Aashish kumar Giri

Aashish kumar Giri Motivational /Education /Entertainment /Funny /Enjoy /Social Activist

भले दुःख लिखें हो तक़दीर में......!
तुम खुल के मुस्कुराओ तस्वीर में...…!!

25/09/2025

कब तक तोड़ते रहोगे आइना,
मान लो दाग हमारे चेहरे पर है..

23/09/2025

जो औरतें घर में बुजुर्ग सास को रोटी तक नहीं पूछती ,
वो नवरात्रों के व्रत किस मां को खुश करने के लिए रखती हैं...

22/09/2025

कुछ ना चढ़ाओं माँ की थाली में,
पर याद रहे “माँ” शब्द ना चढ़े किसी भी गाली में।

22/09/2025

😱कोटा की सड़कों पर आधी रात का हाई-वोल्टेज ड्रामा। प्रेमी ने रचाई ऐसी कहानी, जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया। पुलिस की गाड़ी पर चढ़े प्रेमी-प्रेमिका, चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। प्यार और पागलपन की हदें पार करते इस किस्से ने पूरे शहर को चर्चा में डाल दिया है।



शिव नहीं, शक्ति सर्जन-आधार बनी थी; जब बनी सृष्टि, पहले तलवार बनी थी।
22/09/2025

शिव नहीं, शक्ति सर्जन-आधार बनी थी;
जब बनी सृष्टि, पहले तलवार बनी थी।

मखमली रास्ते आए ना हिस्से में मेरे, हमारा तो संघर्षों से गहरा नाता है।अच्छे वक्त में सिर्फ कश्तियां खरीदी जासकती हैं,तैर...
21/09/2025

मखमली रास्ते आए ना हिस्से में मेरे,
हमारा तो संघर्षों से गहरा नाता है।

अच्छे वक्त में सिर्फ कश्तियां खरीदी जा
सकती हैं,तैरना तो बुरा वक्त ही सीखता है।





बच्चे को मोबाइल से दूर रखे ।अपने बच्चे को समय दे।अच्छा लगे तो शेयर जरूर करें।
17/09/2025

बच्चे को मोबाइल से दूर रखे ।
अपने बच्चे को समय दे।
अच्छा लगे तो शेयर जरूर करें।








तुम किताबों जैसे बनना...कितना भी मन में हो...चुप रहना,उसे ही बताना जो खुद तुम्हारे पास सुनने आए
17/09/2025

तुम किताबों जैसे बनना...
कितना भी मन में हो...चुप रहना,
उसे ही बताना जो खुद तुम्हारे पास सुनने आए




16/09/2025

धूल चाहे कितनी भी ऊंची चली जाए,
मगर कभी आसमान को गंदा नहीं कर सकती..

Address

Motihari Sugar Factory Area
845401

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aashish kumar Giri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share