ChamparaN VoicE

ChamparaN VoicE Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from ChamparaN VoicE, Media/News Company, Motihari.

 #चम्पारण की बेटी आलिया आरिफ ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया की प्रवेश परीक्षा में पाई सफलताChamparaN VoicE | Desk • पूर्वी...
11/05/2025

#चम्पारण की बेटी आलिया आरिफ ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया की प्रवेश परीक्षा में पाई सफलता

ChamparaN VoicE | Desk • पूर्वी चम्पारण अंतर्गत ढाका प्रखंड के कुशमहवा निवासी फूलबाबू की बेटी आलिया आरिफ ने देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं कक्षा के प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने परिवार, गाँव और इलाके का नाम गौरवान्वित किया है।

आलिया की इस सफलता से न केवल उनके परिवार में खुशी का माहौल है, बल्कि पूरे गाँव में भी जश्न का माहौल बना हुआ है। उनके पिता फूलबाबू ने कहा कि आलिया ने कठिन परिश्रम और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि यह सफलता उन सभी बच्चों के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं और उन्हें साकार करने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

आलिया आरिफ ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और अपनी कड़ी मेहनत को दिया। उन्होंने कहा कि वह आगे की पढ़ाई भी इसी तरह पूरी लगन और मेहनत से करेंगी।

गाँव सहित प्रखंड के लोगों के लोगों ने आलिया की इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

निदा की कामयाबी पर पूरे तिरवाह में खुशी की लहरमोतिहारी: बीते दिनों देश के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामि...
30/04/2025

निदा की कामयाबी पर पूरे तिरवाह में खुशी की लहर

मोतिहारी: बीते दिनों देश के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया की 9वीं कक्षा के प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी हुआ, जिसमें पूर्वी चंपारण अंतर्गत बंजरिया प्रखंड के ग्राम मोहम्मदपुर निवासी मोहम्मद एख़लाक की पुत्री निदा शाहीन ने उत्तीर्ण अंकों के साथ सफलता प्राप्त की।

इस शानदार सफलता पर पूरे तिरवाह क्षेत्र में खुशी की लहर है। निदा की सफलता पर लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। बधाई देने वालों में हैवो प्रमुख अतीकुर्रहमान, जिप सदस्य तौसिफुर्रहमान, स्थानीय मुखिया मोहम्मद सलवतुल्लाह, वरिष्ठ पत्रकार वोजैर अंजुम, शाहिद अनवर, इम्तियाजुर्रहमान, अर्शे आजम सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

पूर्वी चम्पारण से हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए टीकाकरण एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजितमोतिहारी (पूर्वी चंपारण), 22 अप्रैल...
22/04/2025

पूर्वी चम्पारण से हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए टीकाकरण एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण), 22 अप्रैल 2025: पूर्वी चंपारण, मोतिहारी से पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले कुल 131 यात्रियों में से 71 हज यात्रियों के लिए टीकाकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जामे मस्जिद, मोतिहारी के प्रांगण में किया गया। शेष 60 हज यात्रियों का टीकाकरण एवं प्रशिक्षण 24 अप्रैल 2025 को ढाका प्रखंड स्थित ढाका जामे मस्जिद में किया जाएगा।

इस अवसर पर सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी की उपस्थिति रही। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण द्वारा टीकाकरण कार्य हेतु डॉक्टरों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

कार्यक्रम के दौरान सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण ने हज यात्रियों से देश तथा विशेष रूप से पूर्वी चंपारण जिले की सुख-समृद्धि के लिए दुआ करने की अपील की। टीकाकरण एवं प्रशिक्षण सत्र के उपरांत सभी हज यात्रियों ने सामूहिक रूप से दुआ की।

सरकार द्वारा हज यात्रियों की सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक समन्वय और कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इस कार्य में अंजुमन इस्लामिया, मोतिहारी का भी आवश्यक सहयोग प्राप्त हुआ।

 #सिकरहना नदी पर बांध निर्माण: विरोध प्रदर्शन में उबाल, सरकार को चेतावनीChamparaN VoicE • Desk |  पूर्वी चंपारण, बिहार– ...
02/03/2025

