25/04/2025
जुम्मा, यानी शुक्रवार, इस्लाम धर्म में सबसे मुबारक दिन माना जाता है। यह हफ्ते का वह दिन है जब अल्लाह तआला अपने बंदों पर खास रहमतें नाज़िल करता है। इस दिन मुसलमान नहाकर, अच्छे कपड़े पहनकर, इत्र लगाकर मस्जिद जाते हैं और जुमा की नमाज़ अदा करते हैं।