Nirnayak Jung

Nirnayak Jung सच्ची एवं निष्पक्ष खबरों पर आधारित!

05/08/2025

योगी सरकार का महिलाओं को तोहफा

यूपी CM बोले हमारी सरकार ने तय किया है...!!

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर 8-10 अगस्त उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम और नगर विकास की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा बहन-बेटियों को देने जा रहे हैं...!!

अमरनाथ यात्रा 2025 में तैनात सभी अफसर और कर्मचारी तुरंत प्रभाव से हटाए गए जम्मू के डिप्टी कमिश्नर ने पुष्टि की है कि श्र...
05/08/2025

अमरनाथ यात्रा 2025 में तैनात सभी अफसर और कर्मचारी तुरंत प्रभाव से हटाए गए

जम्मू के डिप्टी कमिश्नर ने पुष्टि की है कि श्री अमरनाथ जी यात्रा 2025 के लिए बेस कैंप यात्री निवास, राम मंदिर और गीता भवन में तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी तत्काल प्रभाव से हटा दिए गए हैं।

इस फैसले के पीछे कारणों को लेकर फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सुरक्षा और प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह बड़ा कदम माना जा रहा है।

अब यात्रियों की सुरक्षा और यात्रा प्रबंधन की जिम्मेदारी नए सिरे से तय की जाएगी।

*सतना में दर्दनाक हादसा, तालाब में गिरी पत्नी को बचाने कूदा पति उसे तो निकाल लिया पर खुद डूब गया*सतना। मध्य प्रदेश के सत...
05/08/2025

*सतना में दर्दनाक हादसा, तालाब में गिरी पत्नी को बचाने कूदा पति उसे तो निकाल लिया पर खुद डूब गया*

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के उचेहरा थाना अंतर्गत परसमनिया चौकी के पास एक दर्दनाक हादसे में पत्नी को बचाने के प्रयास में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना रविवार को उस समय घटी जब राज बहादुर सिंह (32), पिता किशोर सिंह गोंड, निवासी परसमनिया अपने परिजनों के साथ पास के तालाब में नहाने गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज बहादुर के परिवार में कुछ दिन पूर्व एक बच्चे की मौत हो गई थी। इसी दुखद घटना के बाद परिवार के सभी सदस्य घर के पास स्थित तालाब पर स्नान के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान राज बहादुर की पत्नी अंजू तालाब में अचानक फिसलकर गहरे पानी में गिर गई। पत्नी को डूबता देख राज बहादुर ने बिना देर किए तालाब में छलांग लगा दी और काफी मशक्कत के बाद पत्नी को बाहर निकालने में सफल भी रहा।

*गांववाले और परिजन सदमे में-:*
हालांकि, अंजू तो बच गई लेकिन राज बहादुर खुद गहरे पानी में फंस गया और डूब गया। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते और उसे बाहर निकालते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिजन आनन-फानन में राज बहादुर को लेकर उचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांववाले और परिजन अभी भी घटना से सदमे में हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

जबलपुर एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, इंडिगो एयरबस का लैडिंग के बाद टायर पंचरजबलपुर। डुमना एयरपोर्ट पर सोमवार को करीब 11.30...
05/08/2025

जबलपुर एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, इंडिगो एयरबस का लैडिंग के बाद टायर पंचर

जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट पर सोमवार को करीब 11.30 बजे इंडिगो का एयर बस के विमान का टायर क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब एयरबस यात्रियों को उतारने के बाद एप्रान में खड़े होने ले जाया जा रहा था। राहत की बात ये रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। विमान को सुधार के लिए दिल्ली से टेक्निकल टीम को बुलाया गया है। इंडिगो ने कहा है विमान में टेक्निकल खराबी आई है जिसे सुधार किया जा रहा है। सुधार के बाद शाम को इसी विमान को मुंबई के लिए रवाना किया जाएगा।

