29/01/2025
मोदी के घर ED की टीम ने मारा छापा, घर के बाहर सीआरपीएफ का बल तैनात..
मुरैना - जानकारी के अनुसार आज सुबह से ED का दल मकान के बाहर कर रहा था निगरानी, मुरैना शहर के गणेशपुरा में स्थित राजेंद्र मोदी के घर में घुसी ED की टीम, मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर कार्रवाई में जुटी, घर के बाहर सीआरपीएफ का बल तैनात, मुरैना सिटी कोतवाली का बल भी है साथ में मौजूद। दल में एक महिला अधिकारी भी साथ, राजेंद्र मोदी का पुत्र किशन मोदी सीहोर में संचालित करता है पनीर की बड़ी फैक्ट्री, भोपाल स्थित शाहपुरा के पास में है निवास, कुछ समय पूर्व सीहोर स्थिति फैक्ट्री एवं शाहपुरा स्थित निवास पर आयकर विभाग ने की थी छापामार कार्रवाई, सीहोर फैक्ट्री से अरब देशों में सप्लाई होता था पनीर।
#