19/10/2025
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ महानगर का दीपावली परिवार मिलन सम्पन्न।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांतरंजन जी ने कार्यक्रम को किया सम्बोधित।
लखनऊ ! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ महानगर के तत्वावधान में दीपावली के पर्व पर आयोजित कार्यकर्ता परिवार मिलन कार्यक्रम सीएमएस गोमतीनगर में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में सबसे पहले अतिथियों ने भगवान गणेश जी व लक्ष्मी जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात देवी भजन की प्रस्तुति हुई।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांतरंजन जी ने कहा कि, यहां उपस्थित हर किसी को बहुत-बहुत बधाई व बहुत-बहुत शुभकामनाएं। अपनी हिन्दू संस्कृति प्राचीन काल से ही उत्सवधर्मी रही है। हर हफ्ते हम कई पर्व-त्यौहार मनाते रहते रहते हैं। भारतीय संस्कृति की जड़े इन पर्वों से और मजबूत होती हैं । पंचदिवसीय पर्व के पहले कार्यकर्ता परिवारों का मिलन इस दीपोत्सव के पूर्व आयोजित हुआ, इसके लिये सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ।
रामंदिर तीर्थ न्यास के महासचिव चम्पत राय जी ने कहा कि, समाज की ऐसी श्रद्धा है कि राम के वनगमन वापसी से समाज ने आनन्द मनाया गया। यह घटना कितनी पुरानी है लेकिन आज भी प्रचलित व प्रासंगिक है। राम जन्मभूमि मंदिर बनने व स्थापना की सूचना मात्र से ही जनता में उत्साह भर गया। अब तक लगभग 6 करोड़ से अधिक लोग दर्शन कर चुके हैं। यह भारत के गौरव का विषय है। अपने अपमान का परिमार्जन समाज के निरन्तर प्रयास से सम्भव होता है। विगत एक हजार साल में शायद कोई ऐसा मंदिर इस क्षेत्र में नहीं बना होगा। जिसमें लोहे का प्रयोग नहीं हुआ। यह मन्दिर केवल दर्शन का मन्दिर नहीं बल्कि शिक्षा का मंदिर भी दिखेगा। मंदिर के चारों तरफ पंचायतन के दर्शन होंगे। राम के वनवास काल में सेवा व रक्षा करने वाले लक्ष्मण का मंदिर भी बनेगा। राम जी के सभी प्रमुख सहयोगियों का स्मारक बनाने को ध्यानगत रखते हुए महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, शबरी , जटायु, अहिल्या, हनुमान , गिलहरी, तुलसीदास आदि के मंदिर बनाये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कि, संघ के द्वारा आयोजित इस दीपोत्सव परिवार मिलन के आयोजकों का हृदय से आभार व धन्यवाद देता हूं। उत्सव धीरे धीरे परिवार तक ही सीमित होते जा रहे थे। हमारे इतिहास या युग विशेष को नयी दिशा देने वाली घटनाओं कोे प्रतीक के रूप में हम आज पर्व रूप में मनाते हैं । पर्व व त्यौहार तो हम सदैव मनाते रहते हैं लेकिन यह परिवार मिलन दुर्लभ है। हमने ईद मिलन के कार्यक्रम तो देखे थे लेकिन दीपावली मिलन पहली बार देख रहा हूं। पहले राजभवन व मुख्यमंत्री आवास पर ईद मिलन और इफ्तार पार्टियां ही होती थीं। प्रधानमंत्री के स्व के आह्वान के लिये समाज में एकता का होना जरूरी है। यह दीपावली मिलन परिवार व समाज की एकता को बढ़ाने का कार्य करेगा। एकता व उमंग का भाव हमें ऐसे कार्यक्रमों से देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री बनने के बाद हमने अपने प्रमुख सचिव को दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या के निरीक्षण का आदेश दिया, पता चला कि वहां अंधेरा छाया था। अगले वर्ष से सरकार ने अयोध्या के दीपोत्सव को मनाना शुरु किया। लोगों ने पूछा कि यह दीपोत्सव कराने से क्या होगा तो हमने कहा कि इससे संकल्प पूरा होगा। पहले तो डर भी लगता था कि कहीं लोग मंदिर निर्माण की मांग न कर दें। इसलिये पहले हमने गुलामी के नाम फैजाबाद को बदल कर अयोध्या किया। आगे परमात्मा की कृपा से रामंदिर हमारे सामने है।
योगी जी ने कहा कि , आप 25 नवम्बर के बाद अयोध्या जायेंगे तो आपको मंदिर निर्माण में संघ परिवार व समाज का संघर्ष दिखायी पड़ेगा। हम आप सबसे आह्वान करते हैं कि धनतेरस पर स्वदेशी सामान ही खरीदें। साथ ही संकल्प लें कि दीपावली पर एक गरीब परिवार के घर मिठायी, दीया, लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा अवश्य पहुंचायें।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, मैं यहां प्रवेश करते हुए सोच रहा था कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि शताब्दी वर्ष में संघ दुनिया का सबसे बड़ा संगठन बन जायेगा। भगवा रंग ही इसके प्रेरणा का प्रतीक है। कभी कभी मैं सोचता हूं कि इतना बड़ा संगठन कैसे बना होगा। आस्था व विश्वास में बड़ी ताकत होती है। यदि गणित की समस्या आस्था व विश्वास के आधार पर हल हो सकती है तो मानव जीवन की समस्या इसके आधार पर कैसे सम्भव नहीं है। पूजनीय डाक्टर हेडगेवार जी ने भगवा को ही अपना प्रेरणा स्रोत क्यों माना ? क्योंकि शायद वे किसी व्यक्ति की प्रसिद्धि नहीं चाहते थे।
रक्षामंत्री ने कहा कि, भारत सरकार ने संघ की शताब्दी यात्रा पर डाक टिकट व सिक्का जारी किया है। जब एक स्वयंसेवक ऐसे पदों पर होगा तो परिणाम ऐसे सुखद ही आयेंगे। जब हम विदेशी दौरे पर जाते है और वहां संघ की विशालता की चर्चा होती है तो हम बताते हैं कि हम रक्षामंत्री बाद में पहले मैं संघ का स्वयंसेवक हूं।
उक्त परिवार मिलन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांतरंजन जी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी, क्षेत्र प्रचारक अनिल जी, रामंदिर के सचिव चम्पत राय जी, प्रांत प्रचारक कौशल जी, क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष जी ,राष्ट्रधर्म के निदेशक मनोजकांतजी, सह प्रांत प्रचारक संजय जी, विद्या भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री यतीन्द्र जी, वरिष्ठ प्रचारक अभय जी,अशोक बेरी जी, नवल जी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी जी, संगठन महामंत्री धर्मपाल जी, मंत्री सुरेश खन्ना जी, असीम अरुण जी, दयाशंकर जी, कपिल देव जी, अपर्णा यादव जी, अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी जी, मालिनी अवस्थी जी, प्रशान्त भाटिया जी, सुनील कालरा जी, अभिनव भागर्व जी, ललित श्रीवास्तव जी, विभाग प्रचारक अनिल जी आदि उपस्थित रहे।