Jay Prakash Sonbhadra

Jay Prakash Sonbhadra Help do Help lo

15/03/2025

Hh

महाशिवरात्रि की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं बाबा महाकाल का आशीर्वाद आप पर बना रहे जय श्री महाकाल 🙏आपका दिन मंगलमय हो
26/02/2025

महाशिवरात्रि की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं बाबा महाकाल का आशीर्वाद आप पर बना रहे जय श्री महाकाल 🙏आपका दिन मंगलमय हो

_*।। मंगलमय महाशिवरात्रि ।।*__देवाधिदेव महादेव की आराधना को समर्पित पावन पर्व महाशिवरात्रि की आपसभी को हार्दिक बधाई व शु...
26/02/2025

_*।। मंगलमय महाशिवरात्रि ।।*_

_देवाधिदेव महादेव की आराधना को समर्पित पावन पर्व महाशिवरात्रि की आपसभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।_
भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की कृपा से आपसभी के मनोरथ पूर्ण हों, सृष्टि का कल्याण हो।

*शिवरात्रि अर्थात अंधकार में प्रकाश की सम्भावना।* जिस तरह भोलेनाथ प्राणी मात्र के कल्याण के लिए जहर पीकर देव से महादेव बन गए उसी प्रकार हमें भी समाज में व्याप्त निंदा, अपयश, उपेक्षा,और आलोचना रुपी जहर को पीकर मानव से महामानव बनना होगा। जल धारा चढ़ाने मात्र से प्रसन्न होने वाले आशुतोष भगवान शिव का यही सन्देश है कि जीवन में जो कुछ भी और जितना भी प्राप्त होता है, उसी में प्रसन्न और सन्तुष्ट रहना सीखें।

भगवान शिव काम के नहीं अपितु राम के अधीन हैं इसलिए महादेव के जीवन में वासना नहीं उपासना है। शिव पूर्ण काम हैं, तृप्त काम हैं। सभी कामनाओं, इच्छाओं को नष्ट करने वाले महादेव को कोई लोभ नहीं, बस श्रीराम दर्शन एवं श्रीराम सुमिरन का ही लोभ उन्हें लगा रहता है। भगवान महादेव का जीवन हम सबको प्रेरणा प्रदान करता है कि अंतर्मुखी रहने वाला साधक ही शांत, प्रसन्नचित्त, परमार्थी, अपेक्षा रहित, क्षमावान और लोक मंगल के शिव संकल्पों को पूर्ण करने की सामर्थ्य रखता है।

_एक बार पुनः आपसभी को महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।_

*हर- हर महादेव* 🙌🚩

महाकुंभ में जिसको भी मौक़ा मिल रहा है वो एक रुपये की वस्तु 50 में बेच रहा है 🤔और एक Sandeep Yadav है जो सबको 70 रुपिया ल...
26/02/2025

महाकुंभ में जिसको भी मौक़ा मिल रहा है वो एक रुपये की वस्तु 50 में बेच रहा है 🤔
और एक Sandeep Yadav है जो सबको 70 रुपिया लीटर वाला दूध free पिला रहे है 🙏🏽🙏🏽 बहुत ही सराहनीय कार्य

26/02/2025

उस जगह बैठना छोड़ दो जहाँ
लोग दूसरों की चुग़ली करते
है क्योंकि आपके वहाँ से
जाते ही उन लोगों की चुग़ली का
अगला विषय आप होगे।

The Ancient 4,500-Year-Old Tunic at the Egyptian Museum.
26/02/2025

The Ancient 4,500-Year-Old Tunic at the Egyptian Museum.

धूप का तो नाम ही बदनाम हैसच तो यह है, कि लोगआपस में ज्यादा जलते हैं..
21/02/2025

धूप का तो नाम ही बदनाम है
सच तो यह है, कि लोग
आपस में ज्यादा जलते हैं..

अगर आपके जिंदगी में कोई रोकने टोकने वाला है तो इस बात का ईश्वर को धन्यवाद दीजिए
21/02/2025

अगर आपके जिंदगी में कोई रोकने टोकने वाला है तो इस बात का ईश्वर को धन्यवाद दीजिए

❤️.💯The Ancient 4,500-Year-Old Tunic at the Egyptian Museum.Shailesh Maurya                                             ...
19/02/2025

❤️.💯
The Ancient 4,500-Year-Old Tunic at the Egyptian Museum.
Shailesh Maurya

19/02/2025

शरारती bachhe

सबसे बड़ा गुरु मंत्र
19/02/2025

सबसे बड़ा गुरु मंत्र

लोगों से कैसे बात करें...• माँ से प्यार से बात करें।• पिता से सम्मानपूर्वक बात करें।• पत्नी से सच बोलें।• भाई से दिल से ...
19/02/2025

लोगों से कैसे बात करें...

• माँ से प्यार से बात करें।

• पिता से सम्मानपूर्वक बात करें।

• पत्नी से सच बोलें।

• भाई से दिल से बात करें।

• बहन से प्यार से बात करें।

• बच्चों से उत्साहपूर्वक बात करें।

• रिश्तेदारों से सहानुभूतिपूर्वक बात करें।

• दोस्तों से प्रसन्नतापूर्वक बात करें।

• अधिकारियों से विनम्रता से बात करें।

• विक्रेताओं से सख्ती से बात करें।

• ग्राहकों से ईमानदारी से बात करें।

• कर्मचारियों से विनम्रता से बात करें।

• राजनेताओं से सावधानी से बात करें।

• अधिक टिप्स के लिए मुझे फॉलो करें !!!

Address

Mirjapur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jay Prakash Sonbhadra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jay Prakash Sonbhadra:

Share