Hindustan live News

Hindustan live News खबर छुपाता नहीं खबर दिखाता है

प्रयागराज की बेटी अनामिका शर्मा जी द्वारा बैंकॉक में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर महाकुंभ का आधिकारिक झंडा फहराने की अद्वितीय...
11/01/2025

प्रयागराज की बेटी अनामिका शर्मा जी द्वारा बैंकॉक में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर महाकुंभ का आधिकारिक झंडा फहराने की अद्वितीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

इस कीर्तिमान ने प्रयागराज का नाम विश्व मानचित्र पर और भी ऊंचा किया है! यह प्रयागराज की बेटियों की शक्ति और साहस का प्रतीक भी है।

आपकी यह उपलब्धि अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेगी और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करेगी!



11/01/2025

रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे।
रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः॥

जय जय श्री राम!

नए चीनी वायरस  HMPV के लक्षण भी कोरोना जैसे ही; भारत में तेजी से बढ़ रहे केस, बचना है तो कर ले ये 10 घरेलू उपायComment b...
08/01/2025

नए चीनी वायरस HMPV के लक्षण भी कोरोना जैसे ही; भारत में तेजी से बढ़ रहे केस, बचना है तो कर ले ये 10 घरेलू उपाय
Comment box में पढ़ें पूरी खबर....




08/01/2025

संभल के चंदोसी थाना क्षेत्र में बावड़ी की खुदाई को लेकर विवाद के बाद, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच के बाद खुदाई को फिर से शुरू कर दिया गया है। 7 दिन पहले दूसरे तल से गैस निकलने के बाद खुदाई पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन बोर्ड की जांच में गैस विषैली नहीं पाई गई। आज CRPF के कमांडेंट ने क्षेत्र का निरीक्षण किया

07/01/2025

ये आयुष जायसवाल है जिसने नासर पठान नाम कि इंस्टाग्राम ID बनाकर प्रयागराज महाकुम्भ को उड़ाने कि धमकी दी थी…
पुलिस ने इसे बिहार से गिरफ्तार किया है।

𝐏𝐥𝐞𝐚𝐬𝐞 𝐅𝐨𝐥𝐥𝐨𝐰 & 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐞

25/12/2024
11/08/2023

*बाराबंकी*

*स्नान के दौरान शिवभक्तों की जमकर पिटाई,पीएसी जवानों ने शिवभक्तों को जमकर पीटा,शिवभक्तों की डंडों से जमकर की पिटाई।*

*तालाब में नहाते समय PAC के जवानों ने पिटाई की,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल*

*युवकों को स्नान के दौरान तालाब से निकाला* *

*बाहर,श्रद्धालुओं की पिटाई से लोगों में दिखी भारी नाराजगी।*

*थाना रामनगर पुलिस मामले की लीपापोती में जुटी ,थाना रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत अभरन तालाब का मामला।*

*देशभर में Eye Flu का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, अस्पतालों में तेजी से बढ़ रहे मरीज, जानिए कैसे रखें खुद को सेफ...?*👇🏻👇🏻👇🏻👇...
27/07/2023

*देशभर में Eye Flu का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, अस्पतालों में तेजी से बढ़ रहे मरीज, जानिए कैसे रखें खुद को सेफ...?*
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
*@--- #हिन्दुस्तान_लाइव_न्यूज* तेज गर्मी के बाद बरसात होने से मौसम में तेजी से बदलाव आता है. इस मौसम में हवा के साथ प्रदूषण और नमी के चलते फंगल इन्फेक्शन की समस्याएं पैदा होती हैं. इसमें सबसे ज्यादा आंखों से जुड़ी दिक्कतें परेशान करती हैं. इस मौसम में फंगल इन्फेक्शन बढ़ने से आंखों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है!

*क्या हैं Eye-Flu के लक्षण...?*

Eye Flu में आंंखें लाल हो जाती हैं, आंखों से पानी आने लगता है!

तेज जलन होती है,पलकों पर पीला और चिपचिपा तरल जमा होने लगता है!

आंखों में चुभन होती है और सूजन जाती है,तेज दर्द होता है, आंखों में खुजली भी होती है। इंफेक्शन अधिक बढ़ जाने पर आंखों में हेमरेज, किमोसिज हो जाता है पलकों में सूजन आ जाती है!

बचाव एवं सावधानियां बरते...

बरसात के मौसम में अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन से साफ करते रहें!

आंखों की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें. आंखों को ठंडे पानी से बार-बार धोएं!

किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें...

इस रोग के मरीज आंखों पर बार-बार हाथ न लगाएं. अगर संक्रमित आंख को छुएं, तो हाथ अच्छे से साफ करें

गंदगी और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें संक्रमित व्यक्ति से हाथ न मिलाएं और उनकी चीजें चश्मा, तौलिया, तकिया आदि न छुएं!