#सिकरहना नदी पर बांध निर्माण: विरोध प्रदर्शन में उबाल, सरकार को चेतावनी

ChamparaN VoicE • Desk | पूर्वी चंपारण, बिहार– सिकरहना नदी के दायें तट पर प्रस्तावित बांध निर्माण का विरोध धीरे-धीरे तेज होता जा रहा है। शनिवार को तटबंध निर्माण रोको संघर्ष समिति के तत्वावधान में बंजरिया प्रखंड के जटवा में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया एकबाल अहमद ने की, जबकि संचालन जिला परिषद सदस्य इंजीनियर तौसीफुर्रहमान ने किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी ने कहा कि प्रस्तावित बांध लोकहित में नहीं है। उन्होंने आशंका जताई कि इस बांध के निर्माण से करीब पांच लाख की आबादी प्रभावित होगी और हजारों हेक्टेयर उपजाऊ भूमि संकट में पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है, लेकिन तटबंध उससे भी अधिक खतरनाक साबित हो सकता है। सिकरहना नदी के किनारे बसे लोग अपने अस्तित्व को लेकर चिंतित हैं और उन्हें संभावित संकट सताने लगा है।

राज्य सरकार से की गई मांग-
पूर्व मंत्री ने राज्य सरकार से अविलंब बांध निर्माण रोकने, सिकरहना नदी से गाद (सिल्ट) हटाने और बाढ़ के पानी की निकासी को सुचारू बनाने के लिए ठोस योजना तैयार करने की मांग की। बंजरिया प्रखंड प्रमुख जफीर आलम आजाद उर्फ चमन ने भी बांध निर्माण के संभावित नुकसान पर प्रकाश डालते हुए इसे रोकने की अपील की। उन्होंने कहा कि तिरूवाह की धरती आंदोलन की धरती रही है। पूर्व में छपवा घाट पुल निर्माण के लिए बड़े आंदोलन हुए थे, और अब बांध निर्माण के खिलाफ भी जनआंदोलन खड़ा हो रहा है।

युवा नेताओं का जोशपूर्ण संबोधन
युवा नेता और जिला परिषद सदस्य ई. तौसीफुर्रहमान ने अपने जोशीले भाषण में कहा कि सरकार का उद्देश्य जनता की भलाई होना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिस योजना से आम लोगों को नुकसान हो, उस पर अविलंब रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा, "बांध निर्माण किसी भी कीमत पर तिरूवाह के लोगों को स्वीकार्य नहीं है। राज्य सरकार को इस परियोजना से होने वाले नुकसान को कम करने की दिशा में कार्य करना चाहिए, न कि बांध के भीतर आने वाली आबादी को संकट में डालना चाहिए।"

हर स्तर पर विरोध का ऐलान
सभा की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मुखिया एकबाल अहमद ने आंदोलन को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बांध निर्माण रोकने के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने कहा, "जनता के हितों की रक्षा के लिए यदि प्राणों की आहुति भी देनी पड़ी, तो हम पीछे नहीं हटेंगे।"

इस जनसभा में कई प्रमुख स्थानीय नेता भी शामिल हुए, जिनमें पचरूखा मध्य पंचायत के मुखिया मो. सलवातुल्लाह, पूर्व मुखिया मनोज यादव, पवन कुमार चौरसिया, मसीहुज्जमां, जावेद आलम, कमरे आजम, संघर्ष समिति के सचिव मनोज यादव, क्यामुल हक, सज्जाद आलम, सरपंच अलियास अंसारी और गंगा राम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

जनसभा में नेताओं ने एक सुर में सरकार से बांध निर्माण को तुरंत रोकने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को अनदेखा किया गया, तो यह आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है।

ब्रेकिंग न्यूज: मोतिहारी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्याChamparaN VoicE | मोतिहारी: बंजरिया थाना क्षेत्र के पचरुख...
21/02/2025

ब्रेकिंग न्यूज: मोतिहारी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

ChamparaN VoicE | मोतिहारी: बंजरिया थाना क्षेत्र के पचरुखा के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अगरवा निवासी कृष्णा सहनी के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृष्णा सहनी हरसिद्धि से लौट रहे थे, तभी पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए इस वारदात को अंजाम दिया। गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसपी सदर के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हत्या की वजह पैसों के लेन-देन का विवाद हो सकता है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश जारी है।

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत, 20 से अधिक घायलChamparaN VoicE | नई दिल्ली, 16 फरवरी: शनिवार रात नई दिल्ली र...
16/02/2025

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत, 20 से अधिक घायल

ChamparaN VoicE | नई दिल्ली, 16 फरवरी: शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस भगदड़ में 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ जमा हो गई थी। इसी दौरान एक अफवाह के कारण अफरा-तफरी मच गई, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई।

