29/01/2025
दीवार फोड़ घर में घुसा ट्रेलर । सो रहे पति-पत्नी को कुचला
राजस्थान के नागौर जिले में 28 जनवरी की रात 11 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित हुआ ट्रेलर हाइवे किनारे एक घर की दो-दो दीवारों को फोड़ता हुआ एक झोपड़े में घुस गया, जिससे चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग दंपती कुचले गए। 80 साल के बुजुर्ग की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी घायल है, जो अजमेर के जेएलएन के आईसीयू वार्ड में गंभीर हालत में है।