News IGTN INDIA

News IGTN INDIA BROADCASTING & MEIDA PRODUCTION India Global Television Network, or IGTN INDIA , is india’s new international media organization.

It was launched on Aug 06, 2019. Our mission is to create a better understanding of National & international events across the world, bridging continents and bringing a more balanced view to global news reporting.

.                  ऋषि पंचमी”          भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि का प्रारम्भ बुधवार 27 अगस्त 2025 को सायं ...
28/08/2025

. ऋषि पंचमी”

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि का प्रारम्भ बुधवार 27 अगस्त 2025 को सायं 03:44 पर हो रहा है, जो अगले दिन गुरुवार 28 अगस्त 2025 को सायं 05:56 तक रहेगी।
धार्मिक मान्यतानुसार, ऋषि पंचमी का अवसर मुख्य रूप से सप्तर्षि के रूप में प्रसिद्ध सात महान ऋषियों को समर्पित है। ऋषि पंचमी के दिन पूरे विधि-विधान के साथ ऋषियों के पूजन के बाद कथापाठ और व्रत रखा जाता है।
ऋषि पंचमी का पवित्र दिन महान भारतीय ऋषियों की स्मृति में मनाया जाता है। सप्तर्षि से जुड़े हुए सात ऋषियों के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने पृथ्वी से बुराई को खत्म करने के लिए स्वयं के जीवन का त्याग किया और मानव जाति के सुधार के लिए काम किया। हिंदू मान्यताओं और शास्त्रों में, यह उल्लेख किया गया है कि ये संत अपने भक्तों को अपने ज्ञान और बुद्धि से शिक्षित करते हैं ताकि हर कोई दान, मानवता और ज्ञान के मार्ग का पालन कर सके।

ऋषि पंचमी का महत्व और पूजाविधि

मान्यता है कि इस दिन व्रत रखना काफी ज्यादा फलदायी होता है इस व्रत को भक्ति और श्रद्धा के साथ किया जाता है। इस दिन ऋषियों का पूर्ण विधि-विधान से पूजन के बाद कथा सुनने का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता है कि यह व्रत लोगों के पापों का नाश करता है और अच्छे फल देता है। यह व्रत और ऋषियों के प्रति श्रद्धा, कृतज्ञता, समर्पण और सम्मान की भावना को दर्शाता है।
ऋषि पंचमी के दिन महिलाएं सरोवर या नदी विशेषकर गंगा में स्नान करती हैं। ऐसी मान्यता है कि रजस्वला के समय होने वाली तकलीफ तथा अन्य दोष के निवारण के लिए महिलाएं ऋषि पंचमी का व्रत करती हैं और स्नान करती हैं। आज के दिन महिलाएं सप्तऋषियों की पूजा करती हैं और दोष निवारण के लिए कामना करती हैं।
पहले यह व्रत सभी वर्णों के पुरुषों के लिए बताया गया था लेकिन समय के साथ-साथ अब यह व्रत अधिकतर महिलाएँ करती है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व बताया गया है।
ऋषि पंचमी की पूजा में महिलाएं सप्त ऋषियों की मूर्ति बनाती हैं और उसकी पूजा करती हैं। इसमें प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की पूजा भी की जाती है। उसके बाद ऋषि पंचमी की कथा सुनती हैं। ऋषि पंचमी के व्रत में महिलाएं फलाहार करती हैं और अन्य व्रत के नियमों का पालन करती हैं। दिन के अंत में ब्राह्मणों को भोजन कराती हैं और स्वयं पारण कर व्रत को पूर्ण करती हैं। ऐसी ही अनेकानेक पोस्ट पढ़ने के लिये हमारा फेसबुक पेज ‘श्रीजी की चरण सेवा’ को लाईक एवं फॉलो करें। अब आप हमारी पोस्ट व्हाट्सएप चैनल पर भी देख सकते हैं। चैनल लिंक हमारी फेसबुक पोस्टों में देखें। इस व्रत में दिन में एक बार भोजन करना चाहिए।
ऋषि पंचमी की पूजा के लिए सप्तऋषियों की प्रतिमाओं की स्थापना कर उन्हें पंचामृत स्नान दें, जिसके बाद उनपर चंदन का लेप लगाएँ और फूलों एवं सुगंधित पदार्थों, दीप, धूप आदि अर्पण करें इसके साथ ही श्वेत वस्त्रों, यज्ञोपवीतों और नैवेद्य से पूजा और मंत्र का जाप करें।

