Nirmal Choudhary

Nirmal Choudhary छात्रसंघ अध्यक्ष, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर।
(7)

जैसलमेर के पूनमनगर में स्कूल का गेट का खंभा गिरने से एक मासूम छात्र की जान चली गई, एक शिक्षक लहूलुहान पड़ा है। इमारतें ढ...
28/07/2025

जैसलमेर के पूनमनगर में स्कूल का गेट का खंभा गिरने से एक मासूम छात्र की जान चली गई, एक शिक्षक लहूलुहान पड़ा है। इमारतें ढह रही हैं, लेकिन जिम्मेदारियाँ खामोश हैं। शिक्षा के मंदिर में मासूमों की चीखें गूँज रही हैं, और जवाबदेही गूँगी होकर कोने में सिमट गई है।

क्या शिक्षा का मतलब सिर्फ किताबें और बोर्ड हैं? क्या स्कूल सिर्फ दीवारें और छतें हैं? नहीं! ये वो पवित्र स्थान हैं, जहाँ भविष्य की नींव रखी जाती है, जहाँ सपनों को पंख मिलते हैं। लेकिन जब यही स्थान बच्चों के लिए काल बन जाए, तो ये समाज की आत्मा पर करारा तमाचा है। लापरवाही की आग में जल रहा है हमारा भविष्य, और हम चुपचाप तमाशा देख रहे हैं।

हर बार एक हादसा, हर बार एक जांच, हर बार वादे—और फिर? फिर वही सन्नाटा। जिम्मेदार कौन? स्कूल प्रशासन, ठेकेदार, सरकार, या हम सब, जो इन हादसों को भूलकर अगली त्रासदी का इंतज़ार करते हैं?
क्या एक बच्चे की जान इतनी सस्ती है कि उसे भवन की कमज़ोर ईंटों के नीचे दबने दिया जाए? क्या एक शिक्षक का खून इतना मामूली है कि उसे अनदेखा कर दिया जाए?

मुख्यमंत्री जी जवाब दीजिए! ये सवाल सिर्फ आपसे नहीं, हर उस इंसान से है, जिसके सीने में इंसानियत ज़िंदा है। बच्चों की हँसी को कब तक कफ़न में लपेटेंगे? लापरवाही का ये सिलसिला कब टूटेगा? शिक्षा के मंदिरों को बचाइए, क्योंकि ये सिर्फ इमारतें नहीं, हमारे भविष्य की धड़कनें हैं।

आवाज़ उठानी होगी, जवाब मांगना होगा। अब केवल वादे नहीं, ठोस बदलाव चाहिए। एक और मासूम की बलि नहीं, हमें सुरक्षित और सशक्त शिक्षा व्यवस्था चाहिए।

Narendra Modi PMO India
Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan
Rajasthan Police

जम्मू की एक होनहार बेटी श्वेता सिंह अपने दिल में दंत चिकित्सक बनने का सपना, उम्मीदों का आलम और भविष्य की चमक आंखों में ब...
28/07/2025

जम्मू की एक होनहार बेटी श्वेता सिंह अपने दिल में दंत चिकित्सक बनने का सपना, उम्मीदों का आलम और भविष्य की चमक आंखों में बसाए उदयपुर आई थी। मगर महाविद्यालय के सिस्टम में बैठे दरिंदे नैनी जैन और भगवत सिंह की प्रताड़ना ने उसकी मासूमियत को, उसके सपनों को, क्रूरता की अंधेरी खाई में धकेल दिया गया। उसको आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया ।
यह सिर्फ एक छात्रा की कहानी नहीं, यह हमारी संवेदनशीलता और इंसानियत पर सवाल है।

उस मासूम की आवाज सुसाइड नोट के पन्नों में दफन नहीं होगी—वह गूंजेगी, ललकारेगी, तब तक, जब तक उसे पूरा इंसाफ नहीं मिल जाता।
उसकी चीखें, उसके सपने, हमारी अंतरात्मा को झकझोर रही हैं। यह न्याय की लड़ाई है, इंसानियत की लड़ाई है—और हम इसे अधूरा नहीं छोड़ेंगे!

प्रदेश सरकार और प्रशासन से मांग है कि नैनी जैन और भगवत सिंह की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त पूछताछ हो एवं उस कॉलेज की भूमिका की उच्च स्तरीय व स्वतंत्र जांच हो, जिसने ऐसे अपराधियों को बचाने की साजिश रची।

PMO India Narendra Modi
Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan
Rajasthan Police Udaipur Police

27/07/2025

बीकानेर जिले के नत्थूसर गेट के मोहता मूलचंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीवार गिरने की घटना अत्यंत चिंताजनक है।

आखिर कब तक सरकारी स्कूल की दीवारें और छते गिरती रहेगी....? बड़े बड़े पदों पर बैठे अधिकारियों के घरों पर तो कोई खरोंच भी नहीं आती।

आखिर कब तक गरीब परिवारों के बच्चों को ऐसे मौत के मुँह में रखा जाएगा.....?

Narendra Modi PMO India
Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan

27/07/2025

बांसवाड़ा जिले के मोना डूंगर गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालिका माता मंदिर स्कूल में देर रात अचानक छज्जा गिरने की घटना अत्यंत चिंताजनक है।

प्रदेश की नेतृत्वहीन सरकार आम लोगों के लिए कार्य करने की बजाय मूकदर्शक बनकर केवल मातम मनाने तक सीमित हो गई है।
जिस स्थान पर बच्चों को शिक्षा और संस्कार मिलने चाहिए, वहां उनकी जिंदगी खतरे में है। क्या यह सरकार की जिम्मेदारी नहीं कि वह अपने नागरिकों, विशेषकर मासूम बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करे?

