28/06/2025
"कांटा लगा" फेम शेफाली जरीवाला का मात्र 42 साल की उम्र में "कार्डियक अरेस्ट" के कारण निधन हो गया ...कोविड-19 के बाद "कार्डियक अरेस्ट" से लगातार होती मौतों की यह अगली कड़ी है...
समझ लीजिए कि कार्डियक अरेस्ट हार्ट अटैक नहीं बल्कि उससे भी आगे की चीज़ है, हृदय के तीनों वाल्व और सब कुछ सही होते हुए भी ह्रदय अचानक रूक जाता है और इसका त्वरित इलाज CPR मात्र ही है , 1-2 मिनट में यदि इस थरेपी को दे दिया जाए तभी इंसान बच सकता है...
इस पर बहस हो रही है कि क्या कोवीशिल्ड या को वैक्सीन का यह साइड इफेक्ट्स है ?
ध्यान दीजिए कि कोविशील्ड के दुष्प्रभावों में रक्त के थक्के बनने और हृदय से संबंधित समस्याएँ जैसे हृदय की मांसपेशियों में सूजन या हृदय की बाहरी परत में सूजन शामिल होना सिद्ध हो चुका है।
थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें रक्त के थक्के बन सकते हैं, जो हृदय या मस्तिष्क जैसे अंगों को प्रभावित कर सकते हैं। कुछ मामलों में, यह हार्ट अटैक जैसी स्थिति को ट्रिगर कर सकता है, जो कार्डियक अरेस्ट का कारण बन सकता है।
मई 2024 में, कोवीशिल्ड बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने स्वीकार किया कि उनकी वैक्सीन TTS का कारण बन सकती है, लेकिन इसका जोखिम बहुत कम है जो 1-10 व्यक्ति प्रति लाख तक हो सकता है।
यद्यपि भारत बायोटेक द्वारा विकसित को वैक्सीन कहीं अधिक सुरक्षित है जो एक निष्क्रिय वायरस आधारित वैक्सीन है। कोवैक्सिन के दुष्प्रभाव आमतौर पर हल्के होते हैं, जैसे बुखार, इंजेक्शन स्थल पर दर्द, या थकान।
ध्यान दीजिए कि आदर पूनावाला द्वारा BJP को 50-52 करोड़ रुपये का चंदा इलेक्टोरल बान्ड के माध्यम से देने की बात सामने आ चुकी है।
बाकी आप खुद समझदार हैं