NewsAgenda24

NewsAgenda24 News & Media website

03/10/2025

हरियाणा के कांग्रेस नेताओं के कारनामें?????????
तने मेरी वोट नहीं दी तो तेरा छोरा नौकरी नहीं लागेगा! Ex मिनिस्टर आनंद दांगी का पहले का ब्यान सुने??
अब वर्तमान विधायक महम को जिसने वोट दी वो नौकरी ले लो! तहसीलदार लगो! इंस्पेक्टर लगो! पंचायत सेक्टरी लगो! नौकरी ही नौकरी??

12/09/2025

बिग ब्रेकिंग
भिवानी नगर परिषद में ईओ व XEN में आपस में ज़बरदस्त मारपीट,हॉस्पिटल में भर्ती

11/09/2025

उचाना विधानसभा का मामला भी बड़ा अजीब सा है। कांग्रेस कैंडिडेट बृजेंद्र सिंह की शिकायत वाजिब है ? कि उनको शक है कि पोस्टल बैलेट में गडबड हुई है, इसलिए वो कोर्ट गए।बीजेपी विधायक देवेंद्र अत्री को तो इसमें दिक्कत ही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने भारत के निष्पक्ष चुनाव आयोग पर पूरा भरोसा होना चाहिए था, बल्कि उल्टा उन्होंने सार्वजनिक तौर पर ये घेाषणा करनी चाहिये कि ये गिनती जनता के सामने लाइव होनी चाहिए ताकि देश की जनता को भी पता चले कि चुनाव आयेाग पूरी तरह निष्पक्ष है। उल्टे वोबड़े बड़े वकील खडे करके इस कोशिश में हैं कि गिनती नहीं होनी चाहिए। पता नहीं भाजपा के लोग ही चुनाव आयोग पर विश्वास क्यों नहीं करते हैं। कम से कम आम जनता को उल्टा चुनाव आयोग को शक की निगाहो मे डाल दिया??

टीआरपी रेस में फिर बाजी मारी 'अनुपमा' ने, 'बिग बॉस 19' की चमक फीकीटीवी शोज की दुनिया में इस हफ्ते किसने दर्शकों के दिलों...
11/09/2025

टीआरपी रेस में फिर बाजी मारी 'अनुपमा' ने, 'बिग बॉस 19' की चमक फीकी

टीवी शोज की दुनिया में इस हफ्ते किसने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई और किसकी चमक थोड़ी फीकी पड़ी, इसका खुलासा बार्क की 35वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट से हो गया है। हर हफ्ते की तरह इस बार भी टीवी दर्शकों की पसंद और नापसंद ने रेटिंग्स में बड़ा उलटफेर किया है। एक बार फिर राजन शाही का सुपरहिट शो 'अनुपमा' टॉप पर बना हुआ है, जबकि कुछ पुराने फेवरेट्स इस बार पिछड़ते नजर आए।

अनुपमा की बादशाहत बरकरार

राजन शाही का शो 'अनुपमा' इस हफ्ते भी टीआरपी चार्ट में पहले स्थान पर रहा। पिछले कई हफ्तों से यह शो लगातार टॉप कर रहा है और दर्शकों का भरपूर प्यार बटोर रहा है। अनुपमा की कहानी, उसका सशक्त किरदार और सामाजिक मुद्दों को छूता हुआ हर एपिसोड लोगों को बांधे रखता है।

'तारक मेहता...' ने मारी लंबी छलांग

दूसरे नंबर पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' आ गया है, जिसने इस हफ्ते 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को पीछे छोड़ दिया। यह क्लासिक कॉमेडी शो लगातार लोगों को हंसाने में सफल रहा है और इसकी टीआरपी में भी इस हफ्ते सुधार देखने को मिला।

‘ये रिश्ता...’ तीसरे पायदान पर

तीसरे स्थान पर एक बार फिर से 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने जगह बनाई है। इस शो की मजबूत फैमिली ड्रामा और नए ट्विस्ट्स दर्शकों को आकर्षित करते रहते हैं।

स्मृति ईरानी का शो पिछड़ा

कभी टीवी की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल रहा स्मृति ईरानी का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' इस हफ्ते चौथे नंबर पर फिसल गया है। हालांकि शो में अभी भी दर्शकों की दिलचस्पी बनी हुई है, लेकिन अन्य शोज़ की रफ्तार के आगे इसकी पकड़ थोड़ी ढीली पड़ी है।

टॉप 10 टीवी शोज की लिस्ट (35वां हफ्ता, BARC)

