Nirmal Choudhary

Nirmal Choudhary छात्रसंघ अध्यक्ष, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर।
(9)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस पार्टी की प्रथम सूची में शामिल सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!...
16/10/2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस पार्टी की प्रथम सूची में शामिल सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!

आप सभी पर जनता के विश्वास और उम्मीदों का बड़ा दायित्व है।
बिहार की जनता आज बदलाव चाहती है — और वह बदलाव कांग्रेस पार्टी के साथ है।

आशा है कि आप जनसेवा, न्याय, ईमानदारी और समर्पण की भावना से बिहार की राजनीति में नई ऊर्जा, सकारात्मक सोच और स्वच्छ दृष्टि का संचार करेंगे।

Rahul Gandhi
Indian National Congress Indian National Congress - BIHAR

बेशर्मी की हद पार — ABVP की गुंडागर्दी अब बेटियों की अस्मिता तक पहुँच गई!मंदसौर के कॉलेज के चेंजिंग रूम में ABVP के 4 ने...
16/10/2025

बेशर्मी की हद पार — ABVP की गुंडागर्दी अब बेटियों की अस्मिता तक पहुँच गई!

मंदसौर के कॉलेज के चेंजिंग रूम में ABVP के 4 नेताओं द्वारा लड़कियों के वीडियो बनाना केवल अपराध नहीं, बल्कि नारी गरिमा और समाज की नैतिकता पर क्रूर प्रहार है!

सब कुछ CCTV में दर्ज है, FIR भी दर्ज हुई, गिरफ्तारियाँ भी हुईं — लेकिन अब RSS के दबाव में MP मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी और MP पुलिस पूरा मामला दबाने में जुटी है।

क्या यही है “बेटी बचाओ” का असली अर्थ?
क्या अब संघ और ABVP की छत्रछाया में बेटियों की इज़्ज़त भी सुरक्षित नहीं?

यह अपराध नहीं, संगठन की मानसिकता का आईना है —
जहाँ नारी सम्मान के नारे सिर्फ मंचों पर गूँजते हैं,
और ज़मीन पर भय, अन्याय और चुप्पी फैली है।

सरकार और पुलिस अगर अब भी मौन रहे,
तो यह मौन हर बेटी के अपमान की सहमति माना जाएगा।

Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh

16/10/2025

जोधपुर जिले के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित पहला पुलिया के पास लगी भीषण आग की घटना अत्यंत दुखद, भयावह और चिंताजनक है।

आग की लपटों ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया — जीवन और संपत्ति को भारी नुकसान की आशंका है।
इस कठिन घड़ी में भगवान से प्रार्थना है कि सभी प्रभावितों की रक्षा करें, उन्हें सुरक्षित रखें और इस संकट से उबरने की शक्ति प्रदान करें।

Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan
Rajasthan Police

16/10/2025

कानून बड़ा है या संगठन?

ABVP की गुंडागर्दी अब शिक्षा के मंदिरों को कलंकित कर रही है!

दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज में DUSU की संयुक्त सचिव सुश्री दीपिका जी द्वारा प्रिंसिपल के कक्ष में प्रोफेसर को थप्पड़ मारना —
सिर्फ़ गुंडागर्दी नहीं, बल्कि शिक्षा, मर्यादा और लोकतंत्र पर सीधा प्रहार है!

यह सब दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में हुआ,
CCTV फुटेज में सब साफ़ दिखाई दे रहा है,
फिर भी कोई कार्रवाई नहीं — क्यों?
क्या कानून अब भाजपा के डर से निष्क्रिय हो चुका है?

भाजपा और उसकी छात्र इकाई ABVP ने विश्वविद्यालयों को विचार, संवाद और लोकतंत्र के केंद्रों से निकालकर हिंसा के अड्डों में बदल दिया है।

सरकार और पुलिस को जवाब देना होगा —
शिक्षक का सम्मान बड़ा है या सत्ता की गुंडागर्दी?

Narendra Modi PMO India

16/10/2025

बीकानेर में छोटे भाई श्री अभिमन्यु जाखड़ जी के आवास पर परिवारजनों, युवासाथियों एवं स्नेहीजनों से आत्मीय मुलाकात हुई।

आप सभी के द्वारा मिले अपार स्नेह एवं आशीर्वाद के लिए हार्दिक आभार।

16/10/2025

बीकानेर में श्री हुकमाराम जी सियाग के आवास पर परिवारजनों एवं स्नेहीजनों से आत्मीय मुलाकात हुई।

आप सभी के द्वारा मिले अपार स्नेह एवं आशीर्वाद के लिए हार्दिक आभार।

16/10/2025

आनंदु अजी की आत्महत्या — सत्ता के पाखंड का आइना!

आनंदु अजी की आत्महत्या कोई साधारण घटना नहीं,
यह भाजपा और RSS की दरिंदगी, दबाव और पाखंड का खुला भंडाफोड़ है!

बचपन से RSS से जुड़े लोगों द्वारा किए गए यौन शोषण जैसी घिनौनी दरिंदगी से टूटकर आनंदु ने अपनी जान दे दी…
लेकिन शर्मनाक है कि दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय
भाजपा सरकार उन लोगों को जेल भेज रही है जो न्याय की आवाज़ उठा रहे हैं!

