16/11/2025
खुद को चाणक्य समझने की भूल में किस तरह जीती हुई सीटें गंवाई जाती हैं - यह बात RJD के सलाहकार से सीखी जा सकती है। #परिहार इसका जीता-जागता उदाहरण है।
कार्यकर्ताओं की भावनाओं और ज़मीनी वास्तविकता की अनदेखी करके जब परिहार का सिंबल वितरण किया गया था, मैंने तभी कह दिया था कि RJD यहां तीसरे नंबर पर रहेगी। चुनाव परिणाम उसी बात को दोहरा रहा है।