
13/05/2025
अत्यंत दु:खद घटना
हमारे ग्राम सभा इमिलडीहा
संत कबीर नगर के मेंहदावल में कार और बाइक की टक्कर में दो युवकों ने जान गंवा दी। मृतक सुरजीत यादव (19) और विजय निषाद (20) ग्राम इमिलडीहा के रहने वाले थे।
12 मई को दोनों युवक नंदौर से बाइक पर घर लौट रहे थे। अछीया पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही ब्रेजा कार से उनकी टक्कर हो गई। घायलों को पहले मेंहदावल अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल संत कबीर नगर रेफर किया गया।
हालत बिगड़ने पर दोनों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। सुरजीत यादव की रास्ते में मौत हो गई। विजय निषाद ने मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।
थाना मेंहदावल में मृतक सुरजीत के पिता कमला यादव की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ब्रेजा कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है। कानूनी कार्रवाई जारी है। क्षेत्र में स्थिति सामान्य है