresort.com/Reservation/ or call us now at +91-8191079998, 8191900048.

21/07/2018

All are Invited

23/01/2018

School fest organized by denik jagran news paper and BIT Global school arranged beautiful stall over there...and SSP of meerut manjil saini ji come to our stall and As well as appreciating the work of the school for the good work in the field of education and Encouraged the BIT school! keep it up
BIT Global School.........

23/12/2017

Hangover - 2018 is Back With DJ Tripti & Tons of Bollywood Remixes & Non-Stop Rocking Numbers. Meerut's biggest Ever Night Club Theme Set-up with 100+ Live Cuisines Snacks / Desserts / Mocktails. Bonfire & Fireworks! Only couples and families allowed. Bravura has hosted Successful New Year Events for Consecutive 4 Years with the only Safe & Secured New Year Event with not a single nuisance till date with strictly no Stags policy and High Security.
Download Bravura Hotel APP & Get Extra 10% Discount on HANGOVER-2018 Tickets. It's a Limited Time Offer, So Download APP Now. Google Play Store: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.weblogtemplates.bravura&hl=en
Apple Store: https://itunes.apple.com/in/app/bravura-gold-resort/id1262991642?mt=8

आज दिनांक 25 नवंबर 2017 दिन शनिवार को बी.आई.टी ग्लोबल स्कूल मेरठ में प्रथम वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मु...
25/11/2017

आज दिनांक 25 नवंबर 2017 दिन शनिवार को बी.आई.टी ग्लोबल स्कूल मेरठ में प्रथम वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय प्रो. डॉ. गया प्रसाद जी (वाइस चांसलर, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय) व् गेस्ट ऑफ ऑनर राहुल केसरवानी (सेक्रेटरी, मेरठ सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स सीबीएसई) जी रहे। इस अवसर पर बी.आई.टी ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन राकेश प्रकाश अग्रवाल, वाईस चेयरपर्सन माला अग्रवाल, ट्रस्टी तन्मय अग्रवाल व् शिखा अग्रवाल, निदेशक संदीप कुमार रायज़ादा, शिक्षाविद एनपी सिंह, प्रधानाचार्या डॉ. ज्योति सिरोही, अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य व् विभिन्न ग्रामों के ग्राम-प्रधान आदि लोग उपस्थित रहें।

आपको बता दे, मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. गया प्रसाद जी (वाइस चांसलर, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय) ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके अभिनंदन में विद्यालय की ओर से स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया तथा एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रही। सबसे पहले मुख्य अतिथि एवं गेस्ट ऑफ ऑनर के स्वागत में चारों हाउस आकाश, अग्नि, पृथ्वी व सागर द्वारा मार्च पास्ट किया गया।

इसी क्रम में विद्यालय के किंडरगार्टन की छोटी लड़कियों ने हरियाणवी नृत्य का प्रदर्शन किया फिर अन्य लड़कियों ने गोवा नृत्य को प्रस्तुत किया, जिसे पेरेंट्स द्वारा बहुत सराहा गया। इसके बाद विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इनमें हर्डल रेस 100 मी., रिले रेस 4 X 100 मी., क्रिकेट बॉल थ्रो, जपंरोप, मार्शल आर्ट प्रमुख रहे। इसी श्रृंखला में जुंबा डांस, वाका-वाका डांस करने वाले छात्र-छात्राओं ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय में हुए प्रथम वार्षिक खेलोत्सव में जूनियर ग्रुप से लेकर कक्षा 9 तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रत्येक खेल-प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया।

इन खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को श्री राहुल केसरवानी गेस्ट ऑफ़ ऑनर (सेक्रेटरी, मेरठ सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स सीबीएसई) द्वारा गोल्ड, सिल्वर, ब्रोंज मेडल दिया गया। इस अवसर पर भारत इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन श्री अनिल कुमार जैन, ट्रस्टी श्री शरद जैन, श्री राकेश जैन, श्री अनिल व् विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. ज्योति सिरोही ने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को प्रथम वार्षिक खेलोत्सव की हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही विद्यालय के समस्त अध्यापकगणों और स्टाफ का धन्यवाद दिया।

Beautiful glimpses on Second day from the   of INDIAN FILM & TELEVISION INSTITUTE - MEERUT during  .
29/10/2017

Beautiful glimpses on Second day from the of INDIAN FILM & TELEVISION INSTITUTE - MEERUT during .

UP Dance   being organised successfully at INDIAN FILM & TELEVISION INSTITUTE - MEERUT.
28/10/2017

UP Dance being organised successfully at INDIAN FILM & TELEVISION INSTITUTE - MEERUT.

कल दिनांक 28 अक्टूबर 2017 दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश डान्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन, इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट व् ...
27/10/2017

कल दिनांक 28 अक्टूबर 2017 दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश डान्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन, इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट व् बीआईटी ग्लोबल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में यूपी डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2017 का आयोजन परतापुर बाईपास रोड स्थित आईएफटीआई के बॉक्स ऑफिस में किया जायेगा।

जिसमें प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु विश्व स्तर के भारतीय दिग्गज कलाकार कमलेश पटेल (राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता, डान्स इण्डिया डान्स फेम, ऑस्कर अवार्ड (अमेरिका) विजेता, सलमान खान से नवाजे गए आईबीएन सुपर आइडल अवार्ड 2012, फेम सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन शो बुगी वूगी, शाबाश इण्डिया नेशनल टीवी), धवल खत्री (वर्ल्ड यूनीक पेंटर- इंडियाज गॉट टैलेंट, एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा, शाबाश इण्डिया), तेजस्वी शर्मा (वर्ल्ड योग चैम्पियन, वर्ल्ड मोस्ट फ्लेक्सिबल डिसेबल मैन 2015, एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा सोनी चैनल, सब मीडिया चैनल), प्रकाश सिन्हा (डांस कोरियोग्राफर, फेम डान्स बंगला डान्स, फेम झलक दिखला जा बंगला, डान्स प्लस कोरियोग्राफर) आदि प्रसिद्द कलाकार अपनी प्रस्तुति से प्रतिभागियों के आत्मविश्वास को बढ़ाएँगे।

आपको बता दे कि मेरठ में पहली बार ऐसी डान्स-स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तरप्रदेश के बनारस, इलाहाबाद, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, गाजियाबाद आदि शहरों से 200 से भी अधिक कलाकार भाग लेंगे।

इस चैम्पियनशिप के एकल वर्ग में गाजियाबाद से चयनित विभिन्न आयु वर्ग के डान्स खिलाड़ी अपने यूनिक डान्स स्टाइल जैसे हिपहॉप, फ्रीस्टाइल, क्लासिकल, फोक डान्स, कंटपरेरी डान्स, बॉलीवुड व सेमीक्लासिकल डांस में अपना दमखम दिखाएँगे। आईएफटीआई में आयोजित इस चैम्पियनशिप में प्रतिभागियों का चयन दिसंबर माह में आयोजित हो रहे शिमला में नेशनल डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2017 के लिए गोल्ड व सिल्वर मेडल विजेताओं के रूप में किया जायेगा, जो अपने प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

25/10/2017

Address

Ghat Institutional Area, NH-58, Partapur Bypass
Meerut City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when IFTI News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to IFTI News:

Share