26/09/2025
पाल समाज की बेटी ने संभाली थाना प्रभारी(SHO)थाना नंदग्राम गाजियाबाद की कमान
साथियों कल दिनांक 25/9/2025 को महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण मिशन के तहत गाजियाबाद के एस एस पी द्वारा फातिमा कॉन्वेंट स्कूल नन्द ग्राम से पाल समाज गाजियाबाद के कोषाध्यक्ष रामकिशोर पाल की पौत्री, चेतन पाल व सुनीता पाल की पुत्री कुमारी इशू पाल को थाना नंदग्राम गाजियाबाद के लिए एक दिन का थानाध्यक्ष (SHO) चुना गया इशू पाल को थाने में किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया,किसानों के अलावा अन्य लोगों की शिकायतों को भी दूर करने का आश्वासन दिया,अन्त में थाने की पूरी पुलिस स्टॉप के साथ मीटिंग कर के अपने स्कूल एवम् पाल समाज का गौरव बढ़ाया