बिहार सरकार का मुआवजे का ऐलान:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने बिहार के मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान और घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

रेलवे प्रशासन की प्रतिक्रिया:
रेलवे प्रशासन और सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्रवाई की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।

घायलों का इलाज जारी:
घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में किया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य जारी है, और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के अतिरिक्त उपाय किए जा रहे हैं।

 : दिल्ली में बीजेपी का 27 वर्षों बाद वनवास खत्म, 48 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर अग...
08/02/2025

: दिल्ली में बीजेपी का 27 वर्षों बाद वनवास खत्म, 48 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर अग्रसर।

ChamparaN VoicE | Desk

सिकरहना तटबंध स्थल का डीएम द्वारा निरीक्षण, ग्रामीणों ने जताई आपत्तिChamparaN VoicE | मोतिहारी | जिलाधिकारी पूर्वी चम्पा...
29/01/2025

सिकरहना तटबंध स्थल का डीएम द्वारा निरीक्षण, ग्रामीणों ने जताई आपत्ति

ChamparaN VoicE | मोतिहारी | जिलाधिकारी पूर्वी चम्पारण ने सिकरहना तटबंध स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान, डीएम साहब ने सुगौली/बंजरिया और कटहाँ/लखौरा के क्षेत्रों में भी सिकरहना तटबंध स्थल का दौरा किया।

बंजरिया प्रखंड के सिसवनिया में, डीएम को ग्रामीणों ने मैप के माध्यम से यह बताया कि तटबंध निर्माण से घनी आबादी को किस प्रकार खतरा हो सकता है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने डीएम से अनुरोध किया कि तटबंध निर्माण कार्य को तुरंत निरस्त किया जाए, क्योंकि उनका मानना है कि यह कार्य जनता के हित में नहीं है।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ. शमीम अहमद, जिला पार्षद बंजरिया तौसीफुर रहमान, स्थानीय मुखिया सलवातुल्लाह, सिकरहना तटबंध रोको संघर्ष समिति के प्रतिनिधि, पूर्व मुखिया इकबाल हुसैन, सैकड़ों ग्रामीण और मीडिया बंधु उपस्थित थे।

डीएम ने तटबंध स्थल का दौरा करते हुए वहां की स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा, "मैं यहां यह देखने आया हूं कि कितनी आबादी इस तटबंध के अंदर प्रभावित हो रही है।" लौटते समय, उन्होंने कहा, "हां, इस तटबंध के अंदर काफी आबादी प्रभावित हो रही है। मैं अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर इस पर पुनः विचार करने का आग्रह करूंगा।"

ग्रामीणों की आपत्तियों और डीएम द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद, अब यह देखना होगा कि तटबंध निर्माण पर क्या निर्णय लिया जाएगा।

रिचार्ज न कराने पर भी 90 दिनों तक चलता रहेगा सिम कार्ड, ट्राई ने जारी किए नए नियम।ChamparaN VoicE | भारतीय दूरसंचार विनि...
22/01/2025

रिचार्ज न कराने पर भी 90 दिनों तक चलता रहेगा सिम कार्ड, ट्राई ने जारी किए नए नियम।

ChamparaN VoicE | भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सिम कार्ड की वैधता को लेकर नए नियम जारी किए हैं, जिसके तहत अब रिचार्ज न कराने पर भी सिम कार्ड 90 दिनों तक सक्रिय रहेगा। यह कदम उन उपभोक्ताओं के लिए राहत देने वाला है, जो बार-बार रिचार्ज करने से बचना चाहते हैं और खर्च कम करना चाहते हैं।

नए नियम के तहत यदि किसी उपभोक्ता के पास 20 रुपये का प्रीपेड बैलेंस बचा है और 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं होता, तो टेलीकॉम कंपनियां 20 रुपये काटकर 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता प्रदान करेंगी। इस प्रकार, उपभोक्ता बिना रिचार्ज किए अपने सिम कार्ड को कुल 120 दिनों तक सक्रिय रख सकते हैं।

यह कदम सिम कार्ड धारकों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो अंतरिम समय में अपना नंबर सक्रिय रखना चाहते हैं, लेकिन लगातार रिचार्ज नहीं कर पाते।

नीतीश सरकार द्वारा  #चम्पारण में 3 करोड़ 29 लाख की लागत से बनेगा स्टेडियमChamparaN VoicE | Deskपटना, 18 जनवरी 2025: बिहा...
18/01/2025

