17/12/2023
डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हार गए. पद छोड़ने में आनाकानी कर रहे थे. उन्होंने अपने समर्थकों को उकसाया. समर्थक चने के पेड़ पर चढ़ गए. और धड़ाम से नीचे गिरे.
डोनाल्ड ट्रंप के हज़ारों अतिउत्साहित समर्थक 6 जनवरी 2021 की सुबह अमेरिका के पार्लियामेंट "कैपिटील बिल्डिंग" के भीतर घुस गए. डोनाल्ड ट्रंप जिंदाबाद के नारे लगाए. और काफी उत्पात मचाया.
CIA, FBI और पुलिस ने मिलकर 1200 मूर्ख क्रांतिकारियों को गिरफ्तार किया.
सुप्रीम कोर्ट ने 150 लोगों को सज़ा दी. जिनमें छह लोगों को सर्वाधिक सज़ा सुनाई गई. सबसे अधिक सज़ा 22 वर्ष कारावास, दो को 18 वर्ष, 17 वर्ष, 15 वर्ष और 12 वर्ष की सज़ा सुनाई गई.
डोनाल्ड ट्रंप के बच्चे कैपिटील बिल्डिंग पर चढ़ाई करने के लिए आगे नही आए और ना ही डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बच्चों को भेजा.
दुनिया में नेताओं के बच्चे आंदोलन करने के लिए सड़कों पर नही आते. वे तो उच्च शिक्षा संस्थान में पढ़ते हैं. व्यापार करते हैं, दुनिया में घूमकर छुटियाँ मनाते हैं