ग़ालिब की याद में

ग़ालिब की याद में आपको अच्छी शायरी और वीडियो देखने को म?

22/05/2024

ये भी एक तमाशा है बाज़ार-ए-उल्फत में ''ग़ालिब''
दिल किसी का होता है और बस किसी का चलता है.. #@

22/05/2024

कुछ अजीब सा ही....
जीवन का ये दस्तूर है,
प्यार के किस्से यहां अक्सर अधूरे रह जाते हैं...।@।

इश्क नहीं धोखा होना थाप्यार भी एकतरफ़ा होना था |अँखियों के वार अब खयाल हो गये हैंतुमसे मिले कई साल हो गये हैं |अब तो मोह...
04/08/2023

इश्क नहीं धोखा होना था
प्यार भी एकतरफ़ा होना था |
अँखियों के वार अब खयाल हो गये हैं
तुमसे मिले कई साल हो गये हैं |
अब तो मोहब्बत के पन्नों में -
जाने कितने सवाल हो गये हैं ...@

पास बैठे एक अरसा हो गयादुरिया कम करने की ये भी एक तरकीब हैतुम अपना कंधा बढ़ा दोहम आंख बंद करके सर झुका लेते हैं..@
27/07/2023

पास बैठे एक अरसा हो गया
दुरिया कम करने की ये भी एक तरकीब है
तुम अपना कंधा बढ़ा दो
हम आंख बंद करके सर झुका लेते हैं..@

कलम तभी उठी जब जज़्बात उठेदिल में बहुत से एहसास उठे,हर एहसास को लफ़्ज़ों में पिरो दियाआईना बना कर हर दर्द कागज पे उतार द...
27/07/2023

कलम तभी उठी जब जज़्बात उठे
दिल में बहुत से एहसास उठे,
हर एहसास को लफ़्ज़ों में पिरो दिया
आईना बना कर हर दर्द कागज पे उतार दिया..@

नक़्शा उठा के कोई..... नया शहर ढूँढिए....!इस शहर में तो सब से...... मुलाक़ात हो गई...@
26/07/2023

नक़्शा उठा के कोई..... नया शहर ढूँढिए....!
इस शहर में तो सब से...... मुलाक़ात हो गई...@

कुछ समझ कर ही .....ख़ुदा       तुझ को कहा है .....वर्नाकौन सी बात कही ....        इतने यक़ीं से हम ने.. @
24/07/2023

कुछ समझ कर ही .....ख़ुदा
तुझ को कहा है .....वर्ना
कौन सी बात कही ....
इतने यक़ीं से हम ने.. @

ऐ याद यार तुझ से..करें क्या शिकायतेंऐ दर्द-ए-हिज्र हम भी तो पत्थर के हो गए...@
16/07/2023

ऐ याद यार तुझ से..
करें क्या शिकायतें

ऐ दर्द-ए-हिज्र हम भी
तो पत्थर के हो गए...@

Address

Meerut City
250341

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ग़ालिब की याद में posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category