03/12/2025
इस सशक्त डिजिटल जमाने में शुभ विवाह या अन्य कोई अवसर पर हमें सोशल मिडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहिए।
जब हमारे पास ईमेल,व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर,Aratai, टेलीग्राम जैसे aap है फिर भी हम एक दूसरे के घर जाकर निमंत्रण पत्र देते है जबकि हकीकत यह है घर कोई मिलता भी नहीं।
आखिर क्यों हम ऐसा करने पर मजबूर है।
अगर किसी को आना होगा ,अगर हमारे प्रति उसका प्रेम-भाव है तो वो हमारे कॉल या डिजिटल बुलावे से भी आ जाएगा।
आज फिर एक भाई ने अपनी बहन के शुभ विवाह के पत्रक बांटते वक्त जान गँवा दी।
आज हर हाथ में करीबन पचास हज़ार का मोबाइल है, हम करीबन 15-16 घंटे इससे चिपक कर रहते है।
कॉल व sms से बुलावे को स्वीकार करें 🙏
समय बचेगा, धन भी बचेगा, पर्यावरण भी बचेगा और हमारी जान भी 🙏
भाई सभी से मेरा विनम्र निवेदन है कि WhatsApp पर ही भेजे गए निमंत्रण को व्यक्तिगत बुलावे की मान्यता प्रदान करें l
आपका अपना
देवेंद्र सिंह राजावत
हज्जूपुरा कुर्राचित्तर पुर आगरा
#शुभ विवाह
゚viralシalシ