*क्या है पूरा मामला?-:*
सुबह मुंबई से इंडिगो का एयरबस 180 यात्री क्षमता वाला विमान लैंड किया। यात्रियों को उतारने के बाद विमान को एप्रान में खड़े करने के लिए पायलट ले जाने लगे। इसी दौरान टायर क्षतिग्रस्त हो गया। सूत्र बता रहे हैं कि टायर में नुकीली धातु (कील नुमा) घुसी थी हालांकि प्रबंधन मामले को दबा रहा है। घटना स्थल के करीब से सभी को हटा दिया गया है ताकि मामले की जानकारी सार्वजनिक न हो।

*इंडिगो ने दिया है टेक्निकल खराबी का हवाला-:*
इंडिगो की तरफ से भी विमान में टेक्निकल खराबी आने की बात कहीं जा रही है। हकीकत में टेक्निकल टीम विमान के टायर को सुधार करने आई है इस काम में करीब एक घंटा लगने का अनुमान है जिसके बाद विमान सुधार कर लिया जाएगा और इसे वापस मुबंई की उड़ान के लिए तैयार किया जाएगा। शाम करीब पांच बजे इस विमान को मुंबई के लिए उड़ान भरना होता है बताया जा रहा है कि सुधार की वजह से सोमवार को मुंबई जाने के लिए विमान देरी से उड़ान भरेगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा“भारत न केवल रूस से भारी मात्रा में तेल खरीद रहा है, बल्कि उस तेल का एक बड़ा हिस्सा ओपन मार्केट में ...
04/08/2025

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा

“भारत न केवल रूस से भारी मात्रा में तेल खरीद रहा है, बल्कि उस तेल का एक बड़ा हिस्सा ओपन मार्केट में भारी मुनाफे के साथ बेच भी रहा है।

उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूसी युद्ध मशीन कितने लोगों की जान ले रही है।

इसी कारण, मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ को काफी हद तक बढ़ा दूंगा।”

🔍 यह सारी ढिठाई उस वक्त जब भारत ने पिछले एक साल में रूस से 6 अरब डॉलर का व्यापार किया और साथ ही यूक्रेन को हथियार बेचकर पैसे कमाए, ताकि युद्ध चलता रहे और हथियार लॉबी को मुनाफा मिलता रहे।

फिलिस्तीन में निर्दोष भूखे प्यासे मासूमों औरतों, बुजुर्गों युवाओं का नरसंहार कर रहे इजरायल अमेरिका तो मानवता के सबसे बड़े पुजारी निकले नेतनयाहू और ट्रंप..

इस नरसंहार के दोषियों से भारत को उपदेश नहीं चाहिए।

यमन के तट पर नाव पलटने से 68 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत..!१. 74 प्रवासी लापता, 12 को बचाया, 154 लोग सवार थे।२. यमन के तटव...
04/08/2025

यमन के तट पर नाव पलटने से 68 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत..!

१. 74 प्रवासी लापता, 12 को बचाया, 154 लोग सवार थे।

२. यमन के तटवर्ती जलक्षेत्र में रविवार (स्थानीय समयानुसार) को एक नाव पलट गई।

*संयुक्त राष्ट्र की प्रवासन एजेंसी ने बताया कि इस नाव दुर्घटना में 68 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत हो गई और 74 अन्य लापता हो गए।*

हालांकि, 12 प्रवासियों को बचा लिया गया है।

आज से भारत दौरे पर फिलीपीन के राष्ट्रपति मार्कोस; पीएम मोदी-राष्ट्रपति मुर्मू से होगी वार्ता..!१. फिलीपीन के राष्ट्रपति ...
04/08/2025

आज से भारत दौरे पर फिलीपीन के राष्ट्रपति मार्कोस; पीएम मोदी-राष्ट्रपति मुर्मू से होगी वार्ता..!

१. फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुआल्डेज मार्कोस जूनियर 4 से 8 अगस्त तक भारत के दौरे पर रहेंगे।

२. मार्कोस राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एस जयशंकर, जेपी नड्डा और बंगलूरू के राज्यपाल थावर चंद गहलोत से मिलेंगे।

*5 अगस्त को मार्कोस राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जिसके बाद हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ बैठक होगी।*

सात अगस्त को राष्ट्रपति मार्कोस बंगलूरू भी जाएंगे।

अमेठी : भैंसों के हमले में तेंदुए की मौत...अमेठी में भैंसों के हमले में एक तेंदुए की मौत हो गई l  इससे पहले तेंदुए ने हम...
04/08/2025

अमेठी : भैंसों के हमले में तेंदुए की मौत...
अमेठी में भैंसों के हमले में एक तेंदुए की मौत हो गई l
इससे पहले तेंदुए ने हमला कर पांच लोगों को घायल किया था l
जिससे इलाक़े में दहशत का माहौल था l
यह घटना शनिवार देर रात अमेठी ज़िले के मुसाफ़िरख़ाना थाना क्षेत्र में हुई, जब तेंदुआ एक भैंस के बाड़े में घुस गया और उसने एक बछड़े पर हमला करने की कोशिश की l
इसी दौरान पास में मौजूद भैंसों ने तेंदुए पर हमला कर दिया l
इस हमले के बाद तेंदुआ गांव में भागा और आख़िरकार वह घायल होने की वजह से गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई l
अमेठी के ज़िला मैजिस्ट्रेट संजय चौहान ने पुष्टि की है कि तेंदुए की मौत भैंसों के हमले की वजह से हुई है l
इस तेंदुए की वजह से मुसाफ़िरख़ाना थाना क्षेत्र के भैंदपुर और बिरईपुर गांवों में दहशत का माहौल था l
दोनों गांव के लोग शनिवार दोपहर से दहशत में रह रहे थे l

*लखनऊ**चारबाग रेलवे स्टेशन ने पूरे किए 100 साल* 1 अगस्त 1925 को बनकर तैयार हुआ था ऐतिहासिक भवन 1914 में रखी गई थी नींव, ...
04/08/2025

*लखनऊ*

*चारबाग रेलवे स्टेशन ने पूरे किए 100 साल*

1 अगस्त 1925 को बनकर तैयार हुआ था ऐतिहासिक भवन

1914 में रखी गई थी नींव, 1923 में हुआ था निर्माण कार्य पूरा

देश के सबसे खूबसूरत और बड़े स्टेशनों में शुमार

ट्रेन की आवाज़ बाहर न आने वाली अनोखी वास्तुकला

डिज़ाइन तैयार किया था जे.एच. हॉर्निमैन ने

स्टेशन पर आज भी संजोए गए हैं ऐतिहासिक तथ्य

चारबाग की सौ साल की यात्रा, भारतीय रेलवे की विरासत में एक स्वर्णिम अध्याय।

04/08/2025

दुखद 😭

उत्तरप्रदेश के गोंडा बहुत ही बड़ा दर्दनाक हादसा

बोलेरो के नहर में पलटने से 11 की मौत

बोलेरो में सवार थे 15 लोग, 4 को जिंदा बचाया गया

03/08/2025

करीब 1600 एलीट कमांडो से घिरे रहने वाले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जब अचानक अपने स्कूल की टीचर मिल गईं।

ज़रा देखिए कि पुतिन ने किस तरह टीचर की घबराहट और असहजता को दूर किया।

बड़ा और महान वह आदमी होता है, जो शीर्ष पर पहुंचने के बावजूद जमीन को न भूले।

रॉबर्ट वाड्रा को मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने जारी किया नोटिस...१. दिल्ली की एक अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा क...
03/08/2025

रॉबर्ट वाड्रा को मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने जारी किया नोटिस...

१. दिल्ली की एक अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस जारी किया है।

२. कोर्ट ने वाड्रा का ये नोटिस शिकोहापुर जमीन मामले को लेकर दिया है।

ईडी ने इस मामले कोर्ट को बताया था कि रॉबर्ट वाड्रा की स्काईलाइड कंपनी ने उच्च अधिकारियों के दबाव में व्यावसायिक आवास विकास के लिए लाइसेंस हासिल किया।

Address

Near Jamia Residency, Peer Road, Bijli Bomba Bypass
Meerut City
250002

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nirnayak Jung posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nirnayak Jung:

Share