Jasnagar Samachar plus

Jasnagar Samachar plus Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jasnagar Samachar plus, Media/News Company, Jasnagar, Merta City.

 #साउथ_कोरिया शूटिंग  #वर्ल्ड_कप में आगामी दिनों में मेड़ता और हमारे भारत देश का नाम रोशन करने जा रहे शूटर  #शिवराज_जी_स...
22/05/2025

#साउथ_कोरिया शूटिंग #वर्ल्ड_कप में आगामी दिनों में मेड़ता और हमारे भारत देश का नाम रोशन करने जा रहे शूटर #शिवराज_जी_सांखला को बहुत #बधाई और शुभकामनाएं।
Shooter Shivraj Sankhala
#बधाई #शुभकामना

बीकानेर । प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi ने आज राजस्थान के देशनोक में स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में पूजन एवं दर्शन...
22/05/2025

बीकानेर । प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi ने आज राजस्थान के देशनोक में स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में पूजन एवं दर्शन किए।

20/05/2025

जसनगर के #यात्री_विश्राम घर की
मरम्मत व #प्याऊ का निर्माण होगा

जसनगर 20 मई । राजाराम पटेल...........................
प्राचीन यात्री #विश्राम_घर की मरम्मत होगी
यात्री विश्राम घर में प्याऊ का निर्माण होगा
सरपंच एवं पंस सदस्य की #अनुशंसा पर रिपोर्ट तैयार की...........................
जसनगर कस्बे के मुख्य बस स्टेशन पर यात्रियों कि सुविधाओ के लिए यात्री विश्राम घर की मरम्मत एवं प्याऊ का निर्माण होगा।

जसनगर कस्बे में मंगलवार को रियांबडी विकास अधिकारी राकेश महेरिया मय टीम ने जसनगर के यात्री विश्राम घर का औचिक निरीक्षण कर मरम्मत रिपोर्ट तैयार की।

यात्री विश्राम घर, प्याऊ निर्माण की मौका रिपोर्ट तैयार की-
जसनगर के मुख्य बस स्टैंड पर बने प्राचीन यात्री विश्राम घर की मरम्मत करने की सूचना पर राकेश महेरिया विकास अधिकारी मय टीम ने कस्बे में पहुंचकर मौका रिपोर्ट तैयार की । जसनगर सहित आसपास के 12 गांवों के यात्रियों को अपने गतव्य स्थान पर जाने के लिए जसनगर कस्बे के मुख्य बस स्टेशन से होकर यात्रीयो को अपने गनतव्य स्थान तक यात्रा करनी पडती है। वर्तमान में जसनगर यात्री विश्राम घर में तेज गर्मी से धूप का बचाव नहीं होना, बरसात के मौसम में छत पर बारिश का पानी टपकने जैसी सुवीधओ के सामना करना पड़ता है। सार्वजनिक प्याऊ नही होने से यात्रियों को पेयजल की भारी समस्या का सामना करना पड़ता है ओर महेंगे दामो से पानी की बोतले खरीदनी पड़ती है जिसकी वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पडता है।

सरपंच एवं पंस सदस्य की अनुशंसा पर रिपोर्ट तैयार की-
ग्राम पंचायत जसनगर सरपंच अशोक सांखला, मंडल सदस्य हाऊलाल माली की अनुशंसा पर विकास अधिकारी राकेश महेरिया ने मंगलवार को मौके स्थिति का जायजा लेकर तेज धूप के बचाव के लिए टीन सेट, निर्मित चोक की मरम्मत, यात्रियों के लिए ठंडा पानी की प्याऊ, चोक में टाइल आदि निर्माण कार्य का 10 लाख रुपए की लागत की मरम्मत रिपोर्ट तैयार की।

इस दौरान उपस्थित रहै-
इस अवसर पर रियां बडी विकास अधिकारी राकेश महेरिया, पंचायत समिति सदस्य हाऊलाल माली, सरपंच प्रतिनिधि मोतीलाल सांखला, मोहनलाल बागड़ी, रतनलाल सांखला, रतनलाल माली, सुरेन्द्र सांखला, हीरालाल सांखला आदि ग्रामीण एवं सर्वे टीम के कर्मचारी उपस्थित रहै।............................
02-फोटो कैप्शन - जसनगर के यात्री विश्राम घर की मरम्मत, प्याऊ का निर्माण होगा।
प्रेस फोटो - राजाराम पटेल

