27/10/2017
कल दिनांक 28 अक्टूबर 2017 दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश डान्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन, इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट व् बीआईटी ग्लोबल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में यूपी डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2017 का आयोजन परतापुर बाईपास रोड स्थित आईएफटीआई के बॉक्स ऑफिस में किया जायेगा।
जिसमें प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु विश्व स्तर के भारतीय दिग्गज कलाकार कमलेश पटेल (राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता, डान्स इण्डिया डान्स फेम, ऑस्कर अवार्ड (अमेरिका) विजेता, सलमान खान से नवाजे गए आईबीएन सुपर आइडल अवार्ड 2012, फेम सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन शो बुगी वूगी, शाबाश इण्डिया नेशनल टीवी), धवल खत्री (वर्ल्ड यूनीक पेंटर- इंडियाज गॉट टैलेंट, एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा, शाबाश इण्डिया), तेजस्वी शर्मा (वर्ल्ड योग चैम्पियन, वर्ल्ड मोस्ट फ्लेक्सिबल डिसेबल मैन 2015, एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा सोनी चैनल, सब मीडिया चैनल), प्रकाश सिन्हा (डांस कोरियोग्राफर, फेम डान्स बंगला डान्स, फेम झलक दिखला जा बंगला, डान्स प्लस कोरियोग्राफर) आदि प्रसिद्द कलाकार अपनी प्रस्तुति से प्रतिभागियों के आत्मविश्वास को बढ़ाएँगे।
आपको बता दे कि मेरठ में पहली बार ऐसी डान्स-स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तरप्रदेश के बनारस, इलाहाबाद, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, गाजियाबाद आदि शहरों से 200 से भी अधिक कलाकार भाग लेंगे।
इस चैम्पियनशिप के एकल वर्ग में गाजियाबाद से चयनित विभिन्न आयु वर्ग के डान्स खिलाड़ी अपने यूनिक डान्स स्टाइल जैसे हिपहॉप, फ्रीस्टाइल, क्लासिकल, फोक डान्स, कंटपरेरी डान्स, बॉलीवुड व सेमीक्लासिकल डांस में अपना दमखम दिखाएँगे। आईएफटीआई में आयोजित इस चैम्पियनशिप में प्रतिभागियों का चयन दिसंबर माह में आयोजित हो रहे शिमला में नेशनल डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2017 के लिए गोल्ड व सिल्वर मेडल विजेताओं के रूप में किया जायेगा, जो अपने प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।