अपना तौलिया, रुमाल चश्मा आदि किसी के साथ शेयर न करें!
🙏🏻🙏🏻🙏🏻

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला के एक आदिवासी युवक पर पेशाब क...
05/07/2023

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला के एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी भाजपा नेता पर सख्त कार्रवाई की जाए। उस पर एनएसए लगाया और उसकी संपत्ति जब्त व ध्वस्त की जाए।

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने बड़ा फैसला लिया है. सावन के महीने में देश के इस शहर में ट्रेन में ...
05/07/2023

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने बड़ा फैसला लिया है. सावन के महीने में देश के इस शहर में ट्रेन में केवल शाकाहारी खाना पेश किया जाएगा. बिहार के भागलपुर जिले में आगामी 4 जुलाई से 'सावन' के महीने में सिर्फ शाकाहारी यानी वेजिटेरियन खाना ही यात्रियों को प्रस्तुत किया जाएगा,,,

कभी ऑडियो तो कभी वीडियो हो रहा वायरल,सुर्खियो में हैं पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या #हिन्दुस्तानलाइवन्यूज़बरेली।पीसीएस अधिका...
05/07/2023

कभी ऑडियो तो कभी वीडियो हो रहा वायरल,सुर्खियो में हैं पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या
#हिन्दुस्तानलाइवन्यूज़
बरेली।पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के बीच का मसला इंटरनेट पर खूब सनसनी पैदा कर रहा है।बरेली जिले में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या इन दिनों सोशल मीडिया और लोगों की जुबान पर हैं। ज्योति पर उनके पति आलोक मौर्या ने गंभीर आरोप लगाए हैं।आलोक का आरोप है कि ज्योति का गाजियाबाद में तैनात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ संबंध हैं।आलोक ज्योति पर रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया हैं।आलोक ने पत्र लिखकर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है।उनके आरोपों की जांच-पड़ताल हो रही है।

ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या का नया-नया ऑडियो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ऑडियो और वीडियो इन्हीं दोनों का है।इस समय ज्योति मौर्या का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।ऑडियो में ज्योति अपने पति आलोक से बहस कर रही हैं।दोनों के बीच जमकर बहस हो रही है।वहीं एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।यह वीडियो भी नौकरी से पहले का बताया जा रहा है।इस वीडियो में ज्योति आलोक के साथ गाली-गलौज करती हुई दिखाई दे रही है। बता दें कि प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले आलोक मौर्या की शादी 2010 में वाराणसी की रहने वाली ज्योति मौर्या से हुई थी। 2015 में ही उसने जुड़वां बेटियों को भी जन्म दिया।

आलोक का कहना है कि उनकी पत्नी ज्योति मौर्या अफसर बनने की इच्छा जाहिर की और कहा कि मैं तैयारी करके अफसर बनना चाहती हूं।बड़ी मेहनत के साथ अपनी पत्नी को प्रयागराज ले जाकर सिविल सर्विस की तैयारी कराई।साल 2016 में ज्योति मौर्या ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर ली और एसडीएम बन गईं।

आलोक मौर्या का कहना है कि नौकरी लगने के कुछ साल तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन 2020 में ज्योति मौर्या की जिंदगी में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे आ गया और उन दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चलने लगा।इस बात का पता जब उनको चला तो उन्होंने विरोध किया।विरोध करने के बाद मनीष दुबे और उनकी पत्नी ज्योति मौर्या उनकी जान की दुश्मन बन गईं। ज्योति मौर्या और मनीष दुबे उनकी हत्या कराना चाहते हैं।

इस पूरे मामले में अब तरह-तरह का खुलासा हो रहा है।ज्योति मौर्या का एक ऑडियो और वीडियो वायरल हो रहा है,जिससे ज्योति और अधिक सुर्खियों में हैं।ऑडियो में सुना जा सकता है कि ज्योति और उनके पति आलोक के बीच जमकर बहस हो रही है।वहीं एक वीडियो भी सामने आया है।ज्योति अपने पति पर गंदी-गंदी गालियों का इस्तेमाल कर रही हैं और अब अशब्द भी बोल रही हैं।फिलहाल यह वीडियो नौकरी लगने से पहले का बताया जा रहा है।

बताते चलें कि बरेली के सीमा खेड़ा में शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।आलोक ने ज्योति मौर्या की वॉट्सऐप चैट वायरल की है, जिसमें उनके और मनीष दुबे के बीच बातचीत के चैट हैं।आलोक ने कुछ कागजात भी दिखाए हैं और आरोप लगाए हैं कि इसमें दर्ज एंट्री से ज्योति काली कमाई करती थीं। आलोक ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी की है।आलोक का कहना है कि मनीष और ज्योति दोनों उनकी हत्या कराना चाहते हैं। बरहाल ज्योति ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया। ज्योति का कहना है कि वॉट्सऐप हैक करके सभी चैट वायरल किए गए हैं।आलोक उनसे 50 लाख रुपए और एक घर मांग रहे थे।जब उन्होंने मना कर दिया तो उनका वॉट्सऐप हैक कर लिया।ज्योति का कहना है कि उन्होंने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में अपने पति के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कराया है। उनका तलाक के लिए कोर्ट में मामला चल रहा है।

Address

Moradabad

Telephone

+19412349527

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindustan live News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share