Sachin Verma

Sachin Verma Sachin Azad

मैने बहुत से ईन्सान देखे हैं, जिनके बदन पर लिबास नही होता,
और बहुत से लिबास देखे हैं, जिनके अंदर ईन्सान नही होता।
कोई हालात नहीं समझता, कोई जज़्बात नहीं समझता,
ये तो बस अपनी अपनी समझ की बात है…,
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है तो कोई पूरी किताब नहीं समझता!

 #माँसदमा गहरा है की तुम साथ नहीं माँ ......पर कोई लम्हा, पल नहीं जिसमें तुम नहीं माँ .....हर जज़्बात मैं तुम हर आवाज मैं...
16/03/2025

#माँ

सदमा गहरा है की तुम साथ नहीं माँ ......
पर कोई लम्हा, पल नहीं जिसमें तुम नहीं माँ .....

हर जज़्बात मैं तुम हर आवाज मैं तुम......
और मेरी हरेक सांस मैं तुम हो माँ .....

नींद मैं गोद का सिरहाना तुम..... ,
उंगलिओं से बालों को पोरना तुम......
अच्छे मैं खुशी तुम,दुःख मैं सहारा तुम.....

तुमने जो किया उसका अंश भर भी मैं दे न सका.....
तुमने लुटाई गंगा और मैं अन्जरी भी भर न सका.....

मेरी हर निराशा की आशा तुम.....
मेरी बिखरी उमीदों का विश्वास तुम ......

मेरी हर मुश्किल का जवाब तुम......
मेरे हर ख्याल की आवाज तुम......
मेरी हस्ती की सिर्फ और सिर्फ पहचान तुम हो माँ ....

कबूल हो दुआ की तुम मेरे जीवन मैं फिर आओ
दर्दों के सागर मैं ख़ुशी का एक सीप लाओ

04/02/2025
12/01/2025
03/10/2024

क्या आपके पास ऐसे पौधे हैं जो किसी न किसी कारण से आपको नहीं चाहिए ❓
क्या आप जानते हैं ❓ आप पौधे दान भी कर सकते हैं ?

दान के लिए पौधे देना एक तरह का #उद्यान_दान है जो हमें वे लोग कर सकते हैं जिनके पास अतिरिक्त पौधे हैं ।
पौधे दान की जानकारी

अनचाहे पौधों के कई कारण हो सकते हैं । शायद पौधा बहुत बड़ा हो गया है, या आपको उसे स्वस्थ रखने के लिए पौधे को विभाजित करने की आवश्यकता है, और अब आपके पास ज़रूरत से ज़्यादा प्रजातियाँ हैं । या शायद आप बस अब पौधे नहीं चाहते हैं । तो आप पौधे दान कर सकते हैं ।

“उद्यान दान” करने का एक तरीका है अपने स्थानीय गैर-लाभकारी संगठन “ सेवार्थ ट्रस्ट “ से संपर्क करना हैं । जो वे आपके अवांछित पौधे को बचाने का धर्मार्थ कार्य करते हैं।

अंत में, पौधे देने का एक और विकल्प “ सेवार्थ ट्रस्ट “ है । यहाँ आप मुफ़्त में पौधे सूचीबद्ध कर सकते हैं, पौधों की अदला-बदली कर सकते हैं या यहाँ तक कि उन पौधों को खोज सकते हैं जिन्हें आप अपनाना चाहते हैं।
#सेवार्थ_ट्रस्ट #संपर्क_सूत्र :- 7055080001

मोदीनगर हरमुखपुरी निवासी रजनीश शर्मा है जो 15 दिनों से लापता है किसी भी व्यक्ति को मिले तो कृपा इन नंबर 9690513358, 8433...
27/06/2024

मोदीनगर हरमुखपुरी निवासी रजनीश शर्मा है जो 15 दिनों से लापता है किसी भी व्यक्ति को मिले तो कृपा इन नंबर 9690513358, 8433291643 पर सूचित करें 🙏🙏

Address

Modinagar
201204

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sachin Verma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sachin Verma:

Share

Category

Our Story

मैने बहुत से ईन्सान देखे हैं, जिनके बदन पर लिबास नही होता , और बहुत से लिबास देखे हैं, जिनके अंदर ईन्सान नही होता। कोई हालात नहीं समझता, कोई जज़्बात नहीं समझता , ये तो बस अपनी अपनी समझ की बात है…, कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है तो कोई पूरी किताब नहीं समझता !