राष्ट्रदेव

राष्ट्र जागरण का शंखनाद
Rashtradev is a fiery voice who proudly champions Hindu unity, hails RSS as a bedrock of resilience, and believes India's strength lies in thwarting divisive conspiracies- all while serving up sharp takes on history and faith.

रामायण को समर्पित डाक टिकिट, इसमें रामायण की 11 घटनाओं का चित्रण किया गया है।
25/08/2025

रामायण को समर्पित डाक टिकिट, इसमें रामायण की 11 घटनाओं का चित्रण किया गया है।

इंदौर की मुस्लिम पार्षद "फातिमा खान" ने अपने इलाके मे गली मोहल्लों का नामांतरण कर दिया, सभी गली/सडक/मोहल्ले के हिंदू नाम...
25/08/2025

इंदौर की मुस्लिम पार्षद "फातिमा खान" ने अपने इलाके मे गली मोहल्लों का नामांतरण कर दिया, सभी गली/सडक/मोहल्ले के हिंदू नाम हटाकर मुस्लिम नाम लिखवा दिये, दलील दी गई है की यह इलाके अब मुस्लिम बहुल हो गए हैँ

सोचिये अगर इस मानसिकता का कोई व्यक्ति कल को प्रधानमंत्री बन जाये तो क्या होगा?

मेरठ प्रान्त के सोशल मीडिया आयाम द्वारा कल नॉएडा के GL Bajaj Institute मे   के मंच पर एक   का आयोजन किया गया। जिसमे Noid...
25/08/2025

मेरठ प्रान्त के सोशल मीडिया आयाम द्वारा कल नॉएडा के GL Bajaj Institute मे के मंच पर एक का आयोजन किया गया। जिसमे Noida परिक्षेत्र के 150 से अधिक Influencers द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम मे Panel discussion के कई सत्र हुए तथा Noida परिक्षेत्र के सभी उपस्थित Influencers को सम्मानित भी किया गया, समापन सत्र को RSS के क्षेत्र प्रचार प्रमुख श्री पदम् सिंह जी द्वारा उदबोधित किया गया।
श्री पदम सिंह जी द्वारा Influencers से आवाहन किया गया की अपनी इस शक्ति को हम कैसे राष्ट्रहित व समाजहित मे उपयोग कर सकते हैँ उसका विचार करें।

24/08/2025

मोहतरमा का नाम सैयदा हामिद है... कांग्रेस की सरकार में योजना आयोग की सदस्य थीं... इनका मानना है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए अगर भारत मे रह रहे हैं, तो कौन सा गुनाह हो गया... वो किसी का हक नहीं मार रहे... अल्लाह ने ये ज़मीन सारे इंसानों के लिए बनाई है।

24/08/2025

कैसे हुआ RSS का नामकरण?

24/08/2025

हो गये हैं स्वप्न सब साकार कैसे मान लें हम।
टल गया सर से व्यथा का भार कैसे मान लें हम।

आ गया स्वातंत्र्य फिर भी चेतना आने न पाई।
प्रगति के ही नाम श्रध्दा और श्रम को दी विदाई।
इस भयंकर मौज को पतवार कैसे मान लें हम
हो गये हैं स्वप्न सब साकार कैसे मान लें हम।

देश सारा घिर रहा है सैन्य के घन बादलों से।
घिर रही प्रिय मातृभू है चतुर्दिक खल अरिदलों से।
इस अमा के तिमिर को ही अरुणिमा क्या मान लें हम
हो गये हैं स्वप्न सब साकार कैसे मान लें हम।

राष्ट्र को सब लोग भूले स्वार्थ है युग मंत्र सारा।
प्रान्त भाषा भेद की है बह रही नित कलुष धारा।
इस पराये तन्त्र को निज तन्त्र कैसे मान लें हम
हो गये हैं स्वप्न सब साकार कैसे मान लें हम।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर संजय मल्होत्रा जी ने आज सपत्नीक अयोध्या मे प्रभु श्री रामलला के दर्शन किये।श्रीराम जन्मभ...
23/08/2025

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर संजय मल्होत्रा जी ने आज सपत्नीक अयोध्या मे प्रभु श्री रामलला के दर्शन किये।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने सभी का स्वागत किया और निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी भी दी।

23/08/2025

देश का भाग्य आखिर कैसे बदलेगा? और उसके लिए हमें क्या करना होगा?

सरसंघचालक डा मोहन भागवत जी ने आज ज्येष्ठ पशुवैद्य प्रतिष्ठान के 28वें स्थापना दिवस के अवसर पर छत्रपति संभाजीनगर स्थित ता...
23/08/2025

सरसंघचालक डा मोहन भागवत जी ने आज ज्येष्ठ पशुवैद्य प्रतिष्ठान के 28वें स्थापना दिवस के अवसर पर छत्रपति संभाजीनगर स्थित तापड़िया नाट्य मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों को संबोधित किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय खेती में आधुनिक तकनीक का उचित उपयोग करने के साथ ही पशुपालन सहित मिश्र कृषि अपनाने से किसानों को अधिक लाभ होगा। वैश्विक स्तर पर मौजूद अनिश्चितताओं और चुनौतियों को देखते हुए कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना अत्यावश्यक है।

#आरएसएस #आत्मनिर्भर

राष्ट्रीय ध्वज फहराने का प्रश्न हमसे पूछा जाता है हम फहरा रहे हैं और प्रथम बार तिरंगा फहराने से लेकर आज तक इस राष्ट्रीय ...
23/08/2025

राष्ट्रीय ध्वज फहराने का प्रश्न हमसे पूछा जाता है हम फहरा रहे हैं और प्रथम बार तिरंगा फहराने से लेकर आज तक इस राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का प्रसंग आता है तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक अपने प्राण भी देने के लिए अग्रिम पंक्ति में खडा रहा है और आगे भी रहेगा।

- डॉ मोहन जी भागवत, सरसंघचालक, रा स्व संघ

व्याख्यानमाला : 100 वर्ष की संघ यात्रा - नए क्षितिजवक्ता : डॉ. मोहन भागवत जी, सरसंघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ26 से 28...
23/08/2025

व्याख्यानमाला : 100 वर्ष की संघ यात्रा - नए क्षितिज
वक्ता : डॉ. मोहन भागवत जी, सरसंघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
26 से 28 अगस्त, 2025
विज्ञान भवन, नई दिल्ली

Address

Whatsapp/https://shorturl. At/ADIK 3
Meerut City
250001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when राष्ट्रदेव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share