AIMA News Morena

AIMA News Morena All india news

29/01/2025

मोदी के घर ED की टीम ने मारा छापा, घर के बाहर सीआरपीएफ का बल तैनात..

मुरैना - जानकारी के अनुसार आज सुबह से ED का दल मकान के बाहर कर रहा था निगरानी, मुरैना शहर के गणेशपुरा में स्थित राजेंद्र मोदी के घर में घुसी ED की टीम, मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर कार्रवाई में जुटी, घर के बाहर सीआरपीएफ का बल तैनात, मुरैना सिटी कोतवाली का बल भी है साथ में मौजूद। दल में एक महिला अधिकारी भी साथ, राजेंद्र मोदी का पुत्र किशन मोदी सीहोर में संचालित करता है पनीर की बड़ी फैक्ट्री, भोपाल स्थित शाहपुरा के पास में है निवास, कुछ समय पूर्व सीहोर स्थिति फैक्ट्री एवं शाहपुरा स्थित निवास पर आयकर विभाग ने की थी छापामार कार्रवाई, सीहोर फैक्ट्री से अरब देशों में सप्लाई होता था पनीर।
#

26/01/2025

मुरैना मेला में हुआ हादसा झूले वाला ही गिरा ऊपर से

08/01/2025

मुरैना में रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार

08/01/2025

लोकायुक्त की टीम ने पटवारी सुनील शर्मा को 2 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंग हाथ किया गिरफ्तार।
मुरैना, आज लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। पटवारी ने फरियादी से नामांतरण के नाम पर मांगी थी 8 हजार की रिश्वत।
फरियादी राममोहन गुर्जर ने रिश्वत मांगने को लेकर लोकायुक्त पुलिस से की शिकायत, हल्का नंबर 33 में पदस्थ है आरोपी पटवारी सुनील शर्मा को उसके रामनगर स्थित घर पर 2 हजार रु लेते हुए रंग हाथ किया गिरफ्तार। पटवारी फरियादी से 6 हजार की रिश्वत पहले ही ले चुका था।
लोकायुक्त पुलिस रिश्वत ले रहे पटवारी को थाना स्टेशन लेकर पहुंची, कार्रवाई जारी।

07/01/2025

मुरैना विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के फार्म हाउस में चोरी

रिठोरा थाना इलाके में फार्म हाउस से 12 सोलर प्लेट हुई चोरी, बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, रिठोरा थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ किया मामला दर्ज

देनदारी चुकाने के लिए नीलाम किया जा रहा कैलारस का  शक्कर कारखाना। 21 जनवरी को तहसील प्रांगण तहसील कैलारस में होगी नीलामी...
07/01/2025

देनदारी चुकाने के लिए नीलाम किया जा रहा कैलारस का शक्कर कारखाना। 21 जनवरी को तहसील प्रांगण तहसील कैलारस में होगी नीलामी।
मुरैना। उप आयुक्त सहकारिता अनुभा सूद ने बताया है कि कर्मचारियों की देयतायें चुकाने के लिये तहसीलदार कैलारस के द्वारा मुरैना मण्डल सहकारी शक्कर कारखाना मर्या. कैलारस जिला मुरैना की भूमि की नीलामी की कार्यवाही की जा रही है। नीलाम की जाने वाली भूमि ग्राम कैलारस में स्थित है। भूमि का खाता क्रमांक 1220, सर्वे क्रमांक 1429 में से क्षेत्रफल 0.840 हेक्टेयर है। भूमि की न्यूनतम राशि 26022000.00 रूपये है। भूमि की नीलामी 21 जनवरी, 2025 को प्रातः 10ः30 बजे तहसील प्रांगण तहसील कैलारस में तहसीलदार कैलारस द्वारा करायी जायेगी।
बोली में भाग लेने से पूर्व बोलीकर्ता को 100000.00 (एक लाख) रूपये की अर्नेस्ट मनी प्रातः 10ः30 से 11ः30 बजे तक जमा कराना अनिवार्य होगा। तथा नीलामी की अंतिम बोली की 25 प्रतिशत राशि नीलाम बोलीकर्ता को तत्काल और शेष राशि 15 दिन के भीतर जमा करानी होगी। भूमि क्रय हेतु इच्छुक व्यक्ति निर्धारित दिनांक एवं समय पर तहसील कैलारस में नीलाम बोली में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय तहसीलदार तहसील कैलारस में संपर्क किया जा सकता है।

गुमशुदा की तलाश हमारा भतीजा बेटू उर्फ प्रबल प्रताप सिंह कल 6 जनवरी दोपहर 2:30 बजे से घर से बगैर बताए कहीं चला गया है,  ज...
07/01/2025

गुमशुदा की तलाश

हमारा भतीजा बेटू उर्फ प्रबल प्रताप सिंह कल 6 जनवरी दोपहर 2:30 बजे से घर से बगैर बताए कहीं चला गया है, जिसकी उम्र 17 वर्ष है अगर आप में से किसी को पता चले तो प्लीज 934000 7697 पर सूचित करें आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

26/12/2024
22/12/2024

I still don't understand on what basis kohli is playing in team India?🤔

Address

Ganeshpura Kee Pulia Morena
Morena
476001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AIMA News Morena posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share