Bihar Life news

Bihar Life news गरीब,शोषित एवं वंचितों का आवाज. निर्भीक,बेबाक,निडर,बेखौफ एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्पोर्ट कीजिए

29/01/2024

भोजपुरी अश्लील गानों पर ठुमका भी लगाते हैं और कहते हैं की जबाना खराब हो गया है..
वाह क्या बात है

29/01/2024

भोजपुरी अश्लील गानों को बजाकर ठुमका लगाने में शर्म भी नहीं आता है ..वो लोग संदेश अपने बच्चे को देगा.

झूला जितना पीछे जाता है वो उतना ही आगे भी जाता हैअगर जिंदगी की गाड़ी पीछे जाए तो घबराना नहींजिंदगी उतना ही आगे जा सकता ह...
28/01/2024

झूला जितना पीछे जाता है वो उतना ही आगे भी जाता है
अगर जिंदगी की गाड़ी पीछे जाए तो घबराना नहीं
जिंदगी उतना ही आगे जा सकता है...बस तुम आगे बढ़ना चाहो...
#विहार

कभी सनम को छोड़ के देख लेना,कभी शहीदों को याद करके देख लेना,कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,मेरी तरह देश से कभी इश्क करक...
28/01/2024

कभी सनम को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद करके देख लेना,
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,
मेरी तरह देश से कभी इश्क करके देख लेना..
#विहार

समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं         #विहार
26/01/2024

समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
#विहार

जब आप मानसिक रूप से कमजोर पड़ जाते हैंतो सामाजिक और राजनीतिक रूप से कमजोर पड़ जातेइसलिए मानसिक रूप से स्ट्रॉन्ग बनाना जर...
23/01/2024

जब आप मानसिक रूप से कमजोर पड़ जाते हैं
तो सामाजिक और राजनीतिक रूप से कमजोर पड़ जाते
इसलिए मानसिक रूप से स्ट्रॉन्ग बनाना जरूरी है,
ताकि षडयंत्र कारियों का सामना कर सके..
#विहार

ठंडी को बड़ा घमंड था ठंडी होने पर,धूप क्या निकलने लगा कहीं पता नही चला..         #विहार
20/01/2024

ठंडी को बड़ा घमंड था ठंडी होने पर,
धूप क्या निकलने लगा कहीं पता नही चला..
#विहार

02/01/2024

संसद द्वारा हाल में पारित भारतीय न्याय संहिता में "हिट एंड रन" दुर्घटना के मामले में 10 वर्ष की सजा और 7 लाख रुपए अर्थदंड का प्रावधान किया है ,यह कहीं से भी न्यायोचित नहीं है!

अच्छाई और बुराई दोनों है हम में,देखने वाले तय करे क्या देखना चाहता है हम में..
12/12/2023

अच्छाई और बुराई दोनों है हम में,
देखने वाले तय करे क्या देखना चाहता है हम में..

(प्रेम की झलक) अगला काव्यचारों तरफ ठंडी हवाएं चलने लगी,माहौल शांत हो चला बादलें भी चलने लगी।बिजली कड़कने लगी, तेज हवाएं ...
08/12/2023

(प्रेम की झलक) अगला काव्य
चारों तरफ ठंडी हवाएं चलने लगी,
माहौल शांत हो चला बादलें भी चलने लगी।
बिजली कड़कने लगी, तेज हवाएं च(लने लगी,
मोर पंख फैलाए फसलों के साथ नाचने लगी।।

बारिश की बूंदे टिप -टिप बरसने लगे,
किसान खेतों में खुशियों से झूमने लगे।
उनके चेहरे पर दिखा एक अलग खुशियां,
जैसे बहती सागर से मिलने को बेचैन हैं नदियां।।

उनके राह में कई मुश्किलें आते हैं,
वे अपने लक्ष्य से कभी विचलित न होते हैं।।
अंततः वह खुशियों के सागर में समाहित हो जाते हैं,
मुरझाएं फूल भी खिलने लग जाते हैं।।

मेहनत के खुशबू चारों दिशाओं में फैल गया,
हरे-भरे फसल देखकर दिल को सुकून मिल गया।।
हवा मेरे दोस्त ऐसे हीं काले बादलों को खींच लाना,
उजड़े हुए बस्ती को तुम फिर से बसाना।।

जरूर एक पढ़िए बताइए कैसा लगाहैं शौक यही लक्ष्य यही,कर के कुछ हम दिखलाएंगे.मरने वाली दुनिया में हम,अपना पद चिन्ह छोड़ जाए...
07/12/2023

जरूर एक पढ़िए बताइए कैसा लगा

हैं शौक यही लक्ष्य यही,
कर के कुछ हम दिखलाएंगे.
मरने वाली दुनिया में हम,
अपना पद चिन्ह छोड़ जाएंगे.

गरीब असहाय जो लोग हैं ,
किसी की नजर नही है जिन पर..
हम उनको अपनाएंगे,
हम उनको खुशहाल बनाएंगे..

थक कर बैठे है जो लोग ,
उम्मीद छोड़ कर बैठे है..
उनके अंदर बैठे नकारात्मकता को,
फिर से उसे हटाएंगे नई दीप जलाएंगे..

रोको मत ,आगे बढ़ने दो
लक्ष्य के दीवाने हैं..
जन जन की सेवा में,
सब कुछ अपना लगाएंगे..

हम गरीब किसान के बच्चे हैं,
जो ईमान के पक्के सच्चे थे..
हम उनका सम्मान बढ़ाएंगे,
जग में चर्चित हो जाएंगे...
By :Anand_vihar
#विहार

हम अपने कहानियों का लेखक खुद है...जब जी चाहा चैप्टर बदल देंगे....       #विहार
27/11/2023

हम अपने कहानियों का लेखक खुद है...
जब जी चाहा चैप्टर बदल देंगे....
#विहार

Address

Motihari Sugar Factory Area

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Life news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar Life news:

Share