Gram Pirvah News

Gram Pirvah News "हर गाँव की हर बात"
लोकल न्यूज, खेती, शिक्षा, स्वास्थ्य और योजनाओं की हर जरूर जानकारी-सीधे आप के पास!

08/09/2025

बाढ़ आपदा से फसलों की बर्बादी पर मुआवज़े का एलान—

🔹₹20,000/एकड़ मुआवज़ा दिया जाएगा
🔹जो देश में किसी भी राज्य द्वारा दिया जाने वाला सबसे ज़्यादा मुआवज़ा है
🔹मुआवज़े के चेक हम आपके हाथों में देंगे
🔹मृतक के परिवार को ₹4 Lakh का मुआवज़ा
🔹घरों के नुक़सान पर Survey करके वित्तीय सहायता दी जाएगी
🔹बाढ़ पीड़ित किसानों की को-ऑपरेटिव सोसाइटी व एग्रीकल्चर बैंकों से लिए गए कर्ज की किश्त 6 महीने टाल दी गई
🔹पशुओं के नुकसान पर दी जाएगी सहायता राशि

ग्राम प्रवाह न्यूज़15 माध्यमिक शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मानलखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षा के क्षे...
27/08/2025

ग्राम प्रवाह न्यूज़

15 माध्यमिक शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इनमें से 3 शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षक पुरस्कार और 12 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

यह सम्मान आगामी 5 सितम्बर (शिक्षक दिवस) को लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिक्षक पुरस्कार पाने वाले शिक्षक
1- राम प्रकाश गुप्त, प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हमीरपुर
2- छाया खरे, विज्ञान शिक्षक, आर्य महिला इंटर कॉलेज, वाराणसी
3- कोमल त्यागी, वाणिज्य शिक्षक, महर्षि दयानंद विद्यापीठ, गाजियाबाद

राज्य शिक्षक पुरस्कार पाने वाले शिक्षक
1- राजेश कुमार पाठक, प्रधानाचार्य, हाजी बस्ती इंटर कॉलेज, वाराणसी
2- चमन जहां, प्रधानाचार्य, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, बरेली
3- डॉ. जंग बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य, जनक कुमारी इंटर कॉलेज, हुसैनाबाद, जौनपुर
4- डॉ. सुखपाल सिंह तोमर, प्रधानाचार्य, एसएसवी इंटर कॉलेज, मेरठ
5- कृष्ण मोहन शुक्ला, प्रधानाचार्य, श्रीराम जानकी शिव संस्कृत विद्यालय, बहराज
6- सुमन त्रिपाठी, शिक्षक, मदन मोहन कनौजिया बालिका इंटर कॉलेज, फर्रुखाबाद
7- डॉ. वीरेंद्र कुमार पटेल, विज्ञान शिक्षक, एमएम इंटर कॉलेज, गोरखपुर
8- हरिशंकर सिंह, विज्ञान शिक्षक, बाकौटी इंटर कॉलेज, लखनऊ
9- अम्बरीश कुमार, विज्ञान शिक्षक, बनारसी दास इंटर कॉलेज, सहारनपुर
10- प्रीति चौधरी, गणित शिक्षक, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अमरोहा
11- उमेश सिंह, शिक्षक, उदय प्रताप इंटर कॉलेज, वाराणसी
12- डॉ. दीपा द्विवेदी, शिक्षक, पीपीएम श्री कोकू कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर

👉 गौरतलब है कि इन पुरस्कारों के लिए शिक्षकों का चयन शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है।

ग्राम प्रवाह न्यूज़










ग्राम जई का युवक लापता, परिजनों में चिंतामेरठ। ग्राम जई निवासी युवक जीशान कल शाम लगभग 6 बजे (26 अगस्त 2025) से लापता है।...
27/08/2025

ग्राम जई का युवक लापता, परिजनों में चिंता

मेरठ। ग्राम जई निवासी युवक जीशान कल शाम लगभग 6 बजे (26 अगस्त 2025) से लापता है। परिजनों ने बताया कि जीशान घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा।

परिवारजन और ग्रामीण उसकी खोजबीन में लगे हुए हैं, मगर अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। युवक के लापता होने से घर पर मातम और चिंता का माहौल है।

यदि किसी भाई को जीशान कहीं दिखाई दे या उसके बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें:

📞 9634392403
📞 7037349359
📞 6398158891

ग्राम प्रवाह न्यूज़ आप सभी से निवेदन करता है कि जानकारी मिलने पर परिवार की मदद करें।