अनुपमा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

ये रिश्ता क्या कहलाता है

क्योंकि सास भी कभी बहू थी

तुम से तुम तक

उड़ने की आशा

वसुधा

आरती अंजली अवस्थी

मंगल लक्ष्मी

शिव शक्ति तप त्याग तांडव

बिग बॉस 19 की टीआरपी में गिरावट

जहां डेली सोप्स और सास-बहू ड्रामा ने टॉप 10 में अपनी मजबूत पकड़ दिखाई, वहीं रियलिटी शोज़ की हालत इस हफ्ते कमजोर रही। सलमान खान का चर्चित शो 'बिग बॉस 19' पिछले हफ्ते 11वें स्थान पर था, लेकिन इस हफ्ते एक पायदान नीचे फिसलकर 12वें स्थान पर पहुंच गया है। यह शो अब दर्शकों को उतना आकर्षित नहीं कर पा रहा, जितना इसके पिछले सीज़न करते थे।

रियलिटी शोज़ में 'पति पत्नी और पंगा' आगे

इस हफ्ते 11वीं रैंक पर कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' ने कब्जा किया है, जो दर्शकों को अपनी नई और बोल्ड थीम से आकर्षित कर रहा है। बिग बॉस के लिए यह संकेत निश्चित रूप से चिंताजनक है।

निष्कर्ष

इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट से यह साफ हो गया है कि इमोशनल फैमिली ड्रामा और मजबूत कहानी वाले शोज़ ही दर्शकों के दिलों में राज कर रहे हैं। वहीं, रियलिटी शोज को खुद को फिर से इनोवेट करने की जरूरत है, ताकि वे भी फिर से टॉप लिस्ट में अपनी जगह बना सकें।

11/09/2025

संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की संपत्ति पर घमासान!!
करिश्मा कपूर के बच्चों ने कोर्ट में दी याचिका

11/09/2025

( लोकतंत्र )? राजस्थान के मुख्यमंत्री को कुछ युवकों ने काले झंडे दिखाए। पुलिस ने उनको जानवरों की तरह पीटा। क्या किसी जनप्रतिनिधि को काले झंडे दिखाना कानूनन इतना बड़ा अपराध है कि पुलिस जानवरों की तरह पिटाई करे? क्या पुलिस कर्मियों पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए? क्या बिना ड्यूटी मजिस्ट्रेट के पुलिस लाठीचार्ज कर सकती है? लाठीचार्ज का आदेश कम से कम किस रैंक के अधिकारी द्वारा दिया जाता है? ऐसे बहुत से सवाल पुलिस पर उठते हैं. अपनी राय जरूर दें।

#अभय सिंह चौटाला
#तानाशाही

🎉 जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ अमित 🎂🎁गांधी ढाका जी ने आपको बेटे की तरह स्नेह, देखभाल और मार्गदर्शन देकर हमेशा संवारने...
10/09/2025

🎉 जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ अमित 🎂🎁
गांधी ढाका जी ने आपको बेटे की तरह स्नेह, देखभाल और मार्गदर्शन देकर हमेशा संवारने का काम किया है।
आज इस खास दिन पर दुआ है कि ईश्वर आपको लंबी उम्र, अपार सफलता और खुशियों की बरसात दें।
आपके जीवन का हर पल नई ऊँचाइयों को छूए और हमेशा मुस्कान आपके साथ बनी रहे। 🌹🙏

-डॉ. सतीश राठी

10/09/2025

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए की ऐतिहासिक घोषणा।। सप्त कोटेश्वर धाम तक कोरिडोर बनाने का किया फैसला।।

10/09/2025

काठमांडू, नेपाल दिल्लीबाजार जेल में अशांति के बाद कैदियों के भागने की कोशिश के बाद जेल के बाहर कड़ी सुरक्षा तैनात की गई। नेपाल में भारी उथल पुथल*

09/09/2025
GST काउंसिल ने 2 टैक्स स्लैब को दी मंजूरी।अब सिर्फ 5% और 18% टैक्स स्लैब रहेंगे, 22 सितंबर से होंगे लागू।
04/09/2025

GST काउंसिल ने 2 टैक्स स्लैब को दी मंजूरी।

अब सिर्फ 5% और 18% टैक्स स्लैब रहेंगे, 22 सितंबर से होंगे लागू।

01/09/2025

पंचकूला चंडीगढ़ के अंदर लगातार बारिश बाढ़ जैसे हालात

Address

SCO 10 Base Ment Kalgidhar Enclave Baltana Zirakpur SAS Nagar Mohali
Mohali
140604

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NewsAgenda24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NewsAgenda24:

Share