02/09/2025
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के बेटे महाआर्यमन एमपीसीए के सबसे युवा अध्यक्ष बने, महाआर्यमन के सामने अन्य किसी ने नहीं भरा नामांकन...
29 वर्ष की आयु में महाआर्यमन सिंधिया मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं. एमपीसीए के 68 साल के इतिहास में वे सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने हैं. इस पद पर उन्होंने अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया का रिकॉर्ड तोड़ा है, जो 35 साल की उम्र में अध्यक्ष बने थे. एमपीसीए की मौजूदा टीम में सिर्फ अरुंधति किरकिरे ही ऐसी सदस्य हैं जिनके पास भारतीय टीम में खेलने का अनुभव है. MPCA की कमान संभालने वाले वो सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी होंगे. महाआर्यमन के दादा माधव राव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया लंबे समय तक एमपीसीए के अध्यक्ष रहे हैं. आज MPCA की एनुअल जनरल मीटिंग में नियुक्त किया जायेगा अध्यक्ष