Nirnayak Jung

Nirnayak Jung सच्ची एवं निष्पक्ष खबरों पर आधारित!

20/09/2025

जल ही जीवन है 😊

चल-चित्र पटना से है । चुनाव के मौसम में 'स्कूबा डाइविंग' की फ्री सुविधा उपलब्ध है।

इस वक्त की बड़ी खबर !!पीएम मोदी की मां को दरभंगा में फिर दी गई गाली..!😔नीतीश कुमार को लेकर भी अभद्र टिप्पणी, वीडियो हुआ ...
19/09/2025

इस वक्त की बड़ी खबर !!

पीएम मोदी की मां को दरभंगा में फिर दी गई गाली..!😔

नीतीश कुमार को लेकर भी अभद्र टिप्पणी, वीडियो हुआ वायरल।

इधर Allahabad High Court ने आजम खान को प्रॉपर्टी कब्जे केस में बेल दी, उधर रामपुर पुलिस ने एक दूसरे केस में सप्लीमेंट्री...
18/09/2025

इधर Allahabad High Court ने आजम खान को प्रॉपर्टी कब्जे केस में बेल दी,

उधर रामपुर पुलिस ने एक दूसरे केस में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जिसे लोअर कोर्ट ने स्वीकार किया,

रामपुर कोर्ट ने आजम को 20 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया,

एक बार फिर आजम खान की जेल से रिहाई अटकती दिख रही है

18/09/2025

उत्तराखंड

चमोली के नंदानगर में फटा बादल, कई लोग लापता😱

18/09/2025

उत्तराखंड ब

जान बचाकर भागे BJP सांसद अनिल बलूनी... बद्रीनाथ हाईवे पर भरभराकर गिरा पहाड़, काफिला रुका, बच गई जान.

18/09/2025

सऊदी अरब ने पाकिस्तान के साथ म्यूचुअल डिफेंस पैक्ट साइन किया है. म्यूचुअल डिफेंस पैक्ट, मतलब अगर सऊदी अरब या पाकिस्तान पर कोई अन्य देश हमला करेगा, तो वो एकजुट होकर हमले से बचाव करेंगे और इसका जवाब देंगे

भारत और PM मोदी मेरे बहुत करीब, हमारे बीच अच्छी दोस्ती- डोनाल्ड ट्रंप..!1. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय ब्...
18/09/2025

भारत और PM मोदी मेरे बहुत करीब, हमारे बीच अच्छी दोस्ती- डोनाल्ड ट्रंप..!

1. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय ब्रिटेन की यात्रा पर हैं।

2. इस यात्रा के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीब हैं।

ट्रंप ने कहा, “मैं भारत और मोदी के बेहद करीब हूं, हमारे बीच बहुत अच्छी दोस्ती है।

18/09/2025

कप्तान की मां की तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर को उठा ले गई पुलिस,

उत्तर प्रदेश

इटावा SSP की मां की तबियत खराब हुई..पुलिसवाले आधी रात को जिला अस्पताल पहुंचे..इमरजेंसी वार्ड से डॉक्टर को जबरन उठाकर ले गए..वो रास्ते में थे, तभी पता चला कि प्राइवेट डॉक्टर पहुंच गए हैं..आज सुबह सरकारी डॉक्टरों ने काम ठप करके हंगामा किया...

18/09/2025

पहचानिए प्रतापगढ़ के इन शोहदे को जिनके कुछ ही घण्टों में इश्क का उतर गया भूत, सड़क पर चलने वाली सभी महिलाओं को बताने लगे अपनी बहन- बेटियां, ब्रेक डांस करते हुए माफी भी मांगे और भविष्य में ऐसी गलती न करने का वादा भी किये।

प्रतापगढ़ के कोतवाली नगर क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक और उसके दो साथियों ने एक युवती के साथ अश्लील कमेंटबाजी की। कोतवाली नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिए, वही दोनों आरोपी आयुष कसौधन और होशियार अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

लॉकप से बाहर निकलने वाले दोनों आरोपियों की दशा देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इनकी पुलिस ने खातिरदारी ठीक से की है। तभी तो जिसे कल अपनी ऐय्यासी और भोग विलासिता की सामग्री समझ कर उन पर अश्लील टिप्पणी कर रहे थे, उन्हीं को आज अपनी बहन और बेटी बोल रहे हैं। ये कमाल सिर्फ समझावन दास ही कर सकते हैं।

18/09/2025

दुबई में बहुत ही शानदार नजारा देखने को मिला।

दुबई का बुर्ज खलीफ़ा आज रात पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर उनकी तस्वीर से जगमगा रहा है...

18/09/2025

पत्रकार से बदसलूकी करने वाले दरोगा समेत दो पुलिस कर्मी लाइनहाजिर।

प्रतापगढ़। पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब न्यूज नेशन और न्यूज स्टेट टीवी चैनल के पत्रकार के साथ फतनपुर थाना में ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा व दो सिपाही द्वारा अभद्रता किए जाने का मामला प्रकाश में आया।

मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल प्रभाव से संबंधित उपनिरीक्षक (दरोगा) एवं दो कांस्टेबल को लाइनहाजिर कर दिया।

बताया जा रहा है कि तीनों पुलिसकर्मी फतनपुर थाना में गेट पर कवरेज के दौरान पत्रकार से न केवल बदसलूकी की, बल्कि अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचते ही कार्रवाई सुनिश्चित की गई।

जिले के तेज तर्रार एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने स्पष्ट कहा है कि पत्रकार और आम नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पुलिस कर्मियों को शालीन व संवेदनशील व्यवहार का पालन करना होगा, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी।

SBI में दिनदहाड़े डकैती, एक करोड़ कैश और 20 किलो सोना लूटकर बदमाश फरारकर्नाटक में SBI में बड़ी लूट हुई है। हथियारों से ल...
18/09/2025

SBI में दिनदहाड़े डकैती, एक करोड़ कैश और 20 किलो सोना लूटकर बदमाश फरार

कर्नाटक में SBI में बड़ी लूट हुई है। हथियारों से लैस बदमाशों ने एक करोड़ कैश और 20 किलो सोना लूट लिया है। वरादात के बाद हड़कंप मच गया है।

Address

Near Jamia Residency, Peer Road, Bijli Bomba Bypass
Meerut City
250002

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nirnayak Jung posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nirnayak Jung:

Share