सत्ता सच से डरती है, और अपराधियों को बचाने में जुटी है।
NSUI पदाधिकारियों की गिरफ्तारी लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर सीधा प्रहार है।

यही है भाजपा–RSS का असली चेहरा —
जहाँ अत्याचार करने वाले खुले घूमते हैं,
और न्याय माँगने वालों को देशद्रोही ठहराया जाता है।

PMO India Narendra Modi

बाड़मेर में लंपी वायरस से सैकड़ों गोवंश की मौत की खबर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है।यह प्रदेश की संवेदनहीन और निकम्मी भाजप...
16/10/2025

बाड़मेर में लंपी वायरस से सैकड़ों गोवंश की मौत की खबर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है।
यह प्रदेश की संवेदनहीन और निकम्मी भाजपा सरकार की विफलता की भयावह तस्वीर है।

650 से ज़्यादा गौवंश तड़प-तड़प कर मर चुके, ढाई हज़ार से अधिक बीमार पड़े हैं… और भाजपा सरकार निर्लज्जता से “एक भी मौत नहीं” का झूठ बोल रही है!
यह सिर्फ आंकड़ों की हेराफेरी नहीं, बल्कि संवेदनहीनता और असफलता की पराकाष्ठा है।

गौमाता के नाम पर राजनीति करने वाले आज उन्हीं की मौत पर चुप हैं!
क्या भाजपा सरकार का झूठ अब गोवंश की चीखों को भी दबा देगा?
किसान और पशुपालक बर्बाद हो रहे हैं, गाँवों में हर दिन लाशें उठ रही हैं — और सरकार कुर्सी बचाने की जुगत में है।

अगर जरा-सी भी नैतिकता बाकी है, तो
🔹तुरंत चिकित्सा दल गाँव-गाँव भेजे जाएँ,
🔸 संक्रमित पशुओं का समुचित इलाज और दवा उपलब्ध कराई जाए,
🔹 और विभागीय लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाए।

Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan
Rajasthan Police

देर रात बालोतरा ज़िले में ट्रेलर और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में कई युवाओं की ज़िंदा जलकर मृत्यु हो जाने तथा कई के गंभीर...
16/10/2025

देर रात बालोतरा ज़िले में ट्रेलर और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में कई युवाओं की ज़िंदा जलकर मृत्यु हो जाने तथा कई के गंभीर रूप से घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद, हृदय-विदारक और पीड़ा से भर देने वाला है।

इस भीषण हादसे ने अनेक परिवारों की खुशियाँ छीन लीं, माताओं की गोद सूनी कर दी और पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया।

भगवान से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

राष्ट्र की रक्षा, साहस और अदम्य पराक्रम के प्रतीक — राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के स्थापना दिवस की सभी वीर जवानों एवं ...
16/10/2025

राष्ट्र की रक्षा, साहस और अदम्य पराक्रम के प्रतीक — राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के स्थापना दिवस की सभी वीर जवानों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!

आपकी वीरता, अनुशासन और समर्पण की गाथाएँ हर भारतीय के हृदय में गर्व का भाव जगाती हैं।
आपका साहस ही हमारी सुरक्षा की ढाल है — जय हिन्द! 🇮🇳

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित सभी प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भवि...
15/10/2025

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित सभी प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

आप सभी ने कठिन परिश्रम, दृढ़ संकल्प और अदम्य इच्छाशक्ति के बल पर यह सफलता अर्जित की है — यह न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि प्रदेश के उज्जवल भविष्य की नई उम्मीद भी है।

आशा है कि आप अपनी जिम्मेदारी, निष्ठा और जनसेवा की भावना के साथ प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त, संवेदनशील एवं पारदर्शी बनाएंगे।
आपके माध्यम से आमजन के जीवन में विकास, न्याय और विश्वास की नई किरण पहुँचे — यही शुभकामना है।

15/10/2025

कल शाम को हुए जैसलमेर बस हादसे में झुलसे नागरिकों के परिजनों का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

पहले कहा गया — “जैसलमेर आओ, DNA जांच यहीं होगी”,
फिर रात में आदेश मिला — “जोधपुर आओ”,
और अब सुबह बताया जा रहा है — “डॉक्टर 11 बजे आएंगे, तब जांच होगी…”
मतलब, 24 घंटे बीत गए और परिजनों को अपने प्रियजनों की देह तक नहीं सौंपी गई!

सोचिए, जिनके घर का चिराग बुझ गया — वे लोग रात भर ना पानी पी सके, ना एक दाना खा सके,
क्योंकि जब तक अंतिम संस्कार न हो, कोई ग्रास गले से उतरता ही नहीं।
और सरकार की यह व्यवस्था… अब भी फ़ाइलों और औपचारिकताओं में उलझी हुई है।

क्या राजस्थान जैसे बड़े राज्य में अब डॉक्टरों की भी कमी है?
अगर है तो भर्ती निकालिए,
वरना भाषणों में हजारों करोड़ के बजट का ढोल पीटना बंद कीजिए!

Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan
Rajasthan Police

Address

Merta City
341510

Telephone

+919782557575

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nirmal Choudhary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share