ChamparaN VoicE

ChamparaN VoicE Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from ChamparaN VoicE, Media/News Company, Motihari.

इंतजार खत्म हुआ, ढाका विधानसभा में फैसल रहमान ने जीत दर्ज की, जबकि पवन जायसवाल को हार का सामना करना पड़ा।
14/11/2025

इंतजार खत्म हुआ, ढाका विधानसभा में फैसल रहमान ने जीत दर्ज की, जबकि पवन जायसवाल को हार का सामना करना पड़ा।

नरकटिया विधानसभा: विशाल कुमार(JDU) प्रचंड बहुमत से जीत, औपचारिक घोषणा बाकी।ChamparaN VoicE https://whatsapp.com/channel/...
14/11/2025

नरकटिया विधानसभा: विशाल कुमार(JDU) प्रचंड बहुमत से जीत, औपचारिक घोषणा बाकी।

ChamparaN VoicE https://whatsapp.com/channel/0029Va9NmnF4dTnLn0E7zE3M

रक्सौल विधानसभा: 24 राउंड के बाद भाजपा के प्रमोद कुमार सिन्हा 18,533 वोटों से जीत गए, आधिकारिक घोषणा बाकी।
14/11/2025

रक्सौल विधानसभा: 24 राउंड के बाद भाजपा के प्रमोद कुमार सिन्हा 18,533 वोटों से जीत गए, आधिकारिक घोषणा बाकी।

पूर्वी चम्पारण: मधुबन विधानसभा से एक बार फिर विधायक बनेंगे राणा रणधीर सिंह, औपचारिक घोषणा बाकी।
14/11/2025

पूर्वी चम्पारण: मधुबन विधानसभा से एक बार फिर विधायक बनेंगे राणा रणधीर सिंह, औपचारिक घोषणा बाकी।

ब्रेकिंग: मोतिहारी से भाजपा के प्रमोद कुमार लगातार छठी बार चुनाव जीतने में सफल रहे।
14/11/2025

ब्रेकिंग: मोतिहारी से भाजपा के प्रमोद कुमार लगातार छठी बार चुनाव जीतने में सफल रहे।

ब्रेकिंग: केसरिया विधानसभा का मतगणना समाप्त, JDU की प्रत्याशी शालिनी मिश्रा 16,340 वोटों से विजयी, आधिकारिक घोषणा बाकी।
14/11/2025

ब्रेकिंग: केसरिया विधानसभा का मतगणना समाप्त, JDU की प्रत्याशी शालिनी मिश्रा 16,340 वोटों से विजयी, आधिकारिक घोषणा बाकी।

📢 बिहार विधानसभा चुनाव RESULT LIVEअब हर अपडेट सबसे पहले, सीधे आपके मोबाइल पर!रक्सौल, मोतिहारी, सुगौली, नरकटिया, ढाका, हर...
13/11/2025

📢 बिहार विधानसभा चुनाव RESULT LIVE
अब हर अपडेट सबसे पहले, सीधे आपके मोबाइल पर!

रक्सौल, मोतिहारी, सुगौली, नरकटिया, ढाका, हरसिद्धी, गोविंदगंज, केसरिया, चिरैया, कल्याणपुर, पिपरा और मधुबन विधानसभा से LIVE रिजल्ट, अपडेट्स और ग्राउंड रिपोर्ट्स सिर्फ ChamparaN VoicE पर!

LIVE बने रहें, चम्पारण की आवाज़ से जुड़ें अभी!

WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Va9NmnF4dTnLn0E7zE3M

WhatsApp Group: https://chat.whatsapp.com/HZYiVPGk6St0o7AuUwm4jx

page: https://www.facebook.com/ChamparaNVoicE7

✍️ ChamparaN VoicE | Desk

 #चम्पारण की बेटी आलिया आरिफ ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया की प्रवेश परीक्षा में पाई सफलताChamparaN VoicE | Desk • पूर्वी...
11/05/2025

#चम्पारण की बेटी आलिया आरिफ ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया की प्रवेश परीक्षा में पाई सफलता