ऋषि पंचमी व्रत की कथा

काफी समय पहले विदर्भ नामक एक ब्राह्मण अपनी पत्नी के साथ रहते थे, उनके परिवार में एक पुत्र व पुत्री थी। ब्राह्मण पुत्री का विवाह अच्छे ब्राह्मण कुल में कर देता है लेकिन काल के प्रभाव स्वरूप कन्या का पति अकाल मृत्यु को प्राप्त होता है। जिसके बाद विधवा अपने घर लौट जाती है।
एक दिन आधी रात में विधवा के शरीर में कीड़े पैदा होने लगते हैं। ऐसी हालत देखकर उसके पिता एक ऋषि के पास ले जाते हैं। ऋषि कहते हैं कि कन्या पूर्व जन्म में ब्राह्मणी थी और इसनें एक बार रजस्वला होने पर भी घर के बर्तन छू लिए और काम करने लगी। बस इसी पाप की वजह से इसके शरीर में कीड़े पड़ गए।
दरअसल, शास्त्रों में रजस्वला स्त्री का कार्य निषेध बताया गया है लेकिन इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया और इसका दण्ड भोगना पड़ रहा है। तब ऋषि कहते हैं कि अगर वह कन्या ऋषि पंचमी का व्रत करें और पूरे श्रद्धा भाव के साथ पूजा और क्षमा प्रार्थना करे और उसे अपने पापों से मुक्ति मिल जाएगी।
इस प्रकार कन्या द्वारा ऋषि पंचमी का व्रत करने से उसे पापों से मुक्ति प्राप्त हो जाती है।
० ० ०

॥जय जय श्री राधे॥

******शुभ प्रभात नमस्कार *****

विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 (SIR-2025) की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्नदिनांक: 27.08.2025  |  स्थान: मुंडेश्वरी सभागार, भ...
27/08/2025

विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 (SIR-2025) की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

दिनांक: 27.08.2025 | स्थान: मुंडेश्वरी सभागार, भभुआ (कैमूर)

कैमूर जिला प्रशासन द्वारा आज मुंडेश्वरी सभागार में निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 (SIR-2025) की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक आरंभ से पूर्व आयुक्त महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा जिला पदाधिकारी श्री सुनील कुमार द्वारा शॉल, पुष्प-गुच्छ एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (EROs), सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AEROs), सभी अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला-स्तरीय प्रतिनिधि तथा बीएलओ सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

जिलास्तरीय प्रगति प्रस्तुति

जिला पदाधिकारी ने आयुक्त महोदय को कैमूर की चारों विधानसभा क्षेत्रों में पिछले दो माह में SIR-2025 के अंतर्गत किए गए कार्यों की अद्यतन जानकारी दी तथा दावा-आपत्ति एवं प्रपत्र-6, 7 एवं 8 के प्राप्ति/निष्पादन की स्थिति से अवगत कराया।

आयुक्त महोदय के निर्देश/निर्णय

1. योग्य मतदाता का नाम छूटने नहीं पाए
किसी भी परिस्थिति में फाइनल निर्वाचक नामावली में पात्र मतदाता का नाम न छूटे। इसके लिए सभी ERO/AERO सघन परीक्षण कर जिम्मेदारी तय करें।

2. मृत मतदाताओं के नाम का पूर्ण उन्मूलन
फाइनल प्रकाशन के पश्चात यदि मृत मतदाता का नाम पाया जाता है तो शिकायत मिलते ही संबंधित बीएलओ पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

3. ASD सूची की समीक्षा
जिन मतदान केन्द्रों पर ASD (Absentee, Shifted, Deceased) सूची 5–6% से अधिक है, वहां विशेष टीम गठित कर जांच कराई जाएगी। बीएलओ से बूथ-वार ASD स्थिति एवं प्रपत्र-6, 7, 8 की वास्तविक प्रगति ली गई।

4. लिंगानुपात में सुधार
कैमूर जिले की चारों विधानसभा में लिंगानुपात बढ़ाने हेतु लक्षित नामांकन/शुद्धिकरण अभियान चलाने के निर्देश।

5. प्रपत्र-6 (नए नामांकन) का न्यूनतम निरसन
प्रपत्र-6 के आवेदन ‘लगभग शून्य’ निरसन के सिद्धांत पर निपटें। दस्तावेज संलग्न न होने की स्थिति में बीएलओ घर-घर जाकर आवश्यक दस्तावेज संग्रहित कर आवेदन अग्रसारित करेंगे।

6. मतदान केन्द्र बढ़ने के मद्देनज़र 100% वोटर-स्लिप वितरण
आगामी निर्वाचन में मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ने के कारण वोटर-स्लिप का समय पर शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे मतदाताओं को अपना मतदान केन्द्र (PS/Booth) स्पष्ट रूप से ज्ञात हो तथा VTR (Voter Turnout Rate) में वृद्धि हो।

7. राजनीतिक दलों से सतत संवाद
सभी ERO/AERO मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों के साथ नियमित बैठकें कर सुझाव/समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

