05/09/2025
चॉक-डस्ट उड़ती थी,
ब्लैकबोर्ड चमकता था,
गुरु का चेहरा गंभीर,
और ज्ञान बरसता था।
अब सब बदल गया,
दृश्य है बहुत भारी,
शिक्षकत्व खत्म, शिक्षा जारी।
कभी शिष्य पूछते थे,
“गुरुजी, ये कठिनाई ?”
अब गुरु पूछते हैं ,
“रील से है कितनी कमाई ?”
लाइक्स के अंक गिनते हैं,
व्यूज़ की सवारी
शिक्षकत्व खत्म, शिक्षा जारी।
Happy Teachers Day