TLI News

TLI News My Name is Satyaveer Sisodiya . My News Channel Name is TLI News .

30/01/2024

भारतीय युवाओं को बजट में 1% भी उम्मीद नहीं
सुनिए Daily News Index BHIM ARMY Kamal Nath Digvijaya Singh Dinesh Gurjar Chandra Shekhar Aazad Morena City News The News Beak Balveer Singh Dandotiya Satyaveer Sisodiya Satyaveer Sisodiya II

26/12/2023

धर्म से राजनीति चलती है
राजनीति से धर्म नहीं

भाजपा साल के 365 दिन तक राजनीतिक करती है !  TLI News Daily News Index Rahul Gandhi The News Beak
21/12/2023

भाजपा साल के 365 दिन तक राजनीतिक करती है ! TLI News Daily News Index Rahul Gandhi The News Beak

डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हार गए. पद छोड़ने में आनाकानी कर रहे थे. उन्होंने अपने समर्थकों को उकसाया. समर्थक चने के पेड़ पर चढ़...
17/12/2023

डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हार गए. पद छोड़ने में आनाकानी कर रहे थे. उन्होंने अपने समर्थकों को उकसाया. समर्थक चने के पेड़ पर चढ़ गए. और धड़ाम से नीचे गिरे.

डोनाल्ड ट्रंप के हज़ारों अतिउत्साहित समर्थक 6 जनवरी 2021 की सुबह अमेरिका के पार्लियामेंट "कैपिटील बिल्डिंग" के भीतर घुस गए. डोनाल्ड ट्रंप जिंदाबाद के नारे लगाए. और काफी उत्पात मचाया.

CIA, FBI और पुलिस ने मिलकर 1200 मूर्ख क्रांतिकारियों को गिरफ्तार किया.

सुप्रीम कोर्ट ने 150 लोगों को सज़ा दी. जिनमें छह लोगों को सर्वाधिक सज़ा सुनाई गई. सबसे अधिक सज़ा 22 वर्ष कारावास, दो को 18 वर्ष, 17 वर्ष, 15 वर्ष और 12 वर्ष की सज़ा सुनाई गई.

डोनाल्ड ट्रंप के बच्चे कैपिटील बिल्डिंग पर चढ़ाई करने के लिए आगे नही आए और ना ही डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बच्चों को भेजा.

दुनिया में नेताओं के बच्चे आंदोलन करने के लिए सड़कों पर नही आते. वे तो उच्च शिक्षा संस्थान में पढ़ते हैं. व्यापार करते हैं, दुनिया में घूमकर छुटियाँ मनाते हैं

- सड़क किनारे जलेबी और पोहे, कटे फल और गन्ने के रस पर मक्खियों का भिनभिनाना हाइजेनिक है! स्वास्थ्यवर्धक है। - दुकान में ...
16/12/2023

- सड़क किनारे जलेबी और पोहे, कटे फल और गन्ने के रस पर मक्खियों का भिनभिनाना हाइजेनिक है! स्वास्थ्यवर्धक है।
- दुकान में रखे खुले गुड़ पर मक्खी बैठना भी ठीक है।
- एक ही तेल में नया तेल मिला मिलाकर 700वीं बार समोसा तलना स्वास्थ्यप्रद है!
- नाले के पानी में सब्ज़ियाँ धो कर बेचना स्वास्थ्यवर्धक है!

पर मध्य प्रदेश की नई सरकार के अनुसार सड़क किनारे अंडा बेचना अन-हाइजेनिक है! अस्वास्थ्यकर है।

ये करके लाखों लोग बेरोज़गार किए जाएँगे। सरकार अलग से मांस-मछली के सुंदर साफ स्टॉल बनाए। Dr Mohan Yadav

अंडा तो हर जगह बिकना चाहिए। उस पर तो मक्खी भी नहीं बैठ सकती। Daily News Index

अब मध्य प्रदेश में अंडे खुले में नहीं बिकेंगे, मुर्गी के अंदर रख कर बेचने होंगे। 😀😁😂  TLI News
14/12/2023

अब मध्य प्रदेश में अंडे खुले में नहीं बिकेंगे, मुर्गी के अंदर रख कर बेचने होंगे। 😀😁😂

TLI News

संसद कांड में शामिल महिला नीलम के पास ढ़ेरों डिग्री ◆ BA, MA, B.Ed, M.Ed, CTET, M.Phil और NET उत्तीर्ण कर चुकी है नीलम ◆...
13/12/2023

संसद कांड में शामिल महिला नीलम के पास ढ़ेरों डिग्री

◆ BA, MA, B.Ed, M.Ed, CTET, M.Phil और NET उत्तीर्ण कर चुकी है नीलम

◆ पढ़ाई के लिए हिसार में रहती है नीलम: भाई ने बताया

TLI News |

संसद में घुसपैठ के मामले में नीलम को गिरफ़्तार किया गया.नीलम जब पकड़ी गई तो बेरोजगारी जैसे गैरजरूरी मुद्दे की बात कर रही...
13/12/2023

संसद में घुसपैठ के मामले में नीलम को गिरफ़्तार किया गया.

नीलम जब पकड़ी गई तो बेरोजगारी जैसे गैरजरूरी मुद्दे की बात कर रही थी.

नीलम के घर वाले भी कह रहे- वो बेरोजगारी से परेशान है.

ये गलत है. कोई बेरोजगारी का मुद्दा लिए संसद में पहुंच रहा, कोई PM मोदी की गाड़ी के पीछे भाग रहा.

क्या बेरोजगारी इतना बड़ा मुद्दा है?

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when TLI News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share