8. AMF एवं CAPF आवासन व्यवस्था (15 दिन के भीतर)
सभी पोलिंग स्टेशनों पर AMF (Assured Minimum Facilities)—रैंप, पेयजल, शौचालय, रोशनी, छाया आदि—की पूर्ण उपलब्धता तथा CAPF के आवासन की व्यवस्था अगले 15 दिनों में सुनिश्चित करने के निर्देश।

प्रमुख उद्धरण

डॉ. चंद्रशेखर सिंह, आयुक्त, पटना प्रमंडल:
“फाइनल प्रकाशन तक हमारी प्राथमिकता शुद्ध, समावेशी और त्रुटिरहित मतदाता सूची है। पात्र का नाम शामिल हो और मृत/स्थानांतरित के नाम हटें—यही SIR-2025 की सफलता का मानदंड है।”

श्री सुनील कुमार, जिला पदाधिकारी, कैमूर:
“आयुक्त महोदय के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। सभी ERO/AERO एवं क्षेत्रीय टीमों को समयबद्ध कार्ययोजना के साथ लक्ष्य-आधारित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।”

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि द्वारा रामगढ़ विधानसभा के कुछ मतदान केंद्रों पर मददाताओं के दोहरी प्रविष्टि का मामला उठाया गया। आयुक्त ने संबंधित ARO और AERO को निर्देश दिया कि केवल तीन दिन शेष है,इसका निस्तारण करें अन्यथा अवधि समाप्त होने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एक राजनीतिक दल के प्रतिनिधि द्वारा विवाहित महिलाओं के दोहरी प्रविष्टि का नाम का मुद्दा उठाया।आयुक्त ने संबंधित निर्वाचित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे स्वयं इसकी जांच कर लें,लेकिन किसी विवाहित महिला का भी नाम एक जगह से हटाने की स्थिति में दूसरी जगह उसका नाम वर्णित है,इसकी जरूर पुष्टि कर लें तथा साक्ष्य संकलन के बाद ही कोई कार्रवाई करना अपेक्षित है।

पुराने एपिक के इस्तेमाल के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी मददाताओं को नए एपिक जारी किए जाने का प्रावधान है तथा पुराने को अपने निर्वाची पदाधिकारी के पास जमा कर देना है।लेकिन विशेष परिस्थिति में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्रों के साथ भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं,लेकिन उसमें शर्त यह निहित है कि मतदाता सूची में उसका नाम उपलब्ध हो।

जन-अपील

जिला प्रशासन नागरिकों से अपील करता है कि प्रपत्र-6, 7, 8 से संबंधित आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराकर निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण में सहयोग करें। अपने बूथ/मतदान केन्द्र की जानकारी हेतु वोटर-स्लिप प्राप्त करें और परिवार/पड़ोस को भी जागरूक करें।

अंत में, जिला पदाधिकारी ने आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज दिए गए निर्देशों के अनुरूप सभी ARO एवं AERO को समयनिष्ठ अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया है।

इस मौके पर सभी राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधि, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी,सभी निर्वाची पदाधिकारी,जिला निर्वाची पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

यूपी और बिहार के बीच एक शानदार बस चलाई जा रही है. यह बस यूपी के वाराणसी से गया के लिए रोजाना चलाई जाएगी. इस बस की समय सर...
26/08/2025

यूपी और बिहार के बीच एक शानदार बस चलाई जा रही है. यह बस यूपी के वाराणसी से गया के लिए रोजाना चलाई जाएगी. इस बस की समय सरणी की बात करे तो बस वाराणसी कैंट से शाम 8 बजे चलेगी सुबह 4 बजे गया पहुंचेगी . यह यात्रा पुरे 8 घंटे की होगी. रास्ते में चंदौली, सासाराम, औरंगाबाद, शेरघाटी भी होंगे इसके अलावा सारनाथ से बोधगया और लखनऊ से मुजफ्फरपुर के लिए भी बस सेवाएं हैं साथ ही दुसरे राज्यों की बात करे तो हरियाणा में मेरठ से सोनीपत के लिए भी नई बसें चल रही हैं

मेरा वोट मेरा हक वोट अधिकार यात्रा कार्यक्रम के तहत कैमूर जिला के सभी बूथों तक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है इस अवसर ह...
24/08/2025

मेरा वोट मेरा हक
वोट अधिकार यात्रा कार्यक्रम के तहत कैमूर जिला के सभी बूथों तक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है इस अवसर हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में 6 प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो अगले 8 दिनों में 1600 से ज्यादा बूथों तक श्री तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के संदेश को कार्यकर्ताओं के द्वारा पहुंचाया जायेगा।

इस साल पितृ पक्ष बेहद खास होने वाला है। खगोलविदों के मुताबिक करीब 100 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब पितृ पक्ष के दौरान ...
20/08/2025

