20/09/2025
मुरैना का चैसठ योगिनी मंदिर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मितावली नामक गांव की एक पहाडी पर स्थित एक प्राचीन मंदिर है। यह भारत के उन चैसठ योगिनी मंदिरों में से एक है जो अभी भी अच्छी दशा में बचे हैं। यह मंदिर 9वीं सदी मे गुर्जर प्रतिहार वंश के 10वें शासक सम्राट देवपाल गुर्जर ने बनवाया था। इस मंदिर मे 101 खंबे और 64 कमरों मे एक एक शिवलिंग है परिसर के बीचों-बीच एक बड़ा गोलाकार शिव मंदिर भी है। मुख्य मंदिर में 101 खंभे कतारबद्ध खड़े हैं, जो संसद भवन के गलियारे की याद दिलाते हैं। मंदिर के निर्माण में लाल-भूरे बलुआ पत्थरों का उपयोग किया गया है। माना जाता है की कमरे मे शिवलिंग के साथ देवी योगिनी की मूर्ति भी रही होगी पर यह योगिनियाँ अब दिल्ली संग्रहालय व ग्वालियर किले के संग्रहालय में सुरक्षित है। (1) इसी आधार पर इसका नाम चैसठ योगिनी पडा है। सबसे बड़ी बात यह है ब्रिटिश वास्तुविद सर एडविन लुटियंस का बनाया गया भारत का संसद भवन भी इसी चैसठ योगिनी मंदिर के आकृति का है। लुटियंस ने संसद भवन का डिजाइन इस गुर्जर प्रतिहार के मंदिर से चुराया था। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इस मंदिर को प्राचीन ऐतिहसिक स्मारक घोषित किया है।