05/09/2022
ऊर्जा फाउंडेशन गोविंदपुरी मोदीनगर
आज दिनांक 05 सितम्बर 2022 राष्ट्रिय शिक्षक दिवस के उपल्क्ष पर ऊर्जा फाउंडेशन की प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शिका स्वर्गीय सुश्री कमला बिंद्रा जी जिन्होंने सारी उम्र अविवाहित रह कर अपना सम्पूर्ण जीवन शिक्षा को ही समर्पित कर दिया एवं आज भी उनके द्वारा स्थापित मानव भारती मसूरी , मानव भारती देहरादून, व् मानव भारती दिल्ली में स्कूल संचालित हो रहे है।
१ आज इस शिक्षक दिवस पर उनके नाम से ऊर्जा फाउंडेशन ने एक शिक्षक अवार्ड "Kamla Bindra Award For Emenance In Education " का शुभारम्भ किया है, जिसके द्वारा ऐसी शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने जीवन का एक लम्बा समय समाज को शिक्षित करने के लिए समर्पित कर दिया है।
इसी श्रृंखला का शुभारंभ करते हुए आज आदर्श कन्या इण्टर कॉलेज गोविंदपुरी मोदीनगर की ऐसी ही दो शिक्षिकाओं श्रीमती सरिता चौधरी , श्रीमती उषा रानी को प्रशस्तिपत्र एवं सम्मान भेंट दे कर पुरुस्कृत किया। व विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती शिवली बंसल को ऊर्जा फाउंडेशन की वरिष्ठ सदस्य एवं संगरक्षक श्रीमती शशि बिंद्रा ने सम्मान पत्र भेंट किया।
२ साथ ही साथ ऊर्जा फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष श्रीमती रुचिका बिंद्रा द्वारा यह भी घोषणा की गयी की नौवीं से लेकर ग्यारवी कक्षा की सभी प्रथम स्थान पाने वाली छात्रों को हर वर्ष स्कालरशिप के रूप में ऊर्जा फाउंडेशन द्वारा उनकी पूर्ण स्कूल फीस दी जायेगी।
३ ऊर्जा फाउंडेशन से जुड़ीं दो बालिकाओं काजल व् अवनि निवासी ग्राम रोरी जिन्होंने तायकोंडो में विभिन्न प्रतियोगिताओं में मोदीनगर क्षेत्र का नाम रौशन किया है, जिनकी सम्पूर्ण स्पॉंशरशिप ऊर्जा फाउंडेशन द्वारा की जाती हैं उन्हें सम्पूर्ण कीटस प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सञ्चालन श्री रविकांत धीमान वरिष्ठ पब्लिक रिलेशन मैनेजर ऊर्जा फाउंडेशन द्वारा किया गया। जंहा ऊर्जा फाउंडेशन के अध्यक्ष जय कुमार बिंद्रा, महासचिव कुसुम सोनी एवं सदस्या इंदु मल्होत्रा व वॅलिंटेर्स काजल , प्रिया , स्वाति , शिवानी , अवनि , हिमांशी , मानसी , आदि उपस्थित रहे।