#ग्रामप्रवाहन्यूज
#मेरठन्यूज
#लापतायुवक
#जईग्राम




ग्राम प्रवाह न्यूज |किठौर के डॉ. सनव्वर अली को भारत रत्नाकर पुरस्कार 2025किठौर। कस्बा किठौर के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. ...
27/08/2025

ग्राम प्रवाह न्यूज |

किठौर के डॉ. सनव्वर अली को भारत रत्नाकर पुरस्कार 2025

किठौर। कस्बा किठौर के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. सनव्वर अली को गाज़ियाबाद के मोहन नगर स्थित नमो गंगे सभागार में आयोजित 16वीं आरोग्य संगोष्ठी में भारत रत्नाकर पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान नेहरू होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज दिल्ली के प्रभारी अधिकारी डॉ. सुभाष चौधरी ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर दिया। इस मौके पर देशभर से आए नामचीन होम्योपैथिक चिकित्सक और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में डॉ. रोहित भंडारी (अध्यक्ष, होम्यो हीलर वर्ल्डवाइड होम्योपैथी), डॉ. विनय शर्मा (अध्यक्ष, नमो गंगे ट्रस्ट), श्री मोती प्रसाद (अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली), डॉ. पूर्णिमा शुक्ला (मेंबर ऑफ़ सीसीआरएच दिल्ली), श्री प्रदीप खत्री (अध्यक्ष, ऑल इंडिया जाट सेवा संघ भारत), श्री अजय भाटिया (अतिरिक्त अधीक्षक, तिहाड़ जेल दिल्ली) और डॉ. तनवीर नावेद (डिप्टी डीन, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा) विशेष रूप से उपस्थित रहे।

डॉ. सनव्वर अली को मिला यह सम्मान किठौर क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

Sanawar Ali Kithore Homeopathic Clinic

19/08/2025

🔴 NEWS

👉 घर में अकेली महिला के साथ युवकों ने की जबरदस्ती, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी!

मवाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, थाना मवाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में घर में अकेली महिला को देखकर कुछ युवक जबरन घर में घुस आए और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।

महिला के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने और पति को बताने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
पीड़िता महिला ने साहस दिखाते हुए एसएसपी कार्यालय पहुँचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

👉 पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
👉 इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है।

📍 थाना मवाना क्षेत्र, जनपद मेरठ

✍️ ग्राम प्रवाह न्यूज

19/08/2025

थानाक्षेत्र सरूरपुर अन्तर्गत भूनी टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों द्वारा भारतीय सेना के जवान के साथ की गयी मारपीट की घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में गंभीर धारओं में मुकदमा दर्ज कर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


05/08/2025

ग्राम प्रवाह न्यूज़ | उत्तराखंड से बड़ी खबर

धराली गांव में बादल फटा, बाजार और गांव तबाह

उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आज सुबह बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इस आपदा की चपेट में धराली बाजार और गांव का बड़ा हिस्सा आ गया।

राहत एवं बचाव कार्य जारी है और एसडीआरएफ व प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात हैं। मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों के लिए सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

#उत्तरकाशी #धराली #बादलफटना #ग्रामप्रवाहन्यूज़ #आपदा
Marghoob

01/08/2025

लद्दाख हादसा: सेना की गाड़ी पर पहाड़ से गिरे पत्थर, दो जवान शहीद

लद्दाख के गलवान क्षेत्र में सेना की स्कॉर्पियो पर अचानक पहाड़ से बड़ा पत्थर गिरने से लेफ्टिनेंट कर्नल भानुप्रताप सिंह और लांसनायक दफादार दलजीत सिंह शहीद हो गए। तीन अन्य जवान घायल हैं। हादसा दुर्बुक से चोंगताश जाते वक्त हुआ। सेना ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।

#वीरगति #सेना Marghoob Sajid

📌 विदाई समारोह में भावुक हुआ माहौल, बाबूजी मुशाहिद अली को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई📍डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मारक इंटर कॉले...
31/07/2025

📌 विदाई समारोह में भावुक हुआ माहौल, बाबूजी मुशाहिद अली को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई

📍डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मारक इंटर कॉलेज, राधना, मेरठ | 31 जुलाई 2025

आज डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मारक इंटर कॉलेज, राधना, मेरठ में एक भावुक क्षण देखने को मिला, जब कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक जनाब बाबूजी मुशाहिद अली जी को उनके सेवा-निवृत्त होने पर पूरे विद्यालय परिवार ने सम्मान और स्नेह के साथ विदाई दी।

कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई। इसके बाद विभिन्न वक्ताओं ने मंच से बाबूजी जी के साथ बिताए पलों और उनके अनुकरणीय कार्यों को याद करते हुए अपने विचार साझा किए। हर किसी ने बाबूजी जी की ईमानदारी, कर्मठता और मिलनसार स्वभाव की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक जनाब हाजी आरिफ मंज़ूर साहब, हाजी मोहम्मद आमिल साहब, निजामुद्दीन साहब, आतिर आरिफ मंज़ूर साहब, वरिष्ठ पत्रकार शकील सैफी साहब, हाजी नफीस साहब, बाबूजी इंतज़ार अली साहब, प्रसिद्ध शायर अली वारिस वारसी साहब, नाज़िम अली साहब, मुंशी जी फरमान अली साहब, इंसाफ अली साहब, चौधरी वीरेंद्र सिंह जी, चौधरी अनीस साहब, विद्यालय के प्रिंसिपल जनाब ओमबीर सिंह जी और समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

समारोह के अंत में बाबूजी मुशाहिद अली जी को स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। पूरा माहौल भावुकता से भरा हुआ था, सभी की आंखें नम थीं लेकिन दिल में सम्मान और शुभकामनाएं भरी थीं।

📝 ग्राम प्रवाह न्यूज

🕋 हज 2026 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी — अब 7 अगस्त 2025 तक करें अप्लाई📍 ग्राम प्रवाह न्यूज | 31 जुलाई 2025जो लोग हज...
31/07/2025

🕋 हज 2026 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी — अब 7 अगस्त 2025 तक करें अप्लाई
📍 ग्राम प्रवाह न्यूज | 31 जुलाई 2025

जो लोग हज 2026 के लिए जाना चाहते हैं उनके लिए राहत की खबर है। अब हज आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 7 अगस्त 2025 कर दी गई है। पहले ये तारीख 31 जुलाई थी, लेकिन अब एक हफ्ते का और वक्त मिल गया है।

👉 कहां से करें आवेदन?

हज के लिए आवेदन करना है तो आप
🔹 hajcommittee.gov.in वेबसाइट पर जाकर
या
🔹 "हज सुविधा" मोबाइल ऐप से फॉर्म भर सकते हैं।

🛄 नया बदलाव:

इस बार से विजयवाड़ा को भी हज यात्रा के लिए एम्बार्केशन पॉइंट (जहां से यात्री रवाना होते हैं) में जोड़ा गया है। अब कुल 18 शहरों से लोग हज पर जा सकेंगे।

📝 क्या-क्या चाहिए?

पासपोर्ट जो 31 दिसंबर 2026 तक वैलिड हो

मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट

फोटो और जरूरी दस्तावेज

💰 फीस कितनी है?

चयन के बाद आपको ₹1,52,300 की पहली किस्त जमा करनी होगी।

📌 Source: हज कमेटी ऑफ इंडिया, अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय

ग्राम प्रवाह न्यूज | संसद से बड़ी खबरप्रियंका चतुर्वेदी ने उठाए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर सवालनई दिल्ली | 30 जुलाई 2...
31/07/2025

ग्राम प्रवाह न्यूज | संसद से बड़ी खबर

प्रियंका चतुर्वेदी ने उठाए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर सवाल
नई दिल्ली | 30 जुलाई 2025

राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैचों पर सख्त रुख अपनाते हुए इस पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि:

> “जब हमने पाकिस्तान के न्यूज चैनल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और फिल्म इंडस्ट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है, तो अब समय आ गया है कि क्रिकेट जैसे खेल पर भी रोक लगाई जाए।”

उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को संबोधित करते हुए कहा:

> “अगर आप ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के अध्यक्ष से कह देंगे कि भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं होगा, तो वो नहीं होगा। ये हमारी ऑपरेशन सिंदूर की कूटनीतिक जीत होगी, सर!”

प्रियंका चतुर्वेदी के इस बयान के बाद संसद में हलचल तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर भी इस बयान की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

🗣️ आपका क्या कहना है? क्या भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने चाहिए?
👇 अपनी राय कमेंट में ज़रूर बताएं।

डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के लिए फिर से मौका! एकमुश्त समाधान योजना के तहत 31 जुलाई 2025 तक बिल जमा कर पाएं छूट।   #एकमुश्तसमाध...
30/07/2025

डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के लिए फिर से मौका! एकमुश्त समाधान योजना के तहत 31 जुलाई 2025 तक बिल जमा कर पाएं छूट।

#एकमुश्तसमाधानयोजना

Address

Meerut City
250104

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gram Pirvah News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share