ChamparaN VoicE | Desk • पूर्वी चम्पारण अंतर्गत ढाका प्रखंड के कुशमहवा निवासी फूलबाबू की बेटी आलिया आरिफ ने देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं कक्षा के प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने परिवार, गाँव और इलाके का नाम गौरवान्वित किया है।

आलिया की इस सफलता से न केवल उनके परिवार में खुशी का माहौल है, बल्कि पूरे गाँव में भी जश्न का माहौल बना हुआ है। उनके पिता फूलबाबू ने कहा कि आलिया ने कठिन परिश्रम और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि यह सफलता उन सभी बच्चों के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं और उन्हें साकार करने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

आलिया आरिफ ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और अपनी कड़ी मेहनत को दिया। उन्होंने कहा कि वह आगे की पढ़ाई भी इसी तरह पूरी लगन और मेहनत से करेंगी।

गाँव सहित प्रखंड के लोगों के लोगों ने आलिया की इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

निदा की कामयाबी पर पूरे तिरवाह में खुशी की लहरमोतिहारी: बीते दिनों देश के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामि...
30/04/2025

निदा की कामयाबी पर पूरे तिरवाह में खुशी की लहर

मोतिहारी: बीते दिनों देश के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया की 9वीं कक्षा के प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी हुआ, जिसमें पूर्वी चंपारण अंतर्गत बंजरिया प्रखंड के ग्राम मोहम्मदपुर निवासी मोहम्मद एख़लाक की पुत्री निदा शाहीन ने उत्तीर्ण अंकों के साथ सफलता प्राप्त की।

इस शानदार सफलता पर पूरे तिरवाह क्षेत्र में खुशी की लहर है। निदा की सफलता पर लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। बधाई देने वालों में हैवो प्रमुख अतीकुर्रहमान, जिप सदस्य तौसिफुर्रहमान, स्थानीय मुखिया मोहम्मद सलवतुल्लाह, वरिष्ठ पत्रकार वोजैर अंजुम, शाहिद अनवर, इम्तियाजुर्रहमान, अर्शे आजम सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

पूर्वी चम्पारण से हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए टीकाकरण एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजितमोतिहारी (पूर्वी चंपारण), 22 अप्रैल...
22/04/2025

पूर्वी चम्पारण से हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए टीकाकरण एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण), 22 अप्रैल 2025: पूर्वी चंपारण, मोतिहारी से पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले कुल 131 यात्रियों में से 71 हज यात्रियों के लिए टीकाकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जामे मस्जिद, मोतिहारी के प्रांगण में किया गया। शेष 60 हज यात्रियों का टीकाकरण एवं प्रशिक्षण 24 अप्रैल 2025 को ढाका प्रखंड स्थित ढाका जामे मस्जिद में किया जाएगा।

इस अवसर पर सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी की उपस्थिति रही। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण द्वारा टीकाकरण कार्य हेतु डॉक्टरों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

कार्यक्रम के दौरान सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण ने हज यात्रियों से देश तथा विशेष रूप से पूर्वी चंपारण जिले की सुख-समृद्धि के लिए दुआ करने की अपील की। टीकाकरण एवं प्रशिक्षण सत्र के उपरांत सभी हज यात्रियों ने सामूहिक रूप से दुआ की।

सरकार द्वारा हज यात्रियों की सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक समन्वय और कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इस कार्य में अंजुमन इस्लामिया, मोतिहारी का भी आवश्यक सहयोग प्राप्त हुआ।

 #सिकरहना नदी पर बांध निर्माण: विरोध प्रदर्शन में उबाल, सरकार को चेतावनीChamparaN VoicE • Desk |  पूर्वी चंपारण, बिहार– ...
02/03/2025

