28/12/2023
मोहाली शिव सेना पंजाब ने मनाया शहीदी दिवस : संजीव घनौली , राजेश मलिक ।
आज जिला मोहाली के खरड़ में शिव सेना पंजाब जिला मोहाली टीम की तरफ से शहीदी जोड़ मेला गुरुद्वारा कलगीधर साहिब में अखंड पाठ उनकी याद में रखा गया, शहीदी जोड़ मेले में मुख्य रूप से पहुंचे शिव सेना पंजाब के राष्ट्रीय प्रधान संजीव घनौली तथा उनकी टीम ने गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होकर अरदास की तथा भोग के बाद लंगर सेवा करवाई गई शिव सेना पंजाब ने हिंदू सिख एकता का परमान देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज चारसाहिबजादे की शहादत को याद करते हुए आज शिव सेना पंजाब जिला मोहाली टीम , खरड़ एस्टेट ( राहुल मनचंदा ) ने मिलकर जो सेवा की है वह उनलोगो के मुंह पर तमाचा है जो लोग शिव सेना पंजाब को सिख धर्म से अलग मानते है संजीव घनौली ने कहा कि शहीदी जोड़ दिवस पर इस सेवा को कई लोग राजनीति की नजरो से देखेंगे तथा हिंदू सिख एकता को तोड़ने का काम भी करेंगे लेकिन हिंदू सिख एकता को कोई ताकत तोड़ नहीं सकती। इस मौके पर संजीव घनौली (राष्ट्रीय प्रधान),सचिन घनौली (रूपनगर चेयरमैन), राजेश मलिक (जिला मोहाली सीनियर प्रधान), करण जैन (जिला मोहाली चेयरमैन), बलविंदर सिंह (जिला मोहाली प्रधान), राहुल मनचंदा, पंकज सूद,आदि शिव सेना पंजाब नेता उपस्थित रहे।
Sanjeev Ghanauli Rajesh malik shiv sena Karan jain Shiv Sena .sahibzade80