इस साल पितृ पक्ष बेहद खास होने वाला है। खगोलविदों के मुताबिक करीब 100 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब पितृ पक्ष के दौरान चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण दोनों एक साथ पड़ेंगे। धार्मिक मान्यता के अनुसार पितृ पक्ष में ग्रहण का लगना शुभ-अशुभ फल को और प्रभावशाली बनाता है। पंडितों का कहना है कि यह घटना पितरों की शांति और तर्पण कर्मकांड को विशेष महत्व देने वाली होगी। वहीं वैज्ञानिक दृष्टि से यह दुर्लभ खगोलीय संयोग शोध के लिहाज़ से अहम है। आस्था और विज्ञान—दोनों ही दृष्टियों से यह समय ऐतिहासिक बनने जा रहा है।

इस बार पितृ पक्ष की शुरुआत रविवार, 7 सितंबर 2025 से होगी और समापन रविवार, 21 सितंबर 2025 को सर्वपितृ अमावस्या पर होगा। खास बात यह है कि इसी अवधि में 7–8 सितंबर को चंद्र ग्रहण और 21 सितंबर को सूर्य ग्रहण पड़ रहा है। यानी पितरों के श्राद्ध और ग्रहण जैसी दो महत्वपूर्ण घटनाएँ एक ही समय में घटित होंगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह संयोग बेहद दुर्लभ है और सौ साल बाद बन रहा है। इससे पितृ पक्ष का महत्व और अधिक बढ़ गया है।

आज दिनांक 19 अगस्त 2025 को श्रम संसाधन विभाग कैमूर के तत्वावधान में श्रम अधीक्षक श्री चंदन कुमार द्वारा गठित जिला धावा द...
19/08/2025

आज दिनांक 19 अगस्त 2025 को श्रम संसाधन विभाग कैमूर के तत्वावधान में श्रम अधीक्षक श्री चंदन कुमार द्वारा गठित जिला धावा दल द्वारा बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 के अंतर्गत बाल श्रम रोकथाम एवं बाल श्रम विमुक्ति हेतु धावादल का संचालन जिले के चैनपुर ब्लॉक में किया गया। उक्त धावा दल का नेतृत्व चैनपुर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्री ऋतिक रंजन द्वारा किया गया। इस क्रम में चैनपुर प्रखंड स्थित कई दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण तथा छापेमारी की गई । इस दौरान प्रखंड के लोदीपुर में स्थित कान्हा बेकरी फूड एंड प्रोडक्ट्स नामक प्रतिष्ठान से दो बाल श्रमिक वियुक्त किए गए जिनमें से एक श्रमिक झारखंड राज्य का तथा दूसरा लोदीपुर का ही रहने वाला है। बाल श्रमिकों को विमुक्त करने के उपरांत उन्हें जिला कलेक्ट्रेट स्थित बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया गया तथा प्रतिष्ठान के नियोजक पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।
विदित हो कि बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 के तहत 14 वर्ष से काम के बालकों से किसी भी तरह का कार्य करवाना तथा 14 से 18 वर्ष के बीच के किशोरों से जोखिम भरे कार्य करवाना एक संज्ञेय अपराध है जिसके लिए 2 साल तक का कारावास तथा 50000 रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है। साथ ही साथ एमसी मेहता बनाम तमिलनाडु राज्य रिट पिटीशन में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक में प्रति विमुक्त बाल श्रमिक रुपए 20000 के अतिरिक्त जुर्माने का भी प्रावधान है। उल्लेखनीय है कि प्रतिविमुक्त बाल श्रमिक रुपए 3000 की तत्काल सहायता राशि राज्य सरकार द्वारा बाल श्रमिकों को दी जाती है।
इस धावा दल में शामिल अन्य पदाधिकारी में श्री दिनेश कुमार केसरी भभुआ सदर, श्री संतोष कुमार सिंह भगवानपुर, श्री रामराज सोनी चांद के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी , आलिया आध्यात्मिक समाज से श्री राकेश कुमार बाल कल्याण समिति के सदस्य तथा पुलिस बल भी मौजूद रहे।

17/08/2025

राजस्व महाभियान बिहार सरकार 2025. का पार्ट 14

17/08/2025

राजस्व महाभियान बिहार सरकार 2025. का पार्ट 13

17/08/2025

राजस्व महाभियान बिहार सरकार 2025. का पार्ट 12

17/08/2025

राजस्व महाभियान बिहार सरकार 2025. का पार्ट 11

17/08/2025

राजस्व महाभियान बिहार सरकार 2025. का पार्ट 10

Address

Mohania
Mohania
821109

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+917521991786

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News IGTN INDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News IGTN INDIA:

Share