Rahul Singh Rathore

Rahul Singh Rathore अंतः अस्ति प्रारंभः

03/07/2025

जब नेताओं ने नहीं दिया साथ तो मनीष कश्यप से मदद मांगने पटना पहुंच गई महिला।

भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं..!"यह सिर्फ रथ यात्रा नहीं ए वो क्षण है जबभगवान स्वयं भक्तों के बीच आ...
27/06/2025

भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं..!

"यह सिर्फ रथ यात्रा नहीं ए वो क्षण है जब
भगवान स्वयं भक्तों के बीच आते हैं।"

राम दरबार
06/06/2025

राम दरबार

द्वन्द कहाँ तक पाला जाए, युद्ध कहाँ तक टाला जाए, तू भी है राणा का वंशज, फेंक जहाँ तक भाला जाए।माँ भारती के अमर सपूत, स्व...
09/05/2025

द्वन्द कहाँ तक पाला जाए, युद्ध कहाँ तक टाला जाए,
तू भी है राणा का वंशज, फेंक जहाँ तक भाला जाए।

माँ भारती के अमर सपूत, स्वाधीनता के कालजयी स्वर, त्याग व बलिदान की उज्ज्वल कीर्ति पताका, 'हिंदुआ सूर्य' वीर शिरोमणि, रघुकुल भूषण महाराणा प्रताप सिंह जी की पावन जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन!
🙏🙏

#महाराणा_प्रताप_जयंती

राम मंदिर की ज़मीन पर सबको स्कूल और हाॅस्पिटल चाहिए था वक़्फ़ की जमीन पर किसी को कुछ नहीं चाहिए 🥹
09/04/2025

राम मंदिर की ज़मीन पर सबको स्कूल और हाॅस्पिटल चाहिए था वक़्फ़ की जमीन पर किसी को कुछ नहीं चाहिए 🥹

ॐ ऐं ह्लीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः 💗 माॅं ♥👣
03/02/2025

ॐ ऐं ह्लीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः
💗 माॅं ♥👣

29/01/2025

अपने घर में छोटा सा कार्यक्रम करते हैं, तो उसको सकुशल संपन्न कराने में हवा निकल जाती है यहां तो पूरा विश्व आया हुआ है करोड़ों की संख्या में..

कृपया सहयोग करिए आलोचना नहीं...

नहीं रहे भारत के शान देश का कोहिनूर श्री रतन जी टाटाये बात साल, 90 के दशक की है, जब टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा के नेतृ...
10/10/2024

नहीं रहे भारत के शान देश का कोहिनूर श्री रतन जी टाटा

ये बात साल, 90 के दशक की है, जब टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा के नेतृत्व में टाटा मोटर्स ने अपनी कार टाटा इंडिका (Tata Indica) को लॉन्च किया. लेकिन, उस समय टाटा की कारों की सेल उस हिसाब से नहीं हो रही थी, जैसा रतन टाटा ने सोचा था. टाटा इंडिका को खराब रिस्पांस मिलने और लगातार बढ़ते घाटे के चलते उन्होंने पैसेंजर कार डिवीजन (Passenger Car Business) को बेचने का फैसला कर लिया था और इसके लिए उन्होंने अमेरिकन कार निर्माता कंपनी Ford Motors से बात की. जब रतन टाटा ने अपने पैसेंजर कार बिजनेस को Ford Motors को बेचने का फैसला किया तो Ford के चेयरमैन Bill Ford ने उनका मजाक उड़ाया था. बिल फोर्ड ने उनसे कहा था कि अगर आपको कुछ जानकारी नहीं है, तो फिर आपने पैसेंजर कार डिवीजन की आखिर शुरुआत ही क्यों की? बिल यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि अगर हम आपके इस बिजनेस को खरीदते हैं, तो ऐसा करके हम आपके ऊपर एक एहसान करेंगे.Bill Ford की बातें उनके दिलो-दिमाग में घर कर गईं. इस मीटिंग के बाद उन्होंने पैसेंजर कार बिजनेस को बेचने का फैसला टाल दिया और फिर भारत में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में क्रांति लाने के लक्ष्य में जुट गए. करीब नौ साल बाद जहां टाटा मोटर्स नई बुलंदियों को छूने के लिए आगे बढ़ रही थी, तो वहीं Ford Motors दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई थी. इस दौरान रतन टाटा के समूह ने फोर्ड के Jaguar और Land Rover ब्रांड को खरीदने की पेशकश कर डाली. इस डील को लेकर जब रतन टाटा और बिल फोर्ड की मीटिंग हुई, तो Ford के चेयरमैन Bill Ford के सुर बदले हुए थे. उन्होंने इस पेशकश के लिए रतन टाटा को थैंक्यू बोला और कहा, आप जैगुआर-लैंड रोवर (JLR) को खरीदकर हमारे ऊपर एक बहुत बड़ा उपकार कर रहे हैं.कुछ लोग कभी नहीं मरते, वो हमेशा हमेशा के लिए करोड़ों दिलों में ज़िंदा रहते हैं. सर रतन टाटा उन्हीं महान हस्तियों में से एक हैं. आप हमेशा हम सबके लिए एक प्रेरणा बने रहेंगे. विनम्र श्रद्धांजलि!🙏

माना कि भारत छुआछूत प्रधान रहा होगा  , माना कि जाति देखकर ही गरीबी आती होगी, मगर सिर  तो तब चकरा गया जब पता चला कि लंबाई...
03/09/2024

माना कि भारत छुआछूत प्रधान रहा होगा , माना कि जाति देखकर ही गरीबी आती होगी, मगर सिर तो तब चकरा गया जब पता चला कि लंबाई चौड़ाई भी जाति देखकर घटती बढ़ती है

किताबें तो खूब पढ़ी मैंने,बस इंसानों को पढ़ने में चूक कर बैठा। 💔
06/06/2024

किताबें तो खूब पढ़ी मैंने,
बस इंसानों को पढ़ने में चूक कर बैठा। 💔

चेतक पर चढ़ जिसने,भाला से दुश्मन संघारे थे ।मातृभूमि के खातिर, जंगल में कई साल गुजारे थे ।।महाराणा प्रताप जयंती की  आप स...
09/05/2024

चेतक पर चढ़ जिसने,भाला से दुश्मन संघारे थे ।
मातृभूमि के खातिर, जंगल में कई साल गुजारे थे ।।
महाराणा प्रताप जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ! 💐❤
Everyone Rahul Singh Rathore

Address

Motihari

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rahul Singh Rathore posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rahul Singh Rathore:

Share