23/01/2025
लगभग 4 महिने पहले एप्पल कंपनी ने ये गूदडा जो कुछ - कुछ रबड जैसा होने की फील देता हैं, लांच किया था, जिसकी कीमत उन्होंने 2000 रूपए रखी थी।
2000 रूपए, एक छोटे से कपडे की कीमत, जिसका साइज टुच्चो ने एक रूमाल के बराबर भी नहीं रखा। फिर भी कीमत 2000 रूपए रखी गयी, क्यों रखी गयी, क्योंकि जानते हैं, भारत में ऐसे - ऐसे मुर्ख भरे पडे हैं, जो एप्पल का वही सेम प्रोडक्ट जो वो हर साल आईफोन 12,13,14,15,16 के नाम से लांच करते हैं, 23 - 24 घंटे लाइन में लगकर ले लेते हैं, ये अलग बात हैं, ऐसे लोगों से आप 1 घंटा लाइन में लगकर वोट डालने को कहे तो उन्हें मौत आ जाती हैं, तो वो इसे भी ले ही लेंगे।
अबे एप्पल वालो, तुम औरो को तो देखो कि क्या - क्या चल रहा हैं, और एप्पल खरीदने वालों तुम भी और को देख लो कि वहां क्या - क्या चल रहा हैं। आरएनडी डिपार्टमेंट में कितना निवेश हो रहा हैं। फोल्ड आ रहे हैं, फिलिप आ रहे हैं, कंपनिया ट्रिपल फोल्ड लांच कर रही हैं। सिलिकॉन बैटरी फोनों में लग रही हैं। टूच्चे से टूच्चे फोन में 120 हर्टस का रिफ्रेश रेट हैं। फास्ट चार्जिंग 150 वाट तक चली गयी हैं। 4500 निटस की ब्राइटनेश आ रही हैं।
तो मेरे एप्पल के प्यारे भाईयों और बहनों आपको एक बार फिर से क्लास के नाम पर लूटने, ठगने, आपका काटने एक पोतडे के साथ एप्पल कंपनी बाजार में आयी हैं। आप जाये, शौक से आप आफलाइन लूटे, आनलाइन लूटे, और फिर रास्ते में चौडे होकर चले और कहे।
वी आर एप्पल पीपल।