Somya Singh

Somya Singh Official page of knowledge
(3)

जिंदगी  एक बार मिली है खुलकर जियो आप क्या सोचते हो इस बारे में
07/09/2025

जिंदगी एक बार मिली है खुलकर जियो आप क्या सोचते हो इस बारे में

07/09/2025

जहां इज्जत न हो वहां
भूलकर भी नहीं जाना
चाहिए।

07/09/2025

बेगुनाह कोई नही बस सबके
गुनाह सामने नही आते।

इंसान से गलतियाँ होना स्वाभाविक है, लेकिन हर किसी की गलती दिखती नहीं। इसलिए हमें दूसरों का न्याय करने से पहले अपने अंदर ...
06/09/2025

इंसान से गलतियाँ होना स्वाभाविक है, लेकिन हर किसी की गलती दिखती नहीं। इसलिए हमें दूसरों का न्याय करने से पहले अपने अंदर झाँकना चाहिए और माफी, समझदारी व इंसानियत को अपनाना चाहिए।









06/09/2025

याद पिया की आने लगी ।
06/09/2025

याद पिया की आने लगी ।

एक  पुरुष के लिए औरत बड़ी अजीब चीज होती है, मिल जाये तो नज़र नहीं आती और न मिले तो उसके सिवा कुछ नज़र नहीं आता          ...
05/09/2025

एक पुरुष के लिए औरत बड़ी अजीब चीज होती है, मिल जाये तो नज़र नहीं आती और न मिले तो उसके सिवा कुछ नज़र नहीं आता
























भारत में हर साल 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली रा...
05/09/2025

भारत में हर साल 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। वे एक महान विद्वान, शिक्षक और राष्ट्रपति भी रहे। उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा और विद्यार्थियों के उत्थान में समर्पित कर दिया।

शिक्षक का स्थान हमारे जीवन में माता-पिता के समान होता है। माता-पिता हमें जन्म देते हैं और गुरु हमें जीने की राह दिखाते हैं। शिक्षक न केवल हमें पढ़ाई में आगे बढ़ाते हैं बल्कि अच्छे संस्कार, अनुशासन और जीवन के मूल्य भी सिखाते हैं। वे हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने में मदद करते हैं।

शिक्षक दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हम अपने शिक्षकों के प्रति आदर और कृतज्ञता व्यक्त करें। इस दिन विद्यालयों और कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। विद्यार्थी अपने शिक्षकों को धन्यवाद देते हैं और उनके सम्मान में भाषण, कविता और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं।

एक अच्छा शिक्षक हमारे जीवन की दिशा बदल सकता है। इसलिए हमें सदैव अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए।

निष्कर्ष

शिक्षक दिवस केवल एक उत्सव नहीं बल्कि गुरु के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने का दिन है। हमें हमेशा अपने शिक्षकों का आदर करना चाहिए और उनकी शिक्षा को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।









04/09/2025

Network marketing
Ek daldal hai।

03/09/2025















दूसरों की बुराई करके कभी भी इंसान का चरित्र अच्छा नहीं बनता। असली अच्छाई तब होती है जब हम दूसरों की अच्छाइयों को देखें, ...
02/09/2025

दूसरों की बुराई करके कभी भी इंसान का चरित्र अच्छा नहीं बनता।
असली अच्छाई तब होती है जब हम दूसरों की अच्छाइयों को देखें,
उनसे सीखें और अपने जीवन को बेहतर बनाएं।
बुराई करने से मन कड़वा होता है और रिश्तों में दूरी आती है।
अच्छे चरित्र वाला व्यक्ति वही है जो सभी के लिए शुभचिंतक हो,
न कि दूसरों को नीचा दिखाकर खुद को बड़ा साबित करे।












02/09/2025

जिंदगी जी लीजिए
वर्ना गुजर जायेगी।

Address

Meerut
Meerut City
250004

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+917834874205

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Somya Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Somya Singh:

Share

Category