29/04/2025
रेडियो नगीन 107.8 एफएम पर स्मार्ट एनजीओ द्वारा चलाए जा रहे "सेहत सही लाभ कई" कार्यक्रम के अंतर्गत आज डॉ. अमृता सिंह और डॉ. रविन तोमर ने अपनी उपस्थिति से श्रोताओं को लाभान्वित किया। दोनों ही मेरठ में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने रेडियो के माध्यम से माताओं और बच्चों के पोषण व टीकाकरण के महत्व पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने बताया कि हर मां को अपने बच्चे के जन्म से लेकर 5 वर्ष की आयु तक टीकाकरण का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बच्चों को जन्म के तुरंत बाद बीसीजी, ओपीवी (मुँह से दी जाने वाली पोलियो वैक्सीन) और हेपेटाइटिस-बी का टीका लगाया जाता है। इसके बाद 6, 10 और 14 हफ्तों पर डीपीटी, ओपीवी, हेपेटाइटिस-बी और एचआईबी जैसे टीकों का क्रम होता है। 9 माह की आयु में खसरा (मीजल्स) का टीका और फिर 16 से 24 माह के बीच बूस्टर डोज़ दिए जाते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि समय पर टीकाकरण न कराया जाए, तो बच्चे गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं, इसलिए समय पर टीका लगवाना हर माता-पिता की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र या आंगनबाड़ी से संपर्क कर टीका समय-सारणी की जानकारी प्राप्त करें। ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से रेडियो नगीन और स्मार्ट एनजीओ समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति सही सोच और व्यवहार लाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रह
#स्वास्थ्यजागरूकता