#सिकरहना नदी पर बांध निर्माण: विरोध प्रदर्शन में उबाल, सरकार को चेतावनी

ChamparaN VoicE • Desk | पूर्वी चंपारण, बिहार– सिकरहना नदी के दायें तट पर प्रस्तावित बांध निर्माण का विरोध धीरे-धीरे तेज होता जा रहा है। शनिवार को तटबंध निर्माण रोको संघर्ष समिति के तत्वावधान में बंजरिया प्रखंड के जटवा में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया एकबाल अहमद ने की, जबकि संचालन जिला परिषद सदस्य इंजीनियर तौसीफुर्रहमान ने किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी ने कहा कि प्रस्तावित बांध लोकहित में नहीं है। उन्होंने आशंका जताई कि इस बांध के निर्माण से करीब पांच लाख की आबादी प्रभावित होगी और हजारों हेक्टेयर उपजाऊ भूमि संकट में पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है, लेकिन तटबंध उससे भी अधिक खतरनाक साबित हो सकता है। सिकरहना नदी के किनारे बसे लोग अपने अस्तित्व को लेकर चिंतित हैं और उन्हें संभावित संकट सताने लगा है।

राज्य सरकार से की गई मांग-
पूर्व मंत्री ने राज्य सरकार से अविलंब बांध निर्माण रोकने, सिकरहना नदी से गाद (सिल्ट) हटाने और बाढ़ के पानी की निकासी को सुचारू बनाने के लिए ठोस योजना तैयार करने की मांग की। बंजरिया प्रखंड प्रमुख जफीर आलम आजाद उर्फ चमन ने भी बांध निर्माण के संभावित नुकसान पर प्रकाश डालते हुए इसे रोकने की अपील की। उन्होंने कहा कि तिरूवाह की धरती आंदोलन की धरती रही है। पूर्व में छपवा घाट पुल निर्माण के लिए बड़े आंदोलन हुए थे, और अब बांध निर्माण के खिलाफ भी जनआंदोलन खड़ा हो रहा है।

युवा नेताओं का जोशपूर्ण संबोधन
युवा नेता और जिला परिषद सदस्य ई. तौसीफुर्रहमान ने अपने जोशीले भाषण में कहा कि सरकार का उद्देश्य जनता की भलाई होना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिस योजना से आम लोगों को नुकसान हो, उस पर अविलंब रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा, "बांध निर्माण किसी भी कीमत पर तिरूवाह के लोगों को स्वीकार्य नहीं है। राज्य सरकार को इस परियोजना से होने वाले नुकसान को कम करने की दिशा में कार्य करना चाहिए, न कि बांध के भीतर आने वाली आबादी को संकट में डालना चाहिए।"

हर स्तर पर विरोध का ऐलान
सभा की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मुखिया एकबाल अहमद ने आंदोलन को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बांध निर्माण रोकने के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने कहा, "जनता के हितों की रक्षा के लिए यदि प्राणों की आहुति भी देनी पड़ी, तो हम पीछे नहीं हटेंगे।"

इस जनसभा में कई प्रमुख स्थानीय नेता भी शामिल हुए, जिनमें पचरूखा मध्य पंचायत के मुखिया मो. सलवातुल्लाह, पूर्व मुखिया मनोज यादव, पवन कुमार चौरसिया, मसीहुज्जमां, जावेद आलम, कमरे आजम, संघर्ष समिति के सचिव मनोज यादव, क्यामुल हक, सज्जाद आलम, सरपंच अलियास अंसारी और गंगा राम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

जनसभा में नेताओं ने एक सुर में सरकार से बांध निर्माण को तुरंत रोकने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को अनदेखा किया गया, तो यह आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है।

ब्रेकिंग न्यूज: मोतिहारी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्याChamparaN VoicE | मोतिहारी: बंजरिया थाना क्षेत्र के पचरुख...
21/02/2025

ब्रेकिंग न्यूज: मोतिहारी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

ChamparaN VoicE | मोतिहारी: बंजरिया थाना क्षेत्र के पचरुखा के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अगरवा निवासी कृष्णा सहनी के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृष्णा सहनी हरसिद्धि से लौट रहे थे, तभी पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए इस वारदात को अंजाम दिया। गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसपी सदर के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हत्या की वजह पैसों के लेन-देन का विवाद हो सकता है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश जारी है।

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

Address

Motihari

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ChamparaN VoicE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ChamparaN VoicE:

Share