Pradesh Jpd News

Pradesh Jpd News प्रदेश जन पंचायत दर्पण { सप्ताहिक समाचार पत्र }

17/06/2025

जयपुर स्थित होटल हॉलिडे इन में मीडिया राउंड टेबल का आयोजन किया गया

04/06/2025

दतिया जिले के इंदरगढ़ मैं शीतला माता के मेला ग्राउंड पर भू माफियाओं का आतंक चरम सीमा पर
आपको बता दे लक्ष्मण विश्वकर्मा ने मीडिया से रूबरू होकर
अपना दर्द बयांन किया लक्ष्मण के अनुसार बताया गया है लगभग 1 साल से मेरे साथ बराबर अन्याय किया जा रहा है एवं मुझे मेरी पत्नी को मेरे बेटे को गुंडो के द्वारा पिटवाया गया तो मैं उन दमंगों की शिकायत करने इंदरगढ़ थाने पहुंचा लेकिन थाने में मेरी सुनवाई नहीं हुई क्योंकि वर्तमान विधायक ने थाने में फोन कर दिया थानेदार ने कहा कि हम आपकी कोई मदद नहीं कर पाएंगे विधायक का फोन आ गया है उसके बाद हमने एसपी कलेक्टर आइजी कमिश्नर मुख्यमंत्री को स्पीड पोस्ट के जरिए शिकायत की लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई मैं जिस दुकान से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा हूं उस दुकान में मुझे 32 साल हो चुके हैं उस दुकान की 50 साल पुरानी रजिस्ट्री और सारे डाक्यूमेंट्स भी मेरे पास है उसके बाद भी भू माफियाओं ने हमारी दुकान के सामने जालियां लगाकर मेंन रास्ते को पूरी तरीके से बंद कर दिया अब ऐसी स्थिति में मेरी दुकान पर कस्टमर नहीं आ पा रहे हैं इस बजह से में अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहा हूं यह सिर्फ मेरा अकेला हाल नहीं है मेरे साथ और भी बहुत से दुकानदारों के साथ यही हो रहा है लेकिन इन भूमपियों का इतना खौफ है की कोई भी इनके खिलाफ नहीं जा पा रहा जोबी इनके खिलाफ मीडिया से बोलता है तो उनको धमका दिया जाता है मेला ग्राउंड की बेश कीमती पूरी जमीन पर धर्मेंद्र धाकड़ जैसे भू माफिया 10 12 और भी है जिनके नाम मालूम नहीं है
अब सवाल यह उठता है की इंदरगढ़ में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज बची है या नहीं क्यों शासन प्रशासन के लोग भू माफिया को संरक्षण दे रहे हैं एवं आम जनमानस के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं अगर ऐसा नहीं है तो दतिया कलेक्टर को इंदरगढ़ शीतला माता का मेला ग्राउंड से अतिक्रमण मुक्त करा कर पुनह सुचारू रूप से मिला लगवाना चाहिए जिससे ऐसे तमाम गरीब परिवारों का भरण पोषण हो सके
दतिया जिला रहमत खान की खास रिपोर्ट

Address

Morena
476224

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pradesh Jpd News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share