20/05/2025
जसनगर के #यात्री_विश्राम घर की
मरम्मत व #प्याऊ का निर्माण होगा
जसनगर 20 मई । राजाराम पटेल...........................
प्राचीन यात्री #विश्राम_घर की मरम्मत होगी
यात्री विश्राम घर में प्याऊ का निर्माण होगा
सरपंच एवं पंस सदस्य की #अनुशंसा पर रिपोर्ट तैयार की...........................
जसनगर कस्बे के मुख्य बस स्टेशन पर यात्रियों कि सुविधाओ के लिए यात्री विश्राम घर की मरम्मत एवं प्याऊ का निर्माण होगा।
जसनगर कस्बे में मंगलवार को रियांबडी विकास अधिकारी राकेश महेरिया मय टीम ने जसनगर के यात्री विश्राम घर का औचिक निरीक्षण कर मरम्मत रिपोर्ट तैयार की।
यात्री विश्राम घर, प्याऊ निर्माण की मौका रिपोर्ट तैयार की-
जसनगर के मुख्य बस स्टैंड पर बने प्राचीन यात्री विश्राम घर की मरम्मत करने की सूचना पर राकेश महेरिया विकास अधिकारी मय टीम ने कस्बे में पहुंचकर मौका रिपोर्ट तैयार की । जसनगर सहित आसपास के 12 गांवों के यात्रियों को अपने गतव्य स्थान पर जाने के लिए जसनगर कस्बे के मुख्य बस स्टेशन से होकर यात्रीयो को अपने गनतव्य स्थान तक यात्रा करनी पडती है। वर्तमान में जसनगर यात्री विश्राम घर में तेज गर्मी से धूप का बचाव नहीं होना, बरसात के मौसम में छत पर बारिश का पानी टपकने जैसी सुवीधओ के सामना करना पड़ता है। सार्वजनिक प्याऊ नही होने से यात्रियों को पेयजल की भारी समस्या का सामना करना पड़ता है ओर महेंगे दामो से पानी की बोतले खरीदनी पड़ती है जिसकी वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पडता है।
सरपंच एवं पंस सदस्य की अनुशंसा पर रिपोर्ट तैयार की-
ग्राम पंचायत जसनगर सरपंच अशोक सांखला, मंडल सदस्य हाऊलाल माली की अनुशंसा पर विकास अधिकारी राकेश महेरिया ने मंगलवार को मौके स्थिति का जायजा लेकर तेज धूप के बचाव के लिए टीन सेट, निर्मित चोक की मरम्मत, यात्रियों के लिए ठंडा पानी की प्याऊ, चोक में टाइल आदि निर्माण कार्य का 10 लाख रुपए की लागत की मरम्मत रिपोर्ट तैयार की।
इस दौरान उपस्थित रहै-
इस अवसर पर रियां बडी विकास अधिकारी राकेश महेरिया, पंचायत समिति सदस्य हाऊलाल माली, सरपंच प्रतिनिधि मोतीलाल सांखला, मोहनलाल बागड़ी, रतनलाल सांखला, रतनलाल माली, सुरेन्द्र सांखला, हीरालाल सांखला आदि ग्रामीण एवं सर्वे टीम के कर्मचारी उपस्थित रहै।............................
02-फोटो कैप्शन - जसनगर के यात्री विश्राम घर की मरम्मत, प्याऊ का निर्माण होगा।
प्रेस फोटो - राजाराम पटेल