17/09/2025
इस वीडियो में हमने पूरी कोशिश की है अच्छा कंटेंट देने की, लेकिन मुझे ये मानना पड़ेगा कि ये वीडियो उतना परफेक्ट नहीं बन पाया। दरअसल, शूटिंग के दिन मौसम बहुत खराब था इसी वजह से हमें शूटिंग जल्दी-जल्दी में खत्म करनी पड़ी।
मैं आप सभी से माफ़ी चाहता हूँ अगर ये वीडियो आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। अगर आपको ये वीडियो पसंद ना आया हो, तो कृपया ‘Like’ मत कीजिए, ताकि मुझे अपने कमी का एहसास हो सके और मैं अगली बार और बेहतर कर सकूं।
यह सब कुछ मैंने सिर्फ टीम की सेहत को ध्यान में रखते हुए किया, क्योंकि अगले दिन शूट करना संभव नहीं था। घरवाले लड़के को वीडियो बनाने के लिए बाहर नहीं जाने देते, इसलिए वो छुपकर आते हैं।
आप सभी से निवेदन है कि हमारा साथ बनाए रखें। अगली बार हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपको एक बेहतरीन वीडियो दें। धन्यवाद 🙏🏼”