OORJA News Express

OORJA News Express Oorja news express is a RNI Registered News Paper. Published from Modinagar Dist Ghaziabad. The moti

Beautifull location plz subscribe our you tube channel
18/05/2023

Beautifull location plz subscribe our you tube channel

Welcome to our breathtaking journey as we embark on the Kanasar to Saraswati Mountain Trekking expedition in Chakrata, Uttarakhand. Join us as we explore the...

24/03/2023

https://youtu.be/GVGhuJ0eZ0

Enjoy the videos and music you love, upload original content, and share it all with friends, family, and the world on YouTube.

plz share subscribe our channel.
20/02/2023

plz share subscribe our channel.

This video is about Two things, First about our NGO which is working for Elderly people and Girls child education, Second the beauty of hills and our new jou...

14/01/2023
Share and like our new promotional website, where we are promoting and selling eco friendly products   plz click and enj...
26/12/2022

Share and like our new promotional website, where we are promoting and selling eco friendly products plz click and enjoy our products on

Buy and Order online from OFCO MART,modinagar | Now order online & pay using UPI, Paytm, GooglePay, PhonePe at OFCO MART,modinagar . Order Now!

10/11/2022

राजनीति क्या केवल झूठे वायदे, दिखावे की संवेदना, जनमानस की भावनाओं का सिर्फ मजाक बना अपनी रोटियां सेकना भर है ?
पिछले पांच सालों में विकास कार्यों के नाम पर जो नर्क मोदीनगर के जनमानस को झेलना पड़ रहा है। शिकायतें एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर टरकाने का रिवाज। और चौराहों पर भीड़ देख राजनीतिक भेड़ियों का नाटक सब देख रहे हैं।
क्या हम जागने को तत्पर हैं, क्या इन नुक्कड़ नाटकों के मुख्य किरदारों को असल आइना दिखाने की कूवत हम आम जनता में है ?

ऊर्जा फाउंडेशन गोविंदपुरी मोदीनगरआज दिनांक 05 सितम्बर 2022 राष्ट्रिय शिक्षक दिवस के उपल्क्ष पर ऊर्जा फाउंडेशन की प्रेरणा...
05/09/2022

ऊर्जा फाउंडेशन गोविंदपुरी मोदीनगर

आज दिनांक 05 सितम्बर 2022 राष्ट्रिय शिक्षक दिवस के उपल्क्ष पर ऊर्जा फाउंडेशन की प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शिका स्वर्गीय सुश्री कमला बिंद्रा जी जिन्होंने सारी उम्र अविवाहित रह कर अपना सम्पूर्ण जीवन शिक्षा को ही समर्पित कर दिया एवं आज भी उनके द्वारा स्थापित मानव भारती मसूरी , मानव भारती देहरादून, व् मानव भारती दिल्ली में स्कूल संचालित हो रहे है।

१ आज इस शिक्षक दिवस पर उनके नाम से ऊर्जा फाउंडेशन ने एक शिक्षक अवार्ड "Kamla Bindra Award For Emenance In Education " का शुभारम्भ किया है, जिसके द्वारा ऐसी शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने जीवन का एक लम्बा समय समाज को शिक्षित करने के लिए समर्पित कर दिया है।
इसी श्रृंखला का शुभारंभ करते हुए आज आदर्श कन्या इण्टर कॉलेज गोविंदपुरी मोदीनगर की ऐसी ही दो शिक्षिकाओं श्रीमती सरिता चौधरी , श्रीमती उषा रानी को प्रशस्तिपत्र एवं सम्मान भेंट दे कर पुरुस्कृत किया। व विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती शिवली बंसल को ऊर्जा फाउंडेशन की वरिष्ठ सदस्य एवं संगरक्षक श्रीमती शशि बिंद्रा ने सम्मान पत्र भेंट किया।

२ साथ ही साथ ऊर्जा फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष श्रीमती रुचिका बिंद्रा द्वारा यह भी घोषणा की गयी की नौवीं से लेकर ग्यारवी कक्षा की सभी प्रथम स्थान पाने वाली छात्रों को हर वर्ष स्कालरशिप के रूप में ऊर्जा फाउंडेशन द्वारा उनकी पूर्ण स्कूल फीस दी जायेगी।

