Mokama Vidhansabha

Mokama Vidhansabha 178,मोकामा विधानसभा (बिहार)

कल गुरुवार, 21 अगस्त 2025 कोमाननीय पूर्व विधायक श्री अनंत सिंह जी दोपहर 12 बजे अपने क्षेत्रवासियों से मिलने पटना से प्रस...
20/08/2025

कल गुरुवार, 21 अगस्त 2025 को
माननीय पूर्व विधायक श्री अनंत सिंह जी दोपहर 12 बजे अपने क्षेत्रवासियों से मिलने पटना से प्रस्थान करेंगे।

🚩 यात्रा क्रम इस प्रकार रहेगा –
पटना ➡️ सबनीमा ➡️ अथमलगोला ➡️ SBR चौक ➡️ जलालपुर

💫 वापसी में – डुमरा मार्ग से होते हुए
👉 जन्माष्टमी मेला, वार्ड 27, मोकामा पधारेंगे।

🌺 इस पावन अवसर पर आप सभी की उपस्थिति हमारी शक्ति और प्रेरणा बनेगी।
आइए, मिलकर जन्माष्टमी उत्सव को और भव्य बनाएं।

🙏 जय मोकामा – तय मोकामा 🙏

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर जताया कार्तिकेय कुमार सिंह 'मास्टर साहब' पर भरोसा, बनाए गए राष्ट्रीय सचिवपट...
26/07/2025

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर जताया कार्तिकेय कुमार सिंह 'मास्टर साहब' पर भरोसा, बनाए गए राष्ट्रीय सचिव

पटना, 26 जुलाई 2025:
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर वरिष्ठ नेता कार्तिकेय कुमार सिंह उर्फ मास्टर साहब पर अपना अटूट भरोसा जताते हुए उन्हें राष्ट्रीय जनता दल का सचिव नियुक्त किया है। यह नियुक्ति पार्टी के संगठनात्मक विस्तार और रणनीतिक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

कार्तिकेय कुमार सिंह, जो वर्तमान में बिहार विधान परिषद (एमएलसी) के सदस्य हैं, लंबे समय से पार्टी के समर्पित और जमीनी नेता माने जाते हैं। उनका प्रभाव पटना, बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय और नवादा जैसे जिलों में मजबूत और स्थायी रहा है। स्थानीय संगठन से लेकर राज्य स्तर तक उन्होंने पार्टी की नीति और विचारधारा को मजबूती से आगे बढ़ाया है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, मास्टर साहब की संगठनात्मक क्षमता, कार्यकर्ताओं के बीच पकड़ और समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद स्थापित करने की कला ने उन्हें यह नई जिम्मेदारी दिलाई है।

इस अवसर पर श्री लालू प्रसाद यादव ने कहा:
"राजद को ऐसे अनुभवी और जुझारू नेताओं की जरूरत है, जो समाज के अंतिम पंक्ति तक पार्टी की आवाज पहुंचा सकें। मास्टर साहब पार्टी की रीति-नीति को बेहतर तरीके से आगे ले जाएंगे।"

नए राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर है। माना जा रहा है कि कार्तिकेय कुमार सिंह की नियुक्ति से खास तौर पर पटना,मिथिलांचल और मगध क्षेत्र में पार्टी को और मजबूती मिलेगी।

कार्तिकेय कुमार सिंह ने अपनी नियुक्ति पर आभार जताते हुए कहा कि वे पार्टी नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए निरंतर कार्यरत रहेंगे।

09/06/2025

छोटे सरकार हमनी के गारजियन अनंत दादा को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें. आप हमेशा स्वस्थ रहें ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहे. happy birthday dada ❤️🎂🎂
Anant singh

मोकामा से पूर्व  #विधायक जी" को उनके जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनायें एवं बधाई। मोकामा समेत समस्त प्रदेशवासियों का प्या...
09/06/2025

मोकामा से पूर्व #विधायक जी" को उनके जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनायें एवं बधाई। मोकामा समेत समस्त प्रदेशवासियों का प्यार एवं आशीर्वाद ऐसे ही मिलता रहे, ईश्वर से यही मंगलकामनाएं।❤️🙏🏻👏🏻👏🏻

Address

Mokama

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mokama Vidhansabha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mokama Vidhansabha:

Share