यह पूरे प्रदेश के लिए एक बड़ा संकट है जिसमें उनके बच्चे सरकारी स्कूल में अपना भविष्य निर्माण के लिए जाते है लेकिन वापस सुरक्षित घर लौटेंगे इसकी सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं है।

Narendra Modi PMO India
Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan

केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।CRPF का साहस, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की ...
27/07/2025

केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

CRPF का साहस, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना भारत की एकता और लोकतंत्र की सशक्त रक्षा करता है।

CRPF

27/07/2025

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से कई लोगों की मौत और कइयों के घायल होने के समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक हैं ।

भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहने की हिम्मत प्रदान करे ।

लेकिन प्रशासन द्वारा भीड़ के लिए क्या इंतजाम किए गए थे…?
जब श्रद्धालुओं की संख्या अधिक थी तो उसके लिए सरकार और प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं थी कि उनकी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाए..?

Pushkar Singh Dhami

भारत के पूर्व राष्ट्रपति, 'मिसाइल मैन', भारत रत्न, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि...
27/07/2025

भारत के पूर्व राष्ट्रपति, 'मिसाइल मैन', भारत रत्न, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और अटूट राष्ट्रभक्ति से सुशोभित उनका जीवन हर भारतीय के लिए एक अमर प्रेरणा है।
विज्ञान, शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में उनके देदीप्यमान विचार-दीपक युगों-युगों तक हमारा मार्ग आलोकित करते रहेंगे।

इनके सपनों और संकल्पों को साकार करने का प्रण लेते हुए, हम उनके आदर्शों को नमन करते हैं।


सभी माताओं और बहनों को हरियाली तीज की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।भगवान शिव जी और माता पार्वती का पावन आशीर्वाद आप सभी पर ...
27/07/2025

सभी माताओं और बहनों को हरियाली तीज की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

भगवान शिव जी और माता पार्वती का पावन आशीर्वाद आप सभी पर सदा बरसता रहे।
यह पवित्र पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और अनंत मंगल लेकर आए।
मेरी हार्दिक कामना है कि आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो और आपका जीवन प्रेम, उल्लास और वैभव से परिपूर्ण रहे।

आखिर भाजपा सरकार के शासन में गरीब, मजदूर, किसान को क्या-क्या पीड़ा झेलनी पड़ेगी...?Bhajanlal Sharma  CMO Rajasthan
26/07/2025

आखिर भाजपा सरकार के शासन में गरीब, मजदूर, किसान को क्या-क्या पीड़ा झेलनी पड़ेगी...?

Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan

राजस्थान विश्वविद्यालय सहित समस्त विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर र...
26/07/2025

राजस्थान विश्वविद्यालय सहित समस्त विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है, यह लोकतंत्र की आत्मा पर क्रूर प्रहार है।

युवा जोश और जायज मांगों के साथ अपनी आवाज बुलंद करने वाले इन छात्रों की पुकार को दमन की लाठियों से कुचलना, सत्ता का घोर दुरुपयोग है।
छात्रसंघ चुनाव न सिर्फ विद्यार्थियों को नेतृत्व का मंच देते हैं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों को जीवंत करते हैं, जो हमारे देश की नींव हैं।

प्रदेश सरकार से अपील है कि वह इस अंधे दमन को तत्काल रोककर छात्रहित में संवेदनशीलता दिखाए।
विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनावों की बहाली न केवल युवाओं की आवाज को सशक्त करेगी, बल्कि लोकतंत्र को भी मजबूती देगी।

Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan
#छात्रसंघ_चुनाव_बहाल_करो

डीडवाना जिले की परबतसर विधानसभा के पीलवा थाना क्षेत्र में स्थित सिटावट ग्राम निवासी रिछपाल मेघवाल जी की संदेहास्पद मृत्य...
26/07/2025

डीडवाना जिले की परबतसर विधानसभा के पीलवा थाना क्षेत्र में स्थित सिटावट ग्राम निवासी रिछपाल मेघवाल जी की संदेहास्पद मृत्यु के मामले में उनके परिवारजन और ग्रामवासी न्याय की गुहार लगाते हुए कल से बाजवास के अस्पताल के बाहर धरने पर हैं।

पुलिस प्रशासन इस प्रकरण की निष्पक्ष, पारदर्शी और त्वरित जांच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए

भगवान दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करें।

Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan
Rajasthan Police

कारगिल विजय दिवस पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले माँ भारती के जांबाज़ वीर सपूतों को कोटि कोटि नमन।कारगिल विजय दिवस हम...
26/07/2025

कारगिल विजय दिवस पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले माँ भारती के जांबाज़ वीर सपूतों को कोटि कोटि नमन।

कारगिल विजय दिवस हमारी वीर सेना के अदम्य शौर्य, अटल पराक्रम और सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक है। कारगिल युद्ध में हमारे जवानों ने हर परिस्थितियों में अडिग साहस के साथ अपनी प्राणों की आहुति देकर मातृभूमि की रक्षा की। उनकी यह गौरवमयी गाथा हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
जय हिन्द! 🇮🇳


Address

Merta City

Telephone

+919782557575

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nirmal Choudhary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share