
29/07/2023
बिहार के नवादा में बिना आंखों के जन्मे 11 माह के बच्चे की मदद के लिए आगे आए अभिनेता सोनू सूद ने उसके इलाज का ज़िम्मा उठाया है. सोनू ने ट्वीट कर कहा कि 'चल बेटा गुलशन, इलाज का समय हो गया. अब अपनी आंखों से दुनिया देख.' सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद सोनू ने मदद का फैसला किया.