नीतीश सरकार द्वारा #चम्पारण में 3 करोड़ 29 लाख की लागत से बनेगा स्टेडियम

ChamparaN VoicE | Desk
पटना, 18 जनवरी 2025: बिहार सरकार ने पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा प्रखंड स्थित भगवतीया मध्य विद्यालय में स्टेडियम निर्माण के लिए 3 करोड़ 29 लाख 6 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। यह निर्माण कार्य मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत किया जाएगा, जो स्थानीय युवाओं को खेलों के क्षेत्र में बेहतर अवसर प्रदान करेगा।

खेल विभाग, बिहार द्वारा अनुमोदित इस परियोजना में आउटडोर और इनडोर दोनों तरह के स्टेडियम के साथ-साथ अन्य जरूरी निर्माण कार्य भी शामिल होंगे। इस कार्य के लिए बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना को कार्यकारी अभिकरण के रूप में चिन्हित किया गया है। इस प्रोजेक्ट में स्टेडियम के साथ साथ अन्य बुनियादी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी, जिससे विद्यालय और आसपास के क्षेत्र में खेलों के प्रति रुचि और क्षमता में वृद्धि हो सकेगी।

भवन निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित मॉडल नक्शा और प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया गया है कि निर्माण कार्य समय पर पूरा हो और कार्य की प्रगति की रिपोर्ट खेल विभाग और भवन निर्माण विभाग को उपलब्ध कराई जाए।

निर्माण कार्य पूरा होने के बाद, एक सप्ताह के भीतर स्टेडियम को बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारी जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण को सौंपेंगे। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त मोतिहारी के साथ भगवतीया मध्य विद्यालय का निरीक्षण कर कार्य की शीघ्र शुरुआत के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह परियोजना न केवल स्थानीय शिक्षा व्यवस्था को लाभ पहुंचाएगी, बल्कि जिले में खेलों को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों को शारीरिक शिक्षा में भी उत्कृष्टता हासिल करने के अवसर प्रदान करेगी।

मोतिहारी:  #बंजरिया  #थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान निलंबित, NDPS कांड में अभियुक्त की पहचान से इंकार!ChamparaN VoicE | Des...
16/01/2025

मोतिहारी: #बंजरिया #थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान निलंबित, NDPS कांड में अभियुक्त की पहचान से इंकार!

ChamparaN VoicE | Desk
बंजरिया थाना के थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान को पुलिस मुख्यालय ने निलंबित कर दिया है। यह कदम रामगढ़वा थाना अंतर्गत NDPS कांड 277/23 के ट्रायल के दौरान अभियुक्त की पहचान से इंकार करने के मामले में उठाया गया है। यह कांड महज 1.5 साल पुराना था, और इंद्रजीत पासवान कांड के वादी थे, फिर भी उन्होंने अभियुक्त की पहचान में असमर्थता जताई।

कांड में सरकारी वकील की रिपोर्ट और DSP HQ द्वारा की गई जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। सूत्रों के अनुसार, सरकारी गवाह के hostile होने पर आगे और कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

इस घटना ने कानूनी व्यवस्था और पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 #बिहार: तिरहुत स्नातक उपचुनाव में शिक्षक नेता बांसिधर ब्रजवासी ने दर्ज की प्रचंड जीतChamparaN VoicE | Deskबिहार में तिर...
10/12/2024

#बिहार: तिरहुत स्नातक उपचुनाव में शिक्षक नेता बांसिधर ब्रजवासी ने दर्ज की प्रचंड जीत

ChamparaN VoicE | Desk
बिहार में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी और शिक्षक नेता बांसिधर ब्रजवासी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रचंड जीत हासिल की। इस जीत ने उनके समर्थकों में खुशी की लहर पैदा कर दी है और राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

बांसिधर ब्रजवासी की यह जीत उनके लगातार मेहनत, जनसम्पर्क और शिक्षा क्षेत्र में योगदान को लेकर जनता में बढ़ते विश्वास का परिणाम मानी जा रही है। उनके समर्थकों ने इस जीत को उनके नेतृत्व और शिक्षकों की आवाज को मजबूती देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

उपचुनाव में बांसिधर ब्रजवासी की जीत ने यह साफ कर दिया कि बिहार की राजनीति में शिक्षकों की भूमिका और उनके मुद्दों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अब उनके समर्थकों और राजनीतिक विश्लेषकों की नजरें उनके अगले कदमों पर होंगी।

Address

Motihari

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ChamparaN VoicE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ChamparaN VoicE:

Share