18/05/2025
 #जसनगर के दिनेश की  #जैतारण में  #हत्याजैतारण/जसनगर।जसनगर के युवक की जैतारण में हत्या संदिग्ध अवस्था में तीन दिन पुराना...
18/05/2025

#जसनगर के दिनेश की #जैतारण में #हत्या
जैतारण/जसनगर।
जसनगर के युवक की जैतारण में हत्या संदिग्ध अवस्था में तीन दिन पुराना शव मिला, परिजन बोले- किसी ने हत्या की है, जांच में जुटी पुलिस
मेड़ता क्षेत्र के जसनगर कस्बे के एक युवक का जैतारण में मर्डर हो गया। जैसे ही मामले की सूचना जैतारण पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंच गई। जैतारण की निमाज रोड पर एक निर्माणाधीन मकान की छत पर युवक का शव मिला। चेहरा खून से सना हुआ था। पुलिस ने शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। आज शाम साढ़े 6 बजे तक पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
मृतक की पहचान नागौर जिले के मेड़ता सिटी पुलिस थाना क्षेत्र के जसनगर कस्बा निवासी दिनेश गहलोत पुत्र पप्पूराम गहलोत के रूप में हुई है। मृतक के भाई‌‌‌‌‌‌‌‌‌ भानू गहलोत ने बताया कि दिनेश जैतारण में रहकर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। आज हमें पुलिस के जरिए पता चला कि दिनेश की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है। परिवार की ओर से जैतारण पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। आपको बता दें कि शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
जैतारण सीआई मंजू ने बताया कि शव मिलने के बाद सबसे पहले पुलिस की ओर से उसकी शिनाख्त की गई थी। शिनाख्ति के बाद परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने आज शाम साढ़े 6 बजे तक शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इस पूरे मामले की इंवेस्टिगेशन में जुटी है।

 #सादरनमन।जसनगर ग्राम पंचायत के वार्डपंच प्रतिनिधि रमेशचन्द्र सैन के पूज्य पिताजी  #श्रीछोटूरामजीसेन का देवलोकगमन। शत् श...
17/05/2025

#सादरनमन।
जसनगर ग्राम पंचायत के वार्डपंच प्रतिनिधि रमेशचन्द्र सैन के पूज्य पिताजी #श्रीछोटूरामजीसेन का देवलोकगमन। शत् शत् नमन।

17/05/2025
🙏🥰जय श्री श्याम🙏🥰 आगामी दिनों में मेड़ता शहर में निर्माण होने वाले  #खाटू_श्याम_जी_मंदिर हेतु  #गादीपति_राजकुमारी_बाई_जी...
14/05/2025

🙏🥰जय श्री श्याम🙏🥰 आगामी दिनों में मेड़ता शहर में निर्माण होने वाले #खाटू_श्याम_जी_मंदिर हेतु #गादीपति_राजकुमारी_बाई_जी ने अपनी ओर से #21लाख रुपए सहयोग की #घोषणा की है।
बाई जी का #श्याम_बाबा के सभी भक्तों की ओर से बहुत आभार। आप हमेशा समाज और सनातन धर्म के लिए अग्रसर होकर कार्य करती है। हम सभी आपके उत्तम स्वास्थ्य और दिर्घायु होने की कामना करते है। #श्यामबाबा #खाटूनरेश #खाटूश्याम #राजकुमारीबाई #गादीपति

जयहिन्द। वर्तमान समय में आज भारतीय नारियों के लिए एक सशक्त लीडर का रोल मॉडल बहन  #सोफियाकुरैशी एवं  #व्योमिकासिंह ।
11/05/2025

जयहिन्द।
वर्तमान समय में आज भारतीय नारियों के लिए एक सशक्त लीडर का रोल मॉडल बहन #सोफियाकुरैशी एवं #व्योमिकासिंह ।

08/10/2024

राजस्थान में मानसून ने बदला मूड,
फिर सक्रिय हुआ चक्रवाती तूफान,9 से 13 अक्‍टूबर तक मौसम पूर्वानुमान

Address

Jasnagar
Merta City
341518

Telephone

9783768356

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jasnagar Samachar plus posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share