३ ऊर्जा फाउंडेशन से जुड़ीं दो बालिकाओं काजल व् अवनि निवासी ग्राम रोरी जिन्होंने तायकोंडो में विभिन्न प्रतियोगिताओं में मोदीनगर क्षेत्र का नाम रौशन किया है, जिनकी सम्पूर्ण स्पॉंशरशिप ऊर्जा फाउंडेशन द्वारा की जाती हैं उन्हें सम्पूर्ण कीटस प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का सञ्चालन श्री रविकांत धीमान वरिष्ठ पब्लिक रिलेशन मैनेजर ऊर्जा फाउंडेशन द्वारा किया गया। जंहा ऊर्जा फाउंडेशन के अध्यक्ष जय कुमार बिंद्रा, महासचिव कुसुम सोनी एवं सदस्या इंदु मल्होत्रा व वॅलिंटेर्स काजल , प्रिया , स्वाति , शिवानी , अवनि , हिमांशी , मानसी , आदि उपस्थित रहे।

22/07/2022

लगान वसूली में आज से फिर एक नया इजाफा ।
सारी उम्र नौकरी कर टैक्स देते रहने के बाद अब आपको मिलने वाली एक मात्र सहूलियत रेल किराए पर छूट पर भी सरकारी डाका डाला जा चुका है। नेता हो तो छूट बरकरार रहेगी अन्यथा बुजुर्ग हो अपने घर ही बैठो कहीं जाओगे तो वसूला जाएगा पूरा किराया।

नहीं सुधर रही प्रदेश सरकार की कार्य शैली, मुख्य मंत्री हेल्प लाइन बन रही है मज़ाक़दिनांक 21 मई 2022 को ऊर्जा फाउंडेशन के अ...
04/06/2022

नहीं सुधर रही प्रदेश सरकार की कार्य शैली, मुख्य मंत्री हेल्प लाइन बन रही है मज़ाक़

दिनांक 21 मई 2022 को ऊर्जा फाउंडेशन के अध्यक्ष जय कुमार बिंद्रा एवं ऊर्जा से जुड़े आस पास के कई निवासियों ने मुख्य मंत्री हेल्प लाइन पर जल निगम द्वारा पूर्ण रूप से नष्ट की गयी सड़क जो की ऊर्जा फाउंडेशन से ले कर मुख्य मार्ग (हाई वे) तक जाती है की शिकायत दर्ज की गयी थी. यह भी बताया गया था की लगभग 10 महीनो से ये हाल है और बार बार अधिकारीयों से बात करने पर सिर्फ टाल दिया जाता है. जगह जगह आये दिन वाहन धंस जाते हैं कितने ही लोग चोटिल हो चुके हैं और धुल कीचड से आये दिन सांस सम्बन्धी विकारों से भी जनता जूझ रही है .
अंततः कल दिनाक 3 जून को एक जवाबी पत्र प्राप्त हुआ जिसमे लिखा गया है की संबधित कार्य जल निगम द्वारा किया जाना है, और जल निगम को इस सम्बन्ध में पत्राचार द्वारा अवगत करा दिया गया है.
इतना तो स्पष्ट है की मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अथक प्रयास किये जा रहे हैं की आम जन की समस्याओं के निस्तारण व् सरकारी विभागों की कार्यशैली में सुधार किया जा सके किन्तु सरकारी कर्मचारी ही उनके प्रयासों व् आदेशों में पलीता लगाने का काम कर रहे हैं.

30/03/2022

उत्तर प्रदेश बोर्ड 12 वी का अंग्रेजी पेपर लीक।
पेपर शुरू होने से ठीक पहले exam cancel

17/03/2022

आपको और आपके परिवार को रंगो के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं ll ईश्वर से यही कामना है कि आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए और आपके जीवन को रंग - बिरंगा बनाये ll इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे ll
होली की हार्दिक शुभकामनायें ll

🙏🙏
रुचिका बिन्द्रा, जय बिन्द्रा
ऊर्जा फाउन्डेशन
गोविंदपुरी मोदीनगर

Address

Modinagar
201201

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when OORJA News Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to OORJA News Express:

Share