18/02/2023
राम राम जी सारे शुभ चिंतक साथियों को । ये पोस्ट मेरे लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है। कृपया पूरा व ध्यान देकर पढ़ें।
अब जब गुड़ शक्कर का सीजन जाने लग रहा है तो राब भी बना ली है
और बहुत सारे खास मित्रों को जिन्हे भाव की चिंता नहीं,उनकी खांड की डिमांड थी,लेकिन कल खांड मशीन 50,55 किलो खांड निकाल कर फेल हो गई(डिस्बेलेंस हो जाने से टूट फूट हो गई)। तो खांड चाहने वाले मित्रों से क्षमा चाहूंगा। जिनके छोटे ऑर्डर थे 2,5,7,10 किलो के उनकी पूर्ति हो जायेगी इस 55 किलो में।
आप राब पर विशेष ध्यान दें और भोजन में जरूर शामिल करें, इस पर एक जरूरी पोस्ट आज शाम को लिखूंगा।
अब आता हूं इस पोस्ट के विषय पर,
पिछले 5 सालों से कोशिश कर रहा हूं कि कमा कमा कर 10 लाख रु जोड़ लूं और लकड़ी मिट्टी के 2 कमरे बनाकर Natural farm tourism की शुरुआत करूं। लेकिन कभी खांड सिस्टम,कभी ट्रेक्टर,कभी ट्राली, कभी ड्रिप लाइन,कभी मकान, कभी प्लास्टर इन ही सब में हर साल की बचत खर्च हो जाती रही और एक मुश्त पैसा नहीं जुड़ पाया। अब फाइनल डिसाइड किया है कि कुछ क्राउड फंडिंग और कुछ लोन लेकर 4 कमरे बना ही डालूं । नेचुरल फार्म पर 4 गायों की छोटी गौशाला और सुंदर गैर वन्य पशु पक्षियों का तो सानिध्य मिलेगा ही, देशी रहन सहन के साथ ही देशी भोजन मिलेगा,अपनी पसंद की सब्जी तोड़ कर पकाकर या पकवाकर खाने की व्यवस्था होगी,वापस जाते हुए ऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट्स खरीदकर ले जाने की व्यवस्था होगी। फैमिलीज को प्राथमिकता रहेगी फिर भी जेंट्स ओनली या लेडीज ओनली ग्रुप्स को अलग समय डिसाइड करके इनवाइट किया जायेगा। ऐसा नहीं होगी की फैमिलीज के साथ जेंट्स ग्रुप भी लिए जाएं, वो सब प्लान करेंगे अच्छे से।
काऊ कडलिंग,मॉर्निंग वॉक ऑन दूब घास,मड बाथ के अलावा रिलैक्सिंग के अन्य विकल्पों पर विचार होगा,एक्टिविटी आदि आप सब सुझाएंगे।
एक परफेक्ट रिलैक्स प्वाइंट रेडी करना है।
गुड़ शक्कर राब, गन्ना बुवाई से 15 मार्च तक फ्री हो जाऊंगा और अब इस काम में हर हाल में लगूंगा।
आपका काजला नेचुरल फार्म दिल्ली एनसीआर से मेरठ एक्सप्रेस वे पर चढ़ते ही सही 100 किमी दूर है और एक साल बाद 6 लेन प्लस फॉर लेन पर चलते हुए आप सवा डेढ़ घंटे में फार्म पर पहुंच जाया करेंगे। केवल 800 मीटर सिंगल डामर रोड(काली सड़क) पर चलना है, डामर रोड सीधे फार्म पर आती है।
इसका रूट दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर चलते हुए भोजपुर से कनेक्टिंग 4 लेन सीधे मेरठ गढ़ 4 लेन पर सिसौली कनेक्ट करेगी और सिसौली से 4 लेन पर चलते हुए भटीपुरा के थोड़ा बाद 4 लेन से उतरकर सिंगल रोड पर 800 मीटर आगे फार्म है।
इसके अलावा लखनऊ,बरेली मुरादाबाद,रुड़की,चंडीगढ़,अमृतसर,फुल पंजाब फुल हरियाणा सब जगह से फुल कनेक्टिविटी है।
फिलहाल का रूट मेरठ, हापुड़ या गढ़ पहुंचकर फिर भटीपुरा पहुंचना है।
तो जी राजी खुशी सब कुछ ठीक रहा तो अगले रविवार 26 फरवरी को आप सब आमंत्रित रहेगें एक स्नेह मिलन (गेट टुगेदर) में।
इसमें आप सलाह देंगे डिजाइन की, पैकेज की,एमिनिटीज की,फंडिंग रेजिंग की और सभी बाकी बातों की।
तो अगले रविवार दिल्ली एनसीआर, बरेली साइड पानीपत करनाल साइड, अलीगढ़ साइड के साथियों को तो Day Visit पर आना ही, कोई साथी दूर से आना चाहते हों तो रुकने की व्यवस्था हो जायेगी।
रविवार के इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में सब व्यवस्थाएं मेरी तरफ से रहेंगी मतलब कार्यक्रम निशुल्क रहेगा जी।
शुद्ध सात्विक देशी भोजन रहेगा, मट्ठा व ताजा गन्ना जूस रहेगा।
खाट मूढ़े कुर्सी रहेंगी,मीठी धूप रहेगी, और आप सबका साथ रहेगा। वापसी में घर ले जाने को सशुल्क गुड़ शक्कर राब सिरका आदि उपलब्ध रहेंगे (जिनकी मांग आपको पहले बतानी होगी)
प्लीज नोट ये फंड रेजर प्रोग्राम नहीं है, जस्ट आपको लोकेशन दिखानी है, आपकी चॉइस जाननी है, आपका मार्गदर्शन लेना है।
अब ये पोस्ट आपको जैसी भी लगी हो,जो भी समझ आया हो,बस जितने साथियों का संभव हो, आपको आना है।जल्दी में प्रोग्राम इसलिए रखा क्योंकि प्रोग्राम ओपन में रखना चाहता हूं, फिर होली बाद में धूप चुभने लगेगी।
आइए स्वागत है, प्रतीक्षा है।
आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता है।
आने वाले साथी 8077235533 पर Day Visit to Kajla Natural Farm लिखकर फिर आपका परिचय दे कर व्हाट्सएप मेसेज कर दीजिए।
अगले शुक्रवार यानी 24 फरवरी तक जिन साथियों का कन्फर्मेशन आ जायेगा, उनकी व्यवस्थाएं हो जाएंगी।
स्नेह मिलन 26 फरवरी 2023 रविवार को रहेगा।