14/06/2025
♦️चंडीगढ़ में विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगे 50 लाख ठगे, 5 इमिग्रेशन कम्पनी मालिकों पर केस दर्ज
♦️वर्क और स्टडी वीजा के नाम पर लोगों से पांच इमिग्रेशन कम्पनी के मालिकों और कर्मचारियों ने 50 लाख रुपए की ठगी कर ली।
शिकायतकर्ता सैक्टर-79 निवासी गौतम, सोनीपत निवासी मोहित, करनाल निवासी गुलाब सिंह ने आरोप लगाया कि शिव कुमार, नेहा गौतम, तारा और अन्य ने अमेरिका का वर्क वीजा दिलाने के नाम पर 30.90 लाख की ठगी की। इस संबंध में सैक्टर-17 थाने में शिकायत दर्ज की गई।
🔸सैक्टर-17 स्थित (World Walk) वर्ल्ड वॉक इमीग्रेशन एंड कंसल्टेंट पर और भी मामले दर्ज
पुलिस के पास मलेरकोटला निवासी विक्रम सिंह, ऊना निवासी हरदीप सिंह व अन्य, मोहम्मद अकील, मोहम्मद इंसार, आबिद खान और जम्मू निवासी मंजीत सिंह ने World Walk के संचालक अनुभव गर्ग उर्फ अंशु व अन्य के खिलाफ शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि 13.95 लाख लेकर वर्क वीजा दिलाने का वादा किया, परंतु ना वीजा दिया और ना ही पैसे लौटाए। माले को लेकर अनुभव गर्ग उर्फ अंशु व अन्य के खिलाफ सैक्टर-17 थाने में केस दर्ज किया है।
🔸पैसे लेकर न वीजा दिया और न ही पैसे लौटाए, मामले दर्ज
सैक्टर-34 स्थित सैटअप ओवरसीज इमीग्रेशन कम्पनी के खिलाफ दर्ज किया गया है। गुरदासपुर निवासी अभिषेक ने कम्पनी के निदेशक आइशा ठाकुर, अभिषेक ठाकुर और अविमन्यु ठाकुर के खिलाफ शिकायत दी। उन्होंने 1.70 लाख लेकर वर्क वीजा दिलाने का झांसा दिया, लेकिन ना वीजा मिला और ना पैसे वापस किए। इसके बाद शिकायत पर सैक्टर-34 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
सैक्टर-38 स्थित हाइट इमीग्रेशन एंड ट्रैवल्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता सैक्टर-27 निवासी बलिजंदर सिंह ने आरोप लगाया कि बशारत भट्ट ने बेटी को स्टडी वीजा पर विदेश भेजने के नाम पर 1.91 लाख लिए, लेकिन ना वीजा दिया और ना ही पैसे लौटाए।
सैक्टर-35 स्थित अंगद ओवरसीज इमीग्रेशन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। लुधियाना निवासी अमरदीप सिंह ने मोहाली फेज-7 निवासी राजदीप सिंह के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि 5.25 लाख लेकर विदेश भेजने का वादा किया था, लेकिन ना वीजा दिया और ना ही पैसा वापस किया।