10/09/2025
कैथल के गांव रोहेड़ा में रहने वाला शहीद लांस नायक नरेंद्र सिंधू के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. 28 वर्षीय नरेंद्र सिंधू ने पूरे घर की जिम्मेदारी संभाल रखी थी. नरेंद्र ने परिवार के लिए एक नया घर भी बनाया, और उसी घर में अगले महीने अक्टूबर में शादी करने वाला था. शहीद की मां रोशनी देवी अपने शहीद बेटे की बातों को याद करके रो रही हैं. बीते दिन जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुई आतंकियों से मुठभेड़ में नरेंद्र सिंधू शहीद हो गए, जिन्हें आज राजकीय सम्मान के लिए अंतिम विदाई दी गई.
 
                                                                                                     
                                                                                                     
                                         
   
   
   
   
     
   
   
  