Jjfilms

Jjfilms Broadcasting & media

01/11/2025

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि महात्मा गांधी और नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और प्रणब मुखर्जी तक, सभी ने संघ ....

26/10/2025

बंदा दमदार है

20/10/2025

आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए !

प्रकाश के इस पावन पर्व पर माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश आपके जीवन में सुख, समृद्धि और वैभव की वर्षा हो।
आपका मंगल हो और आप हर भय से मुक्त रहें।
प्रदेश विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करता रहे।

jjfilms
janamjay kumar Janamjay Kumar Kashyp Bjp Barh BJP Bihar

बाढ़ के ये नन्हे सितारे ही कल का उज्ज्वल भविष्य हैं। इनकी मुस्कान में हमारी उम्मीदें बसती हैं और उनकी सफलता में बाढ़ की ...
19/10/2025

बाढ़ के ये नन्हे सितारे ही कल का उज्ज्वल भविष्य हैं।
इनकी मुस्कान में हमारी उम्मीदें बसती हैं और उनकी सफलता में बाढ़ की पहचान झलकती है।
हमें बस इन्हें सही दिशा और अवसर देने की जरूरत है, ताकि ये अपने सपनों का आसमान छू सकें।

#बाढ़_के_सितारे #भविष्य_की_उम्मीद #शिक्षा_और_विकास #नन्हे_सपने #समाज_की_शक्ति #सफलता_की_ओर

Narendra Modi Nitish Kumar J.P.Nadda Dilip Jaiswal Samrat Choudhary Rajiv Ranjan Singh Lalan Singh Jitan Ram Manjhi Chirag Paswan Upendra Kushwaha Anant Kumar Singh Gyanendra Singh Gyanu Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Bihar Siyaram Singh

हमेशा परिस्थितियाँ हमारे अनुकूल नहीं होंगी | हमें बाधाओं और मुश्किलों का सामना करना ही  होगा निर्भयता एक नायक का सबसे पह...
19/10/2025

हमेशा परिस्थितियाँ हमारे अनुकूल नहीं होंगी | हमें बाधाओं और मुश्किलों का सामना करना ही होगा निर्भयता एक नायक का सबसे पहला गुण है और बाकी सभी अच्छे गुणों का जन्मदाता भी | परं पू• गुरू जी

10 से 30 नवंबर गृह संपर्क अभियान..!! 🚩आ रहे हम आपके घर...🙏
19/10/2025

10 से 30 नवंबर गृह संपर्क अभियान..!! 🚩
आ रहे हम आपके घर...🙏

लालटेन की रोशनी में सूरजभान सिंह
15/10/2025

लालटेन की रोशनी में सूरजभान सिंह

12/10/2025

चिराग पासवान के खाते की 29 सीटें
बखरी, साहिबपुर कमाल, तारापुर, रोसड़ा, राजा पाकड़, लालगंज, हायघाट, गायघाट, एकमा, मढ़ौरा, अगिआंव, ओबरा, अरवल, गया, हिसुआ, फतुहाँ, दानापुर, ब्रह्रपुर, राजगीर, कदवा, सोनबरसा, बलीरामपुर, हिसुआ, गोविंदपुर, सिमरी बख्तियारपुर, मखदूमपुर, कसबा, सुगौली, मोरबा

12/10/2025

भाजपा – 101 सीट
जदयू – 101 सीट
लोजपा (रामविलास) – 29 सीट
रालोमो – 06 सीट
हम – 06 सीट

'राजनीति, राष्ट्र को कमजोर करने के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र-सेवा और उसे सशक्त बनाने के लिए होनी चाहिए।' - पं. दीनदयाल उपा...
19/04/2025

'राजनीति, राष्ट्र को कमजोर करने के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र-सेवा और उसे सशक्त बनाने के लिए होनी चाहिए।'

- पं. दीनदयाल उपाध्याय जी

19/04/2025

CJI संजीव खन्ना के इरादे
ठीक नहीं लग रहे -
वक्फ बाई यूजर कागज नहीं
दिखा सकते तो जिसकी
संपत्ति को वक़्फ़ किया, वो तो
कागज दिखा सकता है -
बंगाल की वजह से सुनवाई ही
नहीं करनी चाहिए थी -

कल की सुनवाई में चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को यह तड़प थी कि वर्षों पुरानी मस्जिदों और अन्य संपत्तियों के कागज वक़्फ़ बोर्ड कहां से लाएगा - खन्ना जी यह बात कह कर यह तो इशारा नहीं कर रहे कि ज्ञानवापी परिसर और मथुरा जन्मभूमि मंदिर पर वो मुसलमानों का अधिकार सिद्ध करना चाहते हैं - अगर ऐसा है तो यह सोच बहुत खतरनाक है -

लेकिन वक़्फ़ बाई यूजर कागज नहीं दिखा सकता तो जिसकी संपत्ति पर कब्ज़ा कर उसे वक़्फ़ संपत्ति बनाया गया, वो तो अपने कागज दिखा सकते हैं और उसी से साबित हो सकता है कि उसकी संपत्ति हड़पी हुई है - ज्ञानवापी और मथुरा के सारे सबूत अदालत के सामने पेश कर दिए गए हैं - कपिल सिब्बल ने जामा मस्जिद का जिक्र किया, उसके भी तो कागज दिखाए जा सकते हैं कि वह एक मंदिर था -

इस मामले की सुनवाई 2 कारणों से करनी ही नहीं चाहिए थी -

पहला, डी वाई चंद्रचूड़ की सुप्रीम कोर्ट में कही हुई बात - उन्होंने अश्वनी उपाध्याय की वक़्फ़ कानून को चुनौती देने वाली याचिका को सुनने से मना करते हुए कहा था कि “Constitutionality of legislation cannot be challenged in the abstract which will be merely academic excercise - आप इस कानून से कैसे प्रभावित हैं, क्या आपकी कोई संपत्ति इस कानून से छीनी गई है - हमें सावधान रहना होगा जब संसद द्वारा पारित किए गए किसी कानून की संवैधानिकता को चुनौती दी गई हो तो हमारे सामने कोई पीड़ित पक्ष तथ्यों के साथ होना चाहिए” -

यानी जो कानून वर्षों से चल रहा है, उसे भी चुनौती नहीं दे सकते और वर्तमान कानून तो अभी पैदा ही हुआ है - किस वक़्फ़ बाई यूजर पर यह लागू होगा, अभी देखना बाकी है - खन्ना जी को याचिकर्ताओं से पूछना चाहिए था कि वक़्फ़ के संपत्ति जो मुस्लिम नेताओं ने हड़पी हुई हैं - उन पर कोई खतरा है -

CJI खन्ना ने एक सवाल यह भी सरकार से पूछा कि क्या आप हिंदू मंदिरों में मुस्लिमों को रख सकते हैं - उन्हें पता नहीं ऐसा होता रहा है और 2013 के कुंभ का मैनेजर मुस्लिम आज़म खान बनाया गया था - तिरुपति मंदिर बोर्ड का अध्यक्ष दो बार ईसाई था - ममता बनर्जी ने भी मंदिर के बोर्ड का अध्यक्ष मुसलमान को बनाया था और तमिलनाडु सरकार मंदिरों का धन लूट कर मुसलमानों और चर्चों को दे रही है -

खन्ना जी, हिंदू मंदिर और संस्थाएं किसी की संपत्ति नहीं हड़पते जबकि वक़्फ़ बोर्ड ने हजारों संपत्तियां हिंदुओं और अन्य धर्मों के लोगों की हड़पी हुई हैं, इसलिए गैर मुस्लिम वक़्फ़ बोर्ड में रखे गए हैं -

जस्टिस खन्ना ने वक़्फ़ संशोधन पर हो रही हिंसा पर चिंता जताई और इतना कहा कि हम पर हिंसा फैला कर दबाव न बनाया जाए - आपको तो सुनवाई ही रोक देनी चाहिए थी क्योंकि सभी याचिकाकर्ता बंगाल की हिंसा को मौन स्वीकृति दिए हुए हैं -

वैसे जस्टिस खन्ना को याद करा दूं आपकी अध्यक्षता वाली पीठ ने 10 दिन पहले नोएडा में एक सिविल केस को क्रिमिनल केस में बदलने पर कहा था कि “उत्तर प्रदेश में कानून का शासन ध्वस्त हो गया है” यानी एक छोटे से केस से पूरे प्रदेश को कलंकित कर दिया - अब आपको बंगाल में “कानून का शासन” सही दिखाई दे रहा है क्या - वहां के “कानून के शासन” को जंगल का कानून कहने की हिम्मत क्यों नहीं की -

जस्टिस खन्ना वक़्फ़ को छोड़िए, अभी जो क्लेश आपके पास पहले से चल रहे हैं, उनसे निपटिए - जस्टिस वर्मा के मामले में 3 जजों की रिपोर्ट का क्या हुआ; आपके 2 जजों ने राष्ट्रपति पर हुक्म चलाते हुए संविधान में संशोधन कर दिया और आपने एक हफ्ते में भी जजो की संपत्ति सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर नहीं डाली -

(सुभाष चन्द्र)
“मैं वंशज श्री राम का”
17/04/2025

18/04/2025

🔰
5 यूट्यूबर्स ने पिछले 5 वर्षो में 15000 से अधिक वीडियो पोस्ट किये और सभी वीडियो मोदी सरकार के खिलाफ थे

ये 5 चेहरे पहचानिए... और याद करिए कि ये लोग निरंतर यह ज्ञान बांटते हैं कि पत्रकार और पत्रकारिता का मतलब ही होता है सरकार के खिलाफ बोलना लिखना...
अब जरा इन तथ्यों पर ध्यान दीजिए

अजित अंजुम पिछले 5 वर्षों से यूटयूब पर है और 5 हजार 7 सौ से अधिक वीडियो अपलोड कर चुका है, सब के सब मोदी सरकार के खिलाफ।

रविश कुमार पिछले 1 वर्ष 8 महीने से यूटयूब पर है और 968 से अधिक वीडियो अपलोड कर चुका है, सब के सब मोदी सरकार के खिलाफ।

पुण्य प्रसून वाजपेई पिछले 5 वर्षों से यूटयूब पर है और 1हजार 7 सौ से अधिक वीडियो अपलोड कर चुका है, सब के सब मोदी सरकार के खिलाफ।

अभिसार शर्मा पिछले 6 वर्षों से यूटयूब पर सक्रिय है और 3 हजार 3 सौ से अधिक वीडियो अपलोड कर चुका है, सब के सब मोदी सरकार के खिलाफ।

साक्षी जोशी पिछले 4 वर्षों से यूटयूब पर सक्रिय है और 2 हजार 7 सौ से अधिक वीडियो अपलोड कर चुका है, सब के सब मोदी सरकार के खिलाफ।

इनके अलावा भी अन्य लगभग दर्जन भर और भी खैराती पत्रकार हैं जो इन्हीं की तरह कार्य कर रहे हैं। मोदी सरकार के खिलाफ ये अपने उसी गढ़े हुए सिद्धांत की आड़ लेते हैं कि, पत्रकार और पत्रकारिता का मतलब ही होता है सरकार के खिलाफ बोलना लिखना... लेकिन यही वह बिंदु है जो इनको और इनकी तथाकथित पत्रकारिता को सार्वजनिक रूप से पूरी तरह नग्न कर के पत्रकारिता के नाम पर इनके द्वारा की जा रही मोदी विरोध की दलाली को उजागर कर देता है।

जरा गौर करिए कि, बंगाल में ममता की सरकार है, केजरी की दिल्ली में सरकार थी, तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल और झारखंड में कांग्रेस की सरकार है, केरल में कम्युनिस्ट सरकार है, तमिलनाडु में डीएमके की सरकार है। ये सभी सरकारें मोदी/भाजपा/RSS/हिंदुत्व विरोधी तथा घोर मुस्लिम परस्ती में डूबी सरकारें हैं लेकिन आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि पिछले लगभग 5 वर्षों के दौरान केवल इन 5 लोगों द्वारा अपने अपने यूट्यूब चैनल्स पर अपलोड किए गए लगभग 15000 वीडियोज में से एक भी वीडियो दिल्ली, बंगाल, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, झारखंड की सरकारों के खिलाफ अपलोड नहीं किया गया है। सारे के सारे 15000 वीडियो मोदी सरकार के खिलाफ ही अपलोड किए गए हैं।

इतना ही नहीं बल्कि पिछले दस वर्षों में 4 करोड़ घर, 12 करोड़ रसोई गैस, 12 करोड़ शौचालय, 50 करोड़ जनधन खाते खुलवाने, 60000 किमी हाइवे बनवाने वाली, DBT के जरिए 30 लाख करोड़ गरीबों के खाते में पहुंचाने वाली मोदी सरकार का एक भी काम इन पंच मक्कार दलालों को अपने 15000 वीडियोज में जगह पाने लायक नहीं लगा..।
🙏

BJP Bihar Dilip Jaiswal Janamjay Kumar Kashyp

Address

हिंदुस्तान पैट्रोलियम
Mokama